गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019

मध्यप्रदेश तेन्दूखेड़ा/ दमोह-थाना प्रभारी के सागर स्थान्तरण होने पर नगर के लोगों ने दी विदाई*

मध्यप्रदेश तेन्दूखेड़ा/ दमोह-थाना प्रभारी के सागर स्थान्तरण होने पर नगर के लोगों ने दी विदाई*

रिपोर्ट-विशाल रजक


 तेन्दूखेड़ा/ दमोह/मध्यप्रदेश!* तेन्दूखेड़ा थाना प्रभारी जेपी ठाकुर का स्थानांतरण सागर हो गया है दो दिन पहले वो दमोह से सागर के लिए रिलिव भी हो गये थे लेकिन  पुलिस स्टाप के कहने पर आज थाना प्रभारी तेन्दूखेड़ा का आगमन हुआ जहां पर तेन्दूखेड़ा नगर के गणमान्य लोगों के साथ पुलिस स्टाप के अलावा नायब तहसीलदार रंजना यादव ने भी उनके कार्यकाल की तारीफ करते हुए थाना प्रभारी को श्रीफल शाल के साथ फूलमाला देकर उनको विदाई दी 

कार्यक्रम में नगर के गणमान्य जनों में रमेश तिवारी शोभाराम नामदेव ने थाना प्रभारी को विदाई समारोह के अवसर पर सबोधित करते हुए कहा कि श्री थाना प्रभारी जेपी ठाकुर ने नगर में सात महीने सेवाएं दी है लेकिन इतने कम समय में भी उन्होंने नगर के यातायात व्यवस्था अपराधों में भी काफी सुधार हुआ है शोभाराम नामदेव ने कहा कि विधानसभा चुनाव भी थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में शांतिपूर्ण तरीके से समापन हुआ जो तारीफ के काबिल है 

वहीं कार्यक्रम में सम्मिलित हुई नायब तहसीलदार रंजना यादव ने भी थाना प्रभारी जेपी ठाकुर को गुलदस्ता देते हुये उनका सामान् किया साथ ही उन्होंने बताया की उनको भी तेन्दूखेड़ा आये हुये अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन चुनाव के समय श्री ठाकुर साब के सहयोग से चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से समापन हुआ है और जब भी पुलिस के सहयोग की जरुरत पड़ी थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे हैं वहीं थाना प्रभारी जेपी ठाकुर ने भी संबोधन में कहा कि में जब यहां आया था लोग यहां के लोगों के साथ मीडिया के बारे में बहुत कुछ गलत जानकारी मिली थी लेकिन जब दो से तीन बार बैठक हुई तो मेरी सोच बदली और मुझे लगा कि जो जानकारी मुझे दी गई थी वह गलत है यहां के लोग काफी अच्छे हैं  और यहां के लोगों का भी व्यवहार अच्छा है साथ ही उन्होंने बताया कि मुझे और यहां रहना था लेकिन स्थान्तरण होने के कारण में सागर जा रहा हूं परन्तु तेन्दूखेड़ा के लोगों की हमेशा याद रखूंगा

अंत में उपनिरीक्षक और थाना प्रभारी श्रीराम ठाकुर ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया जिसमें समस्त स्टाप के साथ नगर के गणमान्य लोगों की भी मौजूदगी रही

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें