अमेठी।मंडलायुक्त व आईजी ने चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा।
मतदान प्रक्रिया में लापरवाही होने पर संबंधित के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही- मंडलायुक्त
संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों पर रखें कड़ी निगरानी.. आईजी
चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी 26 अप्रैल 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज मंडलायुक्त अयोध्या मंडल श्री मनोज मिश्र व पुलिस महानिरीक्षक डा0 संजीव गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक किया।
बैठक में उन्होंने जिले में प्रशासन के द्वारा की गई चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि निर्वाचन से संबंधित जिसको भी जिम्मेदारी मिली है। उसका निष्पक्षता से पालन किया जाए और निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही की जाए।उन्होंने कहा कि अपराधियों को गुंडा एक्ट में निरुद्ध किया जाए व जिला बदर करने की कार्यवाही की जाए। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए स्काउट गाइड/एनसीसी के बच्चों को लगाया जाए तथा सभी केंद्रों पर व्हील चेयर की व्यवस्था की जाए।उन्होंने प्रत्येक मतदान केंद्र पर सोलर लाइट लगाने के निर्देश दिये।
मंडलायुक्त ने सभी मतदान केंद्रों पर बिजली,पानी, शौचालय,रैम्प सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहां की वीवीपट के लिए सभी केंद्रों पर पंखे की व्यवस्था कर ली जाए।उन्होंने कहा कि माकपोल के दौरान यदि मशीन खराब होती है तो उसे तुरंत ठीक कराने या बदलने की व्यवस्था रखें। उन्होंने नकली शराब के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी करने के निर्देश दिये। शस्त्र लाइसेंस जमा करने की भी जानकारी ली।उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले बूथों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
बैठक में आईजी ने कहा कि संवेदनशील/ अतिसंवेदनशील बूथों पर कड़ी निगरानी रखी जाए तथा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम पहले से ही कर लिए जाएं।उन्होंने कहा कि मतदान वाले दिन जनपद के सभी बॉर्डर पर बैरियर लगाए जाए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण मनीषी महिला महाविद्यालय में दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे पास ईवीएम/ वीवीपैट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।सभी मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर की व्यवस्था कर ली गई है।स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत वार चुनावी पाठशाला का भी आयोजन कर लिया गया है।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 राम मनोहर मिश्र, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक सहित समस्त उपजिलाधिकारी सहित समस्त नोडल/सह नोडल अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें