Barabanki Story- बाराबंकी के शिखर श्रीवास्तव हत्याकांड में काम आई हाइकोर्ट की सख्ती, पुलिस ने आरोपी बसपा पूर्व विधायक को दबोचा, पत्नी की गिरफ्तारी के लिए भी जगह-जगह दबिश
एंकर- चार साल पहले बाराबंकी में हुए शिखर श्रीवास्तव हत्याकांड में बाराबंकी पुलिस ने आरोपी बसपा के पूर्व विधायक डॉक्टर विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी पूर्व विधायक को जेल भेज दिया है। हालांकि इस हत्याकांड की दूसरी आरोपी और पूर्व बसपा विधायक की तत्कालीन शिक्षाधिकारी पत्नी मृदुलानंद अभी भी पुलिस की पकड़ से फरार हैं। पुलिस उनकी भी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।
वीओ- मामला बाराबंकी के बदोसराय थाना क्षेत्र से जुड़ा हैं। जहां चार साल पहले 20 जनवरी 2015 की सुबह बरदरी के पास एक शव मिला था। जिसकी पहचान बहराइच जिले के निवासी कांग्रेस नेता के बेटे शिखर श्रीवास्तव के रूप में हुई थी। मृतक शिखर श्रीवास्तव के पिता ने उसी दिन थाना बदोसराय में तत्कालीन बसपा विधायक विजय कुमार और उनकी शिक्षाधिकारी पत्नी मृदुला आनंद पर मुकदमा दर्ज करवाया था। चार साल बीतने के बाद मामले में पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला। इस मामले में हालही में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सख्त रुख अपनाया और।बाराबंकी पुलिस को दो हफ्ते में आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए थे। कोर्ट ने आदेश दिया था कि अगर पुलिस ने दोनों को पेश नहीं किया तो 11 फरवरी को एडीजी कानून व्यवस्था को जवाब के लिए कोर्ट के सामने जाना पड़ेगा। कोर्ट की सख्ती के बाद आखिरकार बाराबंकी पुलिस ने आरोपी डॉक्टर विजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं उनकी पत्नी की तलाश जारी है।
वीओ- वहीं इस मामले में बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सतीश कुमार ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेश पर इस हत्याकांड के आरोपी बसपा पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर पच्चीस हजार का इनाम था। वहीं पूर्व बसपा विधायक की पत्नी की गिरफ्तारी पर एसपी ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी की कोशिश भी चल रही है। उनकी जल्द गिरफ्तारी के लिए इनाम की धनराशि बढ़ाने के लिए भी हमने लिखा है।
बाइट- डॉ सतीश कुमार, एसपी, बाराबंकी।
रिपोर्टर, सैफ मुख्तार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें