अमेठी।अमेठी की रायफल पूरे देश विदेश में अमेठी के नाम से जानी जायेगी-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
अमेठी से चंदन दुबे की विशेष रिपोर्ट
अमेठी रामगंज कौहार।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा की शुरुआत आप लोगन का हालचाल कैसा है इस संबोधन के साथ भाषण की शुरुआत की और कहा की ये भूमि बाबा पुरूषोत्तम दास की भूमि है साढ़े 4 साल में हमारी सरकार ने विकास किया विकास को आगे बढ़ाने के लिए लोग आए।अटलजी के साथ मैं यहां जनसभा में आया था।गरीबों के नाम पर दुकान चलाने वाले परेशान हैं।स्मृति ईरानी आपके बीच आई,आपने आशीर्वाद दिया अमेठी के लोगों ने स्मृति ईरानी को प्यार दिया 5 साल से स्मृति ईरानी मेहनत कर रही।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेठी के रामगंज कौहार में रविवार को आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा आधुनिक राइफल अमेठी में बनेगी। दुनिया की सबसे आधुनिक राइफल है एके-203 भारत के बहुत करीबी दोस्त पुतिन का अभिनंदन रूसी राष्ट्रपति का मैं बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं अब मेड-इन अमेठी राइफल पर लिखा मिलेगा लाखों की संख्या में राइफल बनेगी अमेठी की राइफल दुनिया में बिकेगी अमेठी की राइफल दुनिया में निर्यात होगी ये काम 9 साल पहले होना चाहिए था।कांग्रेस ने इस काम को नजरंदाज किया कांग्रेस ने कहा था काम करेंगे,नहीं किया।पहले की सरकार ये काम तय नहीं कर पाई। पहले की सरकार ने जमीन तक नहीं अधिग्रहित की 2010 में काम शुरू होना था,2013 तक नहीं हुआ।
कांग्रेसियों ने अमेठी की आंखों में धूल झोंकी राइफल न बनने से जवानों के साथ अन्याय अमेठी में मोदी ने कांग्रेस पर जमकर बोला राहुल गांधी पर हमला करते हुए पीएम ने कहा सेना की एक लाख 96 हजार बुलेटप्रूफ जैकेट की मांग थी।नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राहुल गांधी झूठ बोलते हैं सेना के लिए उनकी सरकार ने बुलेटप्रूफ जैकेट नही खरीदी सेना के पास 2009 से 2014 तक बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं थी।कांग्रेसियों ने राफेल विमान लाने में देरी की कुछ ही दिनों में राफेल भारत आएगा पिछली सरकार राफेल पर सोती रही रक्षा सौदों में कांग्रेसियों ने दलाली खाई अमेठी से स्टील फैक्ट्री चली गई।
मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में शिलान्यास,लोकार्पण समारोह के दौरान केन्द्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण,केन्द्रीय कपड़ामंत्री स्मृतिईरानी,तिलोई विधायक मंयकेश्वर शरण सिंह,अमेठी गरिमा सिंह,जगदीशपुर विधायक मंत्री सुरेश पासी,प्रभारीमंत्री मोहसिन रजा,सलोन विधायक दलबहादुर कोरी आदि मौजूद रहे।
नेताओं की दीर्घा में भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश तिवारी,सुधांषु शुक्ल,पूर्व मंत्री आशीष शुक्ला,पूर्व प्रमुख अरूण सिंह,पूर्व प्रमुख रश्मि सिंह,महेश सिंह गौरीगंज,प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल,पूर्व विधायक जमुना प्रसाद मिश्र,पूर्व विधायक तेजभान सिंह आदि सरीखे नेता कार्यक्रम में सिरकत किये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें