शुक्रवार, 1 मार्च 2019

जौनपुर-जानिए क्यों थाना के सामने सड़क पर लेट गई भाजपा नेता

जौनपुर-जानिए क्यों थाना के सामने सड़क पर लेट गई भाजपा नेता

जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक


जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के संबलपुर गांव में शुक्रवार को भूमि विवाद को लेकर पड़ोसियों ने सत्ताधारी दल की महिला नेता की दबंगों ने पिटाई कर दी। सूचना दिए जाने पर भी पुलिस के घंटों मौके पर ना पहुंचने से आक्रोशित महिला नेता थाने के सामने आकर सड़क पर लेट गई।

 पुलिस 10 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। गांव की निवासी भाजपा नेता सरिता तिवारी पति बृजेश तिवारी संघ कानपुर रहती है। वह गांव में घर बनवा रही है इसी को लेकर पड़ोसियों से विवाद चल रहा है आरोप है कि शुक्रवार की सुबह सविता तिवारी पर उस समय पड़ोसियों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया जब वह अपनी चारदीवारी के भीतर बैठी थी। पड़ोसियों के घर की छत से महिलाओं ने उन पर पत्थर फेंके। तुरंत सूचना दिए जाने पर भी पुलिस 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची तो। इससे शुद्ध सविता तिवारी को समय महिलाओं के साथ आकर थाने के सामने सड़क पर लेट गई सीओ साहब गंज अजय श्रीवास्तव के कार्यवाई का आश्वासन देने पर घंटों बाद व सड़क से उठी तहरीर के आधार पर पुलिस में सचिन तिवारी,, मिथिलेश, त्रिभुवन, पप्पू, देवेश, सर्वेश लल्लन पालन सत्यम शिवम सहित कुछ अज्ञात महिलाओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें