Barabanki Story- फिर मोदी सरकार के नारे के साथ बीजेपी ने निकली विजय संकल्प बाइक रैली, नए मतदाता बने युवाओं को जोड़ना मकसद, बीजेपी उपाध्यक्ष भी हुए शामिल
एंकर- लोकसभा चुनावों की घोषणा से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपना आखिरी सबसे बड़ा दांव खेल दिया है। इसी के तहत बीजेपी ने अपना देशव्यापी अभियान विजय संकल्प बाइक रैली के रूप में शुरू कर दिया है। एक हफ्ते के अंदर भाजपा का यह तीसरा देशव्यापी कार्यक्रम है। देश भर के 4120 विधानसभा क्षेत्रों में 3500 से ज्यादा जगहों पर होने वाली इन बाइक रैलियों में एक करोड़ से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे। इसी क्रम में बाराबंकी जिले में भी बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकली। इस बाइक रैली के पीछे बीजेपी का मकसद नए मतदाता बने युवाओं को जोड़ने की भी है।
वीओ- मार्च के दूसरे हफ्ते में होने वाली लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले भाजपा पूरे देश को विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए मथ लेना चाहती है। इस हफ्ते उसने देश भर में तीन बड़े कार्यक्रम कर करोड़ों घर तक पहुंच बनाई है। कमल दीप ज्योति अभियान के बाद बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ नमो एप के जरिए पीएम मोदी ने सीधा संवाद किया। उसके बाद अब बीजेपी आज से फिर मोदी सरकार के नारे के साथ देश भर में विजय संकल्प बाइक रैलियां निकाल रही है। इसी क्रम में आज बाराबंकी जिले में भी बीजेपी ने अपने अभियान के तहत विजय संकल्प बाइक रैली निकली। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और अवध क्षेत्र के प्रभारी जेपीएस राठौर शामिल हुए। उनके साथ बाराबंकी से बीजेपी सांसद प्रियंका सिंह रावत समेत जिले के तमाम नेताओं में शिरकत की।
वीओ- वहीं इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और अवध क्षेत्र के प्रभारी जेपीएस राठौर ने कहा कि आने वाला लोकसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें जिताकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। हम हर बूथ के मतदाता से संपर्क करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा युवाओं को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। जितने भी युवा वोटर इस बार के लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे बीजेपी ने उन्हें मिलेनियम वोटर नाम दिया है। बीजेपी सोशल मीडिया, जनसंपर्क और तमाम तरीकों से उनको अपने साथ जोड़ रही है। सभी युवा उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी को ज्यादा ज्यादा सीटें जीतेंगे। वहीं राठौर ने पाकिस्तान के मुद्दे पर विपक्षियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इतने साल बाद भी हम लोग सरबजीत को भारत नहीं ला सके। लेकिन विंग कमांडर अभिनंदन को तीन दिन के अंदर पाकिस्तान को छोड़ना पड़ा। ये सब पीएम मोदी के मजबूत फैसलों के चलते
हो सका।
बाइट- जेपीएस राठौर, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष और अवध क्षेत्र के प्रभारी।
रिपोर्टर, सैफ मुख्तार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें