भू-जल सप्ताह के अन्तर्गत जागरूकता रैली आयोजित।
जल बचायें-जीवन बचायें।
सुलतानपुर 18 जुलाई/भू-जल सप्ताह(16 से 22 जुलाई) मनाये जाने हेतु विकास भवन प्रवेश मुख्य द्वार पर आज रैली परियोजना निदेशक(डीआरडीए) एस0के0 द्विवेदी व अधिशाषी अभियन्ता लघु सिंचाई अमर देव सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया, जिसमें वर्षा जल संचयन एवं जल बचाव सम्बन्धित बैनर व नारों के साथ समस्त स्टाफ लघु सिंचाई विभाग, भूगर्भ जल विभाग फैजाबाद/सुलतानपुर व राजकीय इण्टर कालेज सुलतानपुर के विद्यार्थीगण, अध्यापक आदि कलेक्ट्रेट, डाकखाना चैराहा जिला अस्पताल होते हुए बस स्टेशन सुलतानपुर से वापस तिकोनिया पार्क में आकर रैली सम्पन्न हुई, जिसको अधिशाषी अभियन्ता लघु सिंचाई श्री सिंह द्वारा सम्बोधित करते हुए जल की उपयोगिता एवं जल संवर्धन व वर्षा जल संचयन आदि के सम्बन्ध पोखरों, तालाबों के निर्माण, बड़े नालों पर चेकडैम निर्माण की उपयोगिता सम्बन्धी जानकारी उपस्थित जन समूहों को दी गयी।
इस अवसर पर डीसी(मनरेगा) विनय कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी सहित सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई पी0के0 सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी व राजकीय इण्टर कालेज के छात्र/अध्यापक आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें