*अनियंत्रित हुई बस और जा घुसी नंदी में दो की मौत कई लोग घायल*
*एंकर*- दमोह जबलपुर मार्ग पर आज दोपहर एक बजे के करीब की सूचना मिली की मुस्कान कंपनी की बस जो रोज की तरह आज भी दमोह से जबलपुर जा रही थी जो की तेन्दूखेड़ा से 18 किलोमीटर दूर हर्रई तेजगढ़ के पास अनियंत्रित होकर सीधी पुल में जा घुसी जिसमें दो दर्जन से भी लोग घायल हुए हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है घटना की जानकारी मिलते ही तेजगढ़ पुलिस डायल 100 एवं जबेरा की 108 से घायलों को अस्पताल लाया गया जहां पर घायलों का उपचार किया गया एवं दो लोगों को गंभीर देखते हुए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है हादसे का करण लोगो ने बताया कि वह तेन्दूखेड़ा से अभाना तक 40किलोमीटर की सड़क काफी खराब हो चुकी है सड़क पर सिर्फ और सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे देखते हैं इस घटना की जानकारी लगते ही शासन प्रशासन भी मौके पर पहुचे चुके हैं
वहीं दो लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें गोरेलाल विश्वकर्मा जबलपुर निवासी और दूसरा बस चालक पप्पू खान की बस में दबने के कारण मौत हो चुकी है इस संबंध में जानकारी देते हुए तेन्दूखेड़ा एसडीओपी अशोक चौरसिया ने बताया कि आज दोपहर एक बजे के करीब दमोह से जबलपुर चलने वाली मुस्कान कंपनी की बस जो कि अनियंत्रित होकर नंदी के बाजू से सरकती हुई सीधी नदी में जा पलटी है जिसमें दो युवक की मौत हो गई है शेष घायलों को अस्पताल भेजा गया है वहीं घटना की जानकारी लगते ही सागर आईजी ने भी पूरे मामले के संबंध में तेन्दूखेड़ा थाना प्रभारी श्रीराम ठाकुर से फोन पर घटना की पूरी जानकारी ली और घायलों के संबंध में भी जानकारी ली है और वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी दमोह कलेक्टर श्री नीरज सींग को लगते ही श्री कलेक्टर मौके पर पहुचे एवं अस्पताल में पहुचकर घायलों से घटना की जानकारी ली और डॉक्टरों को उपचार करने के आदेश दिया एवं अस्पताल का निरीक्षण किया
*मध्यप्रदेश/तेन्दूखेड़ा /दमोह ब्यूरो चीफ विशाल रजक*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें