**संबाददाता वी. के.यादव मोतीगंज वीकापुर फैजाबाद*
*
आखिरकार सोनम अग्रहरी को पॉच दिन की मसक्कत के बाद न्याय मिल ही गया,पती द्वारा अदालत के न्याय के आदेश को मानते हुए 75 हजार रूपये का चेक देकर गुजारा भत्ता का हक दिया कोतवाली वीकापुर के बाजार कोंछा सोनम अग्रहरी पत्नी आलोक अग्रहरी का आपसी विवाद काफी दिन से चल रहा था जो अदालत तक जा पहुचा कोर्ट का सहारा लेकर पती से गुजारा भत्ता व अन्य हक की मॉग की,महिला हिंसा संरक्षण अधिनियम के तहद दायर परिवाद पर न्यायालय ने गुजारा भत्ता देने का आदेश पती को दिया था पती द्वारा पॉच महीने तक आदेश का पालन न करने से पत्नी सोनम अग्रहरी अपने चार वर्ष बच्चे के साथ घर के बाहर धरने पर बैठ गयी पॉचवे दिन सोनम के साथ महिलाओ समेत लडकियॉ धरने पर बैठ कर वेटी बचाओ न्याय दिलाओ का नारा लगाते हुए न्याय की मॉग की जिसमे सी.ओ.वीकापुर अरबिन्द चौरसिया द्वारा समझा बुझा कर मामला समाप्त कराते हुए फरार आलोक के घर दो दिन के अन्दर कोतवाली हाजिर होने की नोटिस चस्पा की आखिर कार पुलिस का सिकंजा कसने के बाद आलोक अग्रहरी अदालत की शरण ली तव जे एम प्रथम अभिनव तिवारी के समक्ष पत्नी सोनम की परिवरिश के लिए 75 हजार रूपये का चेक दिया सी.ओ.वीकापुर ने आलोक की ओर से पत्नी सोनम को रहने के लिए आवास की व्योस्था करायी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें