शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019

सुल्तानपुर-लोक अदालत आज10ः00 बजे से जिला मुख्यालय में आयोजन,जिला पंचायत में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह आज

33के0वी0 पोषकों की विद्युत आपूर्ति 09 फरवरी, को पूर्वान्ह् 09ः30 से 11ः30 बजे तक प्रभावित होगी।

सुलतानपुर 08 फरवरी, अधिशाषी अभियन्ता उ0प्र0 पावर ट्रान्समिशन का0लि0, वी0एस0 त्यागी ने बताया कि विद्युत 220के0वी0 उपकेन्द्र पयागीपुर, सुलतानपुर पर 33के0वी0 सेक्शन आइसोलेटर जां/क्लैम्प बदलने एवं 33के0वी फीडरों पर लगे कैम्पो को कसने का कार्य होने के कारण 33के0वी0 के0एन0आई, 33के0वी0 लम्भुआ तहसील, 33के0वी0 दरियापुर, 33के0वी0 धम्मौर व 33के0वी0 फरीदीपुर उपकेन्द्र से निकलने वाले निम्न पोषकों की विद्युत आपूर्ति 09 फरवरी, 2019 (दिन शनिवार) को समय पूर्वान्ह् 09ः30 बजे से 11ः30 बजे तक प्रभावित रहेगी।

-----------------------------------------------------------

जिला पंचायत में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह 09 फरवरी को।


सुलतानपुर 08 फरवरी, मुख्यमंत्री सामूहिक बीमा योजना के अन्तर्गत जिला पंचायत सुलतानपुर द्वारा 09 फरवरी को 12ः00 से ‘‘सामूहिक विवाह कार्यक्रम‘‘ का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह होंगे। यह जानकारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत/ आयोजक उदय शंकर सिंह ने दी।

----------------------------------------------------------

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 09 मार्च को।


सुलतानपुर 08 फरवरी, मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के दिशा निर्देश के क्रम में मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आगामी 09 मार्च, 2019 (दिन शनिवार) को प्रातः 10ः00 बजे से जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मा0 जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा अधिक से अधिक वादों को जरिये सुलह समझौता निस्तारित कराये जाने की अपेक्षा की गयी है। यह जानकारी अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, श्री उत्कर्ष चतुर्वेदी सुलतानपुर ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें