*प्रेस नोट*
*दिनांक-02.03.2020 जनपद-सुलतानपुर पुलिस का सराहनीय कार्य*
*थाना-बल्दीराय*
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-बल्दीराय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-22/20 धारा-366/376भा0द0वि0 व 3(2)V SC/ST ACT में वांछित अभियुक्त इरफान पुत्र कल्लन निवासी-गनापुर,थाना-बल्दीराय,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।
*थाना-जयसिंहपुर*
01.पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-जयसिंहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-61/20 धारा-3/5A/8गोवध अधिनियम व 11क/च/घ पशु क्रुरता निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त इमरान पुत्र इरफान बेग निवासी-नेवाजी सरैया,थाना-गोशाईंगज,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।
02. पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-जयसिंहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-62/20 धारा-354/352/506भा0द0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त अंकित मिश्रा पुत्र राधाकृष्णन मिश्रा निवासी-पुरुषोत्तमपुर,थाना-जयसिंहपुर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया।
*थाना-दोस्तपुर*
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना-दोस्तपुर पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त शेर बहादुर पुत्र रामजीत उपाध्याय निवासी-नरायणपुर कला,थाना-दोस्तपुर,जनपद-सुलतानपुर को मय 1किलो 150 ग्राम अवैध गांजा के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-44/20 धारा-8/20NDPS ACT पंजीकृत कर जिला करागार भेजा गया।
*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कुड़वार से 04,थाना-हलियापुर से 01,थाना-कादीपुर से 03,थाना-अखण्डनगर से 07,थाना-चांदा से 01,थाना-कोतवाली नगर से 02,थाना-कोतवाली देहात से 02 कुल 20 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*यातायात*
आज दिनांक 03.02.2020 को पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट में 26 वाहनो का ई-चालान व 9000 रु0 शमन शुल्क जुर्माने के तौर पर वसूल किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें