सुलतानपुर-सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने दौरे के दूसरे दिन आवास पर लगाया जनता दरबार, दूर दूर से आये हुए फरियादियो की सुनी समस्या
सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत शास्त्रीनगर आवास पर जनता दरबार लगा कर की। जहा पर उन्होंने दूर दूर से आये हुए फरियादियो की समस्या का प्रशासनिक अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर समाधान कराया। 9:50 पर सांसद का काफिला जिला महिला चिकित्सालय पहुँचा जहाँ पर उन्होने विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह का शुभारंभ किया। इस दौरान मेनका संजय गांधी ने कहा कि संचारी रोग छुआ-छूत से फैलने वाली बीमारियाँ है। इसलिए हमको हमेशा स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा ।श्रीमती गांधी ने कहा सामाजिक सुरक्षा के लिए यह अभियान चलाया गया है। हमको जन-जन के बीच स्वच्छता का संदेश फैलाकर लोगों को जागरूक करना होगा।इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीबीएन त्रिपाठी, सीएमएस बी.बी.सिंह , उर्मिला त्रिपाठी , डॉ एमपी सिंह सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि
अपने संसदीय क्षेत्र के दूसरे दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में बन रहे 72 जन आरोग्य केंद्रों में से कुड़वार व दूबेपुर ब्लाक अन्तर्गत आधे दर्जन से अधिक जन आरोग्य केन्द्र का लोकार्पण किया। श्रीमती गांधी ने दूबेपुर ब्लाक के बांसी गांव में प्रधान अवधेश सिंह एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थित में लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने आशा बहुओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि मै जिले के आशा बहुओं के लिए 2500 विशेष साईकिल का इंतजाम कर रही हूँ आपको आने वाले समय में तोहफा मिलेगा।
श्रीमती गांधी ने लोकार्पण के उपरांत अझुई एवं रन्केडीह गांव में बने जन आरोग्य केन्द्र के निर्माण कार्य में अनियमितता पाए जाने पर फैक्स पेड कार्यदाई संस्था के जेई के विरुद्ध बर्खास्तगी व ठेकेदार को काली सूची में डालने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।श्रीमती गांधी ने दो टूक कहा काम में हीला हवाली व भ्रष्टाचार मुझे बर्दाश्त नही है। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी ने रवनिया पश्चिम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिन आरोग्य केंद्रों के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है, उनका निर्माण कार्यदायी संस्था को पुनः कराना होगा।
रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी ने आज दूबेपुर व कुड़वार ब्लाक अन्तर्गत गोड़वा, बांसी, अझुई, रंकेडीह , रवनिया पश्चिम , भांटी, खौंपुर कमौलिया, नरहरपुर, बनकेपुर, लौहर पश्चिम, लोदीपुर, जोगीवीर अहिमाने समेत दर्जन भर से अधिक गांव में जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर अझुई एवं रंकेडीह में इसौली विधानसभा के सपा विधायक अबरार अहमद एवं अन्य कार्यक्रमों में राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ एमपी सिंह, डॉ केसी त्रिपाठी,सांसद प्रतिनिधि रणजीत सिंह, संजय सिंह त्रिलोकचंदी, भाजपा नेता संदीप सिंह, श्याम बहादुर पांडे, बबिता तिवारी, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, समाजसेवी राजेश पांडेय ,प्रदीप शुक्ला, बृजेश वर्मा,मण्डल अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
सांसद मेनका संजय गांधी ने आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में नागरिकों की स्वास्थ्य सुविधाओं के मद्देनजर जिले में 72 जन आरोग्य केंद्रों की स्थापना की जा रही है, उन्होंने कहा कि अब गांव के लोगों को छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिए शहर नहीं आना होगा। श्रीमती गांधी ने बताया कि मैं जब भी आती हूँ आपके लिए तोहफे लेकर आती हूँ। उन्होंने कहा इस बार के लिए आपका तोहफा है ग्रामीण मेधावी छात्रों के लिए 50 करोड़ की लागत से बनने वाला जिले का पहला नवोदय विद्यालय। जिसका मैं बुधवार को कादीपुर क्षेत्र अन्तर्गत पाकड़पुर गांव में शिलान्यास करूंगी ।श्रीमती गांधी ने कहा नवोदय विद्यालय बनने से काफी लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही साथ ही साथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को पढाई के लिए अच्छा शिक्षा संस्थान भी मिलेगा।
मेनका संजय गांधी ने जन सभाओं को संबोधित करते हुए आगे कहा कि मैं प्रत्येक माह पांच दिन के लिए आती हूँ। इस दौरान मेरी कोशिश रहतीं हैं कि आपकी छोटी छोटी मुसीबतों का समाधान करू। मैं आपके बीच सांसद के रूप में नहीं मां के रूप में आती हूँ और सभी की खुशहाली के लिए काम करती हूँ। मेरा लक्ष्य सुलतानपुर को विकास के माडल में पूरे देश व प्रदेश में नम्बर एक बनाने का है। इसके लिए मै आपसे सुझाव लेकर लगातार काम कर रही हूँ। उन्होंने लोगों से पूछा कि आपको भी बदलाव व परिवर्तन दिखता होगा लोगों का जवाब आया हां माता जी।उन्होंने कहा आप काम बताते जाइये और मैं करती जाऊंगी।
गांधी ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान व जनसभाओं में बताया कि जिले के प्रत्येक गांव में औसत 163 लड़ाई-झगड़े है जो पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा मैं डीएम से बात करूंगी कि राजस्व संबंधी छोटे-छोटे विवादों के निस्तारण के लिए प्रत्येक गांव में सप्ताह में एक दिन राजस्व टीमों का गठन कर बढ़ते विवाद को कम या समाप्त किया जाए। श्रीमती गांधी ने कहा मैंने अपने लिए लक्ष्य छोड़ा है कि इस साल के अंत तक लड़ाई- झगड़ो को 20-30 तक ले आये।
गांधी ने आगे कहा सुल्तानपुर जिला मुख्यालय पर पांच ट्रेनों के ठहराव व तीन अंडर ब्रिज बनाने एवं अन्य कार्यो के लिए सोमवार को उन्होंने रेल मंत्री पियूष गोयल से मुलाकात किया है, उन्हें विश्वास है कि जल्द ही रेल मंत्रालय सुल्तानपुर के नागरिकों को बड़ी सौगात देगा। श्रीमती गांधी ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लगा डिस्प्ले बोर्ड काम करना शुरू कर देगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें