अवध विश्वविद्यालय में स्थापित हुई अधिवक्ता वाटिका...
अगस्त के प्रथम सप्ताह में वरिष्ठ वकीलों के साथ नई कार्यकारिणी करेगी वृक्षारोपण..
रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या
16 जुलाई 2019
अयोध्या. डॉक्टर राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम परिसर में गेंदालाल दीक्षित अतिथि गृह के सामने अधिवक्ता वाटिका की स्थापना की गई. अवध विश्वविद्यालय पुरातन छात्र सभा के लीगल सेल प्रभारी राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में वकीलों ने सघन वृक्षारोपण किया.
वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रवीण सिंह, महानगर संयोजक पियूष रंजन, राजीव पांडेय, बृजेश सिंह, कुमारी छाया, जीतेन्द्र दूबे, सुरेन्द्र चतुर्वेदी, मिथिलेश मिश्रा, अभिषेक पांडेय, सचिन पांडेय,शरदमणि त्रिपाठी, राघवेन्द्र सिंह, विकास पांडेय,शशी प्रताप सिंह,संजय सिंह, अभिषेक सिंह आदि अधिवक्ताओं ने योगदान दिया.
वृक्षारोपण अवसर पर अधिवक्ताओं ने कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित के नेतृत्व में ग्रीन समिति के द्वारा किते जा रहे वृक्षारोपण की सराहना करते हुए यथासंभव मदद देने का आश्वासन दिया..परिसर में पुरातन छात्र सभा के द्वारा निर्मित होने वाले मंदिर निर्माण स्थल का भी अधिवक्ताओं ने निरीक्षण कर मदद करने की इच्छा जताई.
ग्रीन समिति संयोजक ओमप्रकाश सिंह ने अधिवक्ता साथियों को धन्यवाद देते हुए बताया कि द्वितीय चरण में अगस्त के प्रथम सप्ताह में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी और वरिष्ठ अधिवक्ताओं के द्वारा सघन पौधरोपण किया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें