डीएम द्वारा गोवंश आश्रय स्थल परसीपुर का किया गया औचक निरीक्षण।
गोवंशों के संरक्षण पर विशेष ध्यान दें अधिकारी-जिलाधिकारी।
गोवंश आश्रय स्थल पर डीएम द्वारा किया गया वृक्षारोपण।
सुलतानपुर 16 जुलाई/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा आज तहसील लम्भुआ में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के पश्चात ग्राम परसीपुर में गोवंश आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया, जहां कुल 60 गोवंश पाये गये। जिसमें मेल 34 तथा फीमेल 26 गोवंश पाये गये। उन्होंने पाया कि 36 मात्र गोवंशों की टैगिंग किये जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए खण्ड विकास अधिकारी लम्भुआ को निर्देशित किया कि तत्काल 24 गोवंशों की टैगिंग कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने गोवंशों को दिये जा रहे चारा, भूषा, पानी सहित गो संरक्षण का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण में पाया कि इस गावेंश आश्रय स्थल पर 02 सोलर लाइट लगायी गयी हैं तथा गोवंशों को पानी पीने के लिये 01 समर सेबुल की व्यवस्था की गयी है। डीएम ने बीडीओ को निर्देशित किया कि स्थायी गेट यथाशीघ्र बनवाना सुनिश्चित करें तथा वृक्षारोपण भी करायें। उन्होंने गोवंशों के लिये पर्याप्त भूषा, चारा, तशला आदि की व्यवस्था के साथ-साथ उनके संरक्षण एवं समय-समय पर उपचार आदि की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
डीएम ने अपने निरीक्षण में पाया कि एक गोवंश बीमार है उसका उपचार चल रहा है, उसे नियमित रूप से चिकित्सक द्वारा परीक्षण कर दवाओं आदि व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि दो पंजिकाएं बनायी जायें, जिसमें प्रतिदिन की रिर्पोटिंग अंकित की जाये तथा गोवंशों की आयु भी अवश्य अंकित की जाये। उन्होंने मेल, फीमेल गोवंशों का पार्टीशन तत्काल बनाये जाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी लम्भुआ को दिये। जिलाधिकारी द्वारा इस गोवंश आश्रय स्थल पर पीपल का पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ परियोजना निदेशक(डीआरडीए) एस0के0 द्विवेदी, तहसीलदार लम्भुआ जितेन्द्र गौतम, खण्ड विकास अधिकारी लम्भुआ रवि शंकर पाण्डेय, पशु चिकित्साधिकारी शरद कुमार तिवारी, ग्राम पंचायत सचिव बृजेश कुमार सहित ग्राम प्रधान चन्द्रेश तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें