शुक्रवार, 1 मार्च 2019

मध्यप्रदेश-तेन्दूखेड़ा के मार्गों पर बम -बम भोले के गूंज रहे जयकारे, पहुंचने लगे कांवड़िए*

मध्यप्रदेश-तेन्दूखेड़ा के मार्गों पर बम -बम भोले के गूंज रहे जयकारे, पहुंचने लगे कांवड़िए*

रिपोर्ट-विशाल रजक तेन्दूखेड़ा

4 मार्च को महाशिवरात्रि पर बांदकपुर स्थित जागेश्वर धाम में शिव दर्शन के लिए पदयात्रा करते हुए कांवड़ लेकर भक्तों के निकलने का क्रम जारी है तहसील  क्षेत्र के लोग भेड़ाघाट (जबलपुर) से नर्मदा जल लेकर जागेश्वर धाम के लिए रवाना हो रहे हैं शुक्रवार को सुबह सैंकड़ों की संख्या में कांवड़िए रवाना हुए हैं नगर के मार्गों से बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए कांवड़िए निकले और उनके जयकारों से नगर गुंजायमान हो गया भगवान शिव की आराधना में तल्लीन पुरुष बच्चे बूढ़े व महिलाएं भी यात्रा करते देखे गए बताया गया कि महाशिवरात्रि के दिन जागेश्वर धाम पहुंचकर भगवान शिव को नर्मदा जल चढ़ाकर पूजन अर्चन करने के बाद ही यात्रा पूर्ण होगी

*जगह जगह हो जाती हैं ठहरने की व्यवस्था*

सैंकड़ों किलोमीटर का पदैल सफर करने वाले कांवड़ियों के रास्ते में ठहरने की व्यवस्था स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कर दी जाती है शुक्रवार को तेन्दूखेड़ा से होकर निकले कुछ कांवड़ियों ने बताया कि प्रतिदिन वह 30से 40 किलोमीटर का सफर तय करते हैं रात जिन स्थानों पर होती है वहां ठहराव कर लिया जाता है उन्होंने बताया कि रुकने की व्यवस्था स्थानीय लोगों द्वारा स्कूल भवनों या अन्य शासकीय भवनों या निजी भवनों में लोगों के द्वारा कर दी जाती है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें