अमेठी।अमेठी के गौरीगंज में एक 22 वर्षीय युवक की पिट पिट कर हत्या
अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी।जहां पर पुलिस के बगल में रहते हुये हत्या को अंजाम दे दिया गया पुलिस को 10 घंटे तक घटना का पता ही नहीं चला अमेठी में पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए बेख़ौफ़ दबंगो ने कोतवाली गौरीगंज से सिर्फ 300 मीटर दूर ही हत्या को अंजाम दिया
रात में हुई घटना की जानकारी पुलिस को भी नहीं लगी,परिजन और आसपड़ोस वाले नाराज होकर सुबह युवक की लास को ठेले पर लादकर कोतवाली की तरफ पहुच गये।कोतवाली की तरफ हजारों लोगों के साथ लास को आने की सूचना मिलते ही पुलिस ने किसी तरह लास को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा भेज दिया
इस हत्या में चार आरोपी थे जिसमें से पुलिस ने तीन नामजद हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है घटना का मुख्य आरोपी फरार फरार हो गया।जिसकी तलाश में पुलिस बड़ी तेजी से जुटी हुई है।पुलिस ने मौके पर तनाव को देखते हुए बड़ी तादाद में पुलिस तैनात कर दी गई।
अमेठी गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला कस्बा स्थित फल मंडी का है जहाँ के रहने वाले नबाब 22 वर्षीय व नुमिरा एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं इनका आपसी विवाद चल रहा था।युवक के युवक के घर वाले कि माने तो देर रात नुमिरा ने नवाब के पास फोन करके अपने घर बुलाया था जिसके बाद घर मे मौजूद लोगों ने प्लान के तहत युवक की बेरहमी से लाठी डंडो से पीटकर हत्या कर दी।
सोचने वाली बात है कि जहा पर जिलाधिकारी आवास,पुलिस कार्यालय,क्राइम ब्रांच का ऑफिस और गौरीगंज कोतवाली उससे मात्र कुछ ही दूरी पर घटना को अंजाम दे दिया गया।अपराधियों को खौफ भी नहीं लगी।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें