रविवार, 1 मार्च 2020

सुलतानपुर-अब पुरुषों के बजाए महिलाओं से बेचवा रहा माफिया स्मैक,पुलिस की पकड़ में आई एक महिला

*स्मैक माफिया डाल डाल और पुलिस पात पात,स्मैक किंग का नया पैतरा, पुरुषों के बजाए महिलाओं से बेचवा रहा स्मैक*



सुल्तानपुर- पुलिस कप्तान शिवहरि मीणा ने जिले में चार्ज लेते ही जिले को नशा मुक्त करने का जिले वाशियो को मीडिया के माध्यम से दिया था संदेश,पुलिस लाइन से बिल्कुल सटा करौंदिया मोहल्ला बना है स्मैक का गढ़,यही से जिले के कोने कोने में सप्लाई होती है स्मैक,ड्रग माफिया का यही है आशियाना,पूर्व में नगर कोतवाली पुलिस ने ड्रग माफिया के साथ साथ उसके गुर्गे को भेजा था जेल,जेल से रिहा हुए ड्रग माफिया ने अब रच दिया है नया सडयंत्र,महिलाओं को स्मैक कारोबार में कर रहा है लिप्त *निरालानगर चौकी प्रभारी सुरेश कुमार* ने एक महिला को स्मैक के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करके भेजा जेल *कंचन पत्नी श्रवण सोनकर निवासी करौंदिया को 390 मिली ग्राम स्मैक साथ गिरफ्तार करके भेजा जेल* आप को बताते चले कि पूर्व में श्रवण सोनकर को पूर्व में *निरालानगर चौकी इंचार्ज रहे यादवेन्द्र सोनकर ने सबसे पहले गिरफ्तार करके भेजा था जेल* ड्रग माफिया व उसके कुछ अन्य साथियों को गिरफ्तार करके भेजा था जेल,लेकिन स्मैक कारोबार पर पूर्णतया नही लग सकी थी लगाम,क्योंकि स्मैक व्यापारियों ने रच डाला था नया खेल,स्मैक कारोबार में महिलाओं को कर लिया था लिप्त,इस वजह से तेजी से बढ़ रहा था फिर स्मैक का कारोबार,लेकिन *निरालानगर चौकी का प्रभार संभाले दरोगा सुरेश कुमार* की पैनी नजर व सुझबुझ से पकड़ी गई स्मैक बिक्रेता महिला,अपराध रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में गश्त निकले चौकी इंचार्ज ने करौंदिया ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार करने में पाई सफलता, पूरा वाकया कुछ यूं हुआ,क्षेत्र में गश्त निकले *चौकी प्रभारी निरालानगर व चौकी प्रभारी राम नगर इमिलिया सीताराम यादव* ने संदिग्धों की जांच करना किया शुरू,एक महिला पर संदेह होने पर दोनों दरोगाओं ने सुझबुझ का परिचय देते हुए योजनाबद्ध तरीके से बिना देरी के महिला कांस्टेबल को लिया बुला,फिर क्या कुशलपूर्वक स्मैक कारोबारी महिला को कर लिया गया गिरफ्तार,चौकी का प्रभार संभालने के बाद तेज तर्रार दरोगा सुरेश कुमार *पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा* के मंशा अनुसार नशा मुक्त करने की पहली सीढ़ी ली है चढ़,स्मैक बेचती महिला के पकड़े जाने पर जहा स्मैक कारोबारियो में हड़कम्प मच गया है वही नए आए चौकी इंचार्ज ने इसे अभी शुरुआत का मुकाम किया है हासिल,सूत्रों की माने तो जल्द ही स्मैक माफिया सहित उनके साथी सलाखों के पीछे आएंगे नजर,अपनी बेबाक छवि के लिए जाने जाते है *दरोगा सुरेश कुमार* इस स्मैक कारोबारी महिला की गिरफ्तारी में *निरालानगर चौकी प्रभारी सुरेश कुमार,राम नगर इमिलिया चौकी प्रभारी सीताराम यादव,कांस्टेबल अखलेश यादव,महिला कांस्टेबल पूजा वर्मा* की रही अहम भूमिका।

पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट

*थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम की सक्रियता से दिनाँक 29.02.2020 को एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0195/20 धारा 8/20 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत कराया गया* ।


*संक्षिप्त विवरणः* पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन में नगर कोतवाल द्वारा अभियान चलाकर गांजा/ स्मैक बेचने वालो की सरगमीं तलाश की गयी जिसके अंतर्गत श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल मार्गदर्शन में उ0नि0 सुरेश कुमार, उ0नि0 सीताराम एवं हमराही पुलिस बल की सक्रियता से मादक पदार्थ विक्रेता की अभियुक्ताकंचन पत्नी श्रवण सोनकर निवासी करौदिया थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर को दिनांक 29.02.2020 को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्ता के पास से *390 मिली ग्राम स्मैक व 200 रूपया नगद* बरामद हुआ । जिसके संबन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 *0195/20* धारा *8/20* *NDPS ACT*का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।

*नाम व पता अभियुक्त-*

1. कंचन पत्नी श्रवण सोनकर निवासी करौदिया थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर उम्र 29 वर्ष ।

*बरामदगी* -

1. 390 मिली ग्राम स्मैक व 200 रूपया नगद ।

*गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय* –

1. करौंदिया रेलवे क्रांसिग थाना को0 नगर सु0पुर पर दिनांक 29.2.2020 समय 13.30 बजे ।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः*

1. उ0नि0 सुरेश कुमार
2. उ0नि0 सीताराम यादव
3. का0 अखिलेश कुमार यादव
4. म0का0 पूजा वर्मा


*प्रभारी निरीक्षक*
*थाना कोतवाली नगर*
*जनपद सुलतानपुर*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें