संबाददाता वी. के.यादव मोतीगंज वीकापुर फैजाबाद
बैक आफ बडौदा मे उपभोक्ताओ के साथ हो रहा बडा खेल,विना रिश्वत लिए नही किया जा कोई काम,व मूल भूत सुबिधाओ से आज भी वंन्चित है बैक ऑफ बडौदा मोतीगंज/
बताते चले की जहॉ किसान अपनी कीमती जमीन बंधक बनाकर बैक से कर्ज लेता है वही पर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बैक को भारी मात्रा मे घूस देना पडता है यदि न दिया जाय तो क्रमचारी द्वारा कागजात मे कमी निकाल दिया जाता है य फिर कल आना परसो आना कहकर तीन तीन माह दौडाया जाता है जब दौडते-दौडते परेसान हो जाता है तो ऐसी स्थिती मे मात्र एक रास्ता वो है रिश्वत जो एक हजार से लेकर बीसो हजार तक देना पडता है जैसी जरूरत हो ऐसा ही मामला आज दिनॉक 21जुलाई समय लगभग11बजे का है राज मणि तिवारी पुत्र बासदेव तिवारी निवासी पूरे सधई तिवारी जासर पुर बैक ऑफ बडौदा मोतीगंज मे पहुच कर हंगामा कर दिया तिवारी ने बताया कि मेरी माता जी के नाम से हमे किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना था पिछले तीन माह से फाइल के लिए पैसा दिया था लेकिन बैक के फील्ड आफीसर कपिल दिछित द्वारा क्रेडिट कार्ड बनाने के लिया दस हजार रूपये की मॉग की गयी जब मैने नही दिया तो फील्ड आफीसर क्रेडिट कार्ड बनाने से मना कर दिया जब बात मैने शाखा प्रबन्धक से कही तो शाखा प्रबंन्धक ने कपिल दिछित को क्रेडिट कार्ड बनाने को कहा लेकिन फील्ड आफीसर द्वारा बैक प्रबंन्धक के आदेश को धत्ता बताते हुए बिना पैसा लिए क्रेडिट कार्ड बनाने को तैयार नही हुए तब प्रबंन्धक द्वारा आज सुबह किसी और क्रमचारी को भेज कर सर्वे करवाया ऐसा ही मामला लगभग छे माह पहले भी हुवा था मोतीगंज बाजार बैक ऑफ बडौदा के सामने अखिल मिश्रा की मोबाईल की दुकान है जिनका कहना है कि फील्ड आफीसर द्वारा फर्जी तरीके से मुझसे साईन कराकर छे हजार रूपये ले लिया गया था जब उक्त बात की जानकारी अखिल के पिता को हुई तो बैक मे आकर हंगामा कर दिया तब फील्ड आफीसर ने किसी और के खाते मे छे हजार रूपये डालकर वापस किया बताते चले की बैक ऑफ बडौदा की स्थिती क्रमचारीयो द्वारा काफी बिगड चुकी है कोई भी काम हो जब तक आप महीने भर चक्कर नही लगायेगे तब तक आपका काम नही होगा बैक मे एक ही कैश काउन्टर होने से उपरोक्तओ को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है एक ही कैशियर है वो भी एक व्यक्ति को कैस देने के लिए कमसे कम वीस मिनट का समय लेते है एैसा लगता है जैसे नींद मे काम करते है वही बैक मे उपरोक्तओ को पानी पीने की व्योस्था नही है टुटी हुई कुर्सी पर बैठने को मजबूर है लोग लोगो की माने तो बैक खाता खोलने के लिए स्वंय पूरा फार्म भरना पडता है जिसको जानकारी नही है वो दिनभर फार्म भरवाने की मदद मॉगता फिरता है लेकिन कोई भी बैक क्रमचारी सहायता करने व फार्म भरने की जरूरत नही समझता ऐसी स्थिती मे आए दिन उपभोक्ता परेसान रहते है जिससे लोगो मे आक्रोश ब्याप्त है बात चीत के दौरान बैक प्रबंन्धक कौशल कुमार ने बताया कि तिवारी के किसान क्रेडिट कार्ड के सर्बे के लिए आज क्रमचारी को भेजकर करवाया गया तथा पुष्टी के लिए वकील के पास फाईल भेजी गयी वही पर फील्ड आफीसर कपिल दिछित का कहना है कि मेरे ऊपर लगाया इल्जाम बेबुनियाद मैने किसी से पैसे की मॉग नही की आज बारिष होने की वजह से सर्बे करने के लिए मना किया तो राज मणि तिवारी बैंक आकर हंगामा किया था
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें