गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019

अमेठी।27 फरवरी को पीएम को आना था अमेठी अब हुआ तारीख में बदलाव 

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट


अमेठी।27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेठी पहुंचकर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के प्लांट की आधारशिला रखने वाले थे।

    

अमेठी।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में 27 फरवरी को होने वाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संभावित दौरे के तारीख मे बदलाव हुआ है अमेठी के जिलाधिकारी डॉ आर एम मिश्रा ने कैमरे पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन आफ कैमरा उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के तारीख में बदलाव हुआ है  कारणों का उल्लेख नहीं किया गया है। डीएम ने कहा कि अभी पीएम मोदी के अमेठी दौरे को लेकर कोई नई तारीख भी तय नहीं हुई है।लेकिन सूत्रों के अनुसार 3 मार्च को अमेठी आ सकते है पीएम मोदी।


बताते चले की इससे पहले आगामी 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दिवसीय अमेठी दौरा प्रस्तावित था।पीएम के आगमन को लेकर प्रशासन व खुफिया एजेंसिया पहले से ही सक्रिय थीं।बीजेपी भी पीएम मोदी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की मुहिम में जुटी थी. मंगलवार को डीएम एसपी के साथ जिले के विभागीय अधिकारियों और बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर जनसभा स्थल का निरीक्षण किया था. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी के जगदीशपुर विधायक और सूबे के राज्य मंत्री सुरेश पासी भी अमेठी, तिलोई और सलोन के विधायक के साथ बीजेपी के कार्यालय पर रूपरेखा तैयार करने में जुटे थे।


इतना ही  नही,दशकों तक विकास से अछूता रहा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र अमेठी अब जल्द ही सेना के जवानों के लिए मेक इन इंडिया के तहत एके-47 असॉल्ट राइफल के लिए जाना जाने लगेगा।राहुल की संसदीय क्षेत्र में मोदी सरकार ने AK-47 की फैक्ट्री लगाने का दांव खेला है।कलाश्निकोव राइफल AK-47 का लेटेस्ट वर्जन है।ये फैक्ट्री रूस की एक कंपनी और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड साथ मिलकर बनाएगी, जिसमें 7.47 लाख कलाश्निकोव राइफल बनाई जाएगी।इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेठी पहुंचकर प्लांट की आधारशिला रखने वाले थे।


गौरतलब है कि अमेठी में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री स्थापित करने की रूपरेखा 2007 में भारत सरकार ने बनाई थी।फिलहाल अक्टूबर 2010 में सांसद राहुल गांधी ने फैक्ट्री की आधारशिला रखी। जबकि 408.01 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली इस फैक्ट्री को सिविल वर्क के लिए 2014 में 48 करोड़ की रकम और जारी की गई।


वही दौरे को लेकर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ल राजाबाबू ने कहा  प्रधानमंत्री का अमेठी दौरा होना तय है तिथियां जैसे भी आएंगी वह सभी के संज्ञान में होगी प्रधान मंत्री जी के दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी की पूरी ईकाई  और हम सब तैयार हैं हम प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक जनसभा भी करेंगे इसके लिए संगठन स्तर पर बैठक और तैयारियां चल रही है उन्होंने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अमेठी की जनता  उन्हें एहसास कराएगी अमेठी की जीत से उत्तर प्रदेश में 73 प्लस जीत का लक्ष्य जीत कर देगा और प्लस की पहली सीट अमेठी की होगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें