*सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त जन शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण समय से करें अधिकारी- जिलाधिकारी।*
सुलतानपुर 03 मार्च/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में आज तहसील लम्भुआ में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी ने आये एक-एक फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए निर्देशित किया कि इसका निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने गत सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों/जन समस्याओं, जिन विभागों की लंबित पायी उन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि तीन दिन के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर अपनी रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हटाये जाने तथा भूमि विवाद प्रकरणों को राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी संयुक्त रूप से मौके पर जायें और दोनों पक्षों को सुनकर प्रकरण का निस्तारण समय से करें। उन्होंने विभिन्न विभागों की योजनाओं/जन कल्याणकारी कार्यक्रमों में प्रगति लाने के साथ-साथ पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किया कि प्रतिदिन जनता दर्शन में बैठकर जनता की अधिक से अधिक शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें तथा पात्र व्यक्तियों को आवास, तालाब आदि का पट्टा प्राथमिकता पर दिया जाये। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर कोई भी प्रार्थना पत्र पेन्डिंग न रहे और समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
तहसील लम्भ्ुआ में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 265 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें सर्वाधिक राजस्व के 125, पुलिस-55, विकास-35, विद्युत-07, चकबन्दी-04, आपूर्ति-01, कृषि-03 तथा अन्य विभागों के 20 प्रार्थना पत्र रहे, जिनमें से मौके पर 15 प्रार्थना पत्रों का जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों से निस्तारण कराया गया। शेष जन शिकायती प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण हेतु भेजने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार जनपद के अन्य चार तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर जन शिकायतें सुनी गयी और सम्बन्धित अधिकारियों से निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
तहसील लम्भुआ में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा, डीएफओ आनन्देश्वर प्रसाद, एसडीएम लम्भुआ विधेश, परियोजना निदेशक(डी0आर0डी0ए0) एस0के0 द्विवेदी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 राम आसरे, डीसी एनआरएलएम जितेन्द्र कुमार, डीपीओ आईसीडीएस दिनेश सिंह, डीपीओ महिला कल्याण अशोक कुमार, समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, जिला कृषि अधिकारी विनय कुमार, खण्ड विकास अधिकारी लम्भुआ, अन्य जिला स्तरीय/तहसील स्तरीय तथा ब्लाक स्तरीय अधिकारी व भारी संख्या में फरियादीगण आदि उपस्थित रहे।
------------------------------------------------------------
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें