शहीदों को वसुधैव कुटुम्बकम् की सच्ची श्रद्धांजलि
रिपोर्ट-लल्ला पाण्डेय
गोण्डा,पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को समर्पण भारत संस्था द्वारा आनुषंगिक इकाई वसुधैव कुटुम्बकम् (बिज़नेस क्लब) की और से मंगलवार को बोर्ड में निर्णय कर सभी शहीद जवानों के परिजनों को 5 वर्ष की सदस्यता प्रदान कर 5 वर्षों में लगभग 15 लाख की आर्थिक सहायता की जाएगी जिससे उनके बच्चों की पढ़ाई व अन्य खर्च वहन किये जा सकें। गौरतलब है कि समर्पण भारत सामाजिक सेवा क्षेत्र का एक अग्रणी संगठन है जो अपनी कर्तव्यवादिता के लिए जाना जाता है। संगठन के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर कार्य करते है जिससे जनमानस अधिक से अधिक लाभान्वित हो। क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने बताया कि हमारा उद्देश्य समाज सेवा के साथ साथ राष्ट्र सेवा भी है। अगर हम हमारे जवानों और सेना के लिए हमारी तरफ से कुछ सहयोग कर पाएं तो यही उन वीर जवानों के लिए समर्पण भारत और वसुधैव कुटुम्बकम् परिवार की तरफ से सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उत्तर प्रदेश प्रदेशाध्यक्ष लल्ला पांडे ने बताया कि आज मुश्किल की घड़ी में देश का हर नागरिक सेना के साथ खड़ा है और हमारी तरफ से यह प्रयास हमेशा किया जाएगा कि हमारी संस्था अपनी तरफ से जितना अधिक सहयोग होगा हम प्रदान करेंगे।
सदस्यता देने के बारे में सुनील यादव जी ने बताया कि आज बहुत से लोग सरकार को आर्थिक सहायता भेज रहे है जो सरकारी कोष में जमा हो रही है लेकिन उसका लाभ शहीदो को कब मिलेगा इसका कोई अनुमान नही है, इसकी जगह हमने क्लब सदस्यता के माध्यम से सीधे ही परिजनों को लाभ देने का विचार किया है जिससे हमारे द्वारा आमजन को दिए जा रहे क्लब सदस्यता लाभ देश के लिए शहीद सैनिक को जल्द से जल्द मिलने शुरू हो जाये। बोर्ड मीटिंग में समर्पण भारत एवम आनुषंगिक संगठनों के कई राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें