शासन सत्ता के दावे की पोल खोल रहा विधुत विभाग
24 घंटे में 12 घंटे भी नही मिल रही आपूर्ति
रिपोर्ट,चंद्रभान सिंह
पूरेडलई,बाराबंकी इस समय बड़े से लेकर बच्चों की जुबां पर बस यही बात उफ्फ ये गर्मी उफ्फ ये बरसात अंधेरी रात जनता के मुँह पे बस अब इन्ही शब्दों का उच्चारण सुनाई पड़ता है क्योंकि यहाँ की विद्युत आपूर्त पिछले कई दिनों से सुधार लाने का नाम नही ले रही है इस भीषण गर्मी में लोगों का जीना हराम हो गया है लेकिन विद्युत कर्मचारियों की मनमानी जनता पर भारी पड़ रही है जहाँ एक ओर शासनसत्ता के आदेशानुसार 18 से 24 घंटे विधुत आपूर्ति के दावे ठोके जा रहे है वही विधुत विभाग के कर्मचारी उनकी बातों को ठोकर मारते नजर आ रहे है टिकैतनगर टाउन एरिया एक ऐसी जगह है जहाँ से भाजपा के सांसद व विधायक को पूर्ण बहुमत से जिताया गया था लेकिन परिणामस्वरूप आज जनता की सुख सुविधा पर किसी का ध्यान नही है दिनभर चिलचिलाती गर्मी तथा ये भीषण बरसात की काली रात जिसमे जनता को विधुत आपूर्ति की जरूरत होती है लेकिन आपूर्ति के नाम पर ठेंगा दिखाने जैसा कार्य कर्मचारी करते नजर आ रहे पूर्ण रूप से 12 घंटे की आपूर्ति भी नही चलाई जा रही है जो आपूर्ति आती भी है उसमें हर 2 घंटे की कटौती विधुत विभाग की शान बनकर रह गया है रात्रि 8 बजे से अर्धरात्रि की कटौती को लेकर लोगों को रात्रि जागरण करना पड़ रहा है बूढ़े,बच्चे,व बीमार लोगों का जीना दुश्वार हो गया तथा बारी वर्षा के कारण जहरीले जन्तुओ का खतरा भी बना हुआ है
बताते चले टिकैतनगर टाउन एरिया के अंतर्गत आने वाली ग्रामसभाओं के पास घाघरा नदी है जिसमे इस समय बाढ़ का प्रकोप भी जारी है ऐसी स्थिति में विधुत आपूर्ति का न रहना जनता के लिए लोहे के चने चबाने जैसा लगता है लेकिन कर्मचारी अधिकारी इस ओर से पूरी तरह बेखबर होकर सत्ता के दावे को खोखला करने में जुटे हुए है जिसके कारण जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें