मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 एल0 वेंक्टेश्वर लू का जनपद में आगमन 25 जुलाई को।
मतदाताओं की सहभागिता एवं विभिन्न गतिविधियों के सम्बन्ध में बैठक की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करें अधिकारी।
सुलतानपुर 18 जुलाई/सम्पन्न हुए लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में स्वीप योजनान्तर्गत मतदाताओं की सहभागिता इत्यादि से सम्बन्धित की गयी गतिविधियों हेतु बैठक आगामी 25 जुलाई को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 एल0 वेंक्टेश्वर लू द्वारा अपरान्ह 03ः30 बजे से पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित कराये जाने के लिये विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ आज कलेक्ट्रेट में उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर विभिन्न बिन्दुओं पर विचारोपरान्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आवश्यक सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जायें।
बैठक में उप जिलाधिकारी सदर सहित सम्बन्धित अधिकारियों को सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 राजेश कुमार ने बताया कि उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है कि सम्पन्न हुए लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में स्वीप योजनान्तर्गत मतदाताओं की सहभागिता (free, fair, pleaceful, accessible, festive, credible, ethical & participative) इत्यादि से सम्बन्धित की गयी गतिविधियों के लिये Felicitation of all stakholders हेतु अधिकारियों व मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित संस्थाओं यथा स्वीप नोडल अधिकारी, ईएलसी के प्रशिक्षण प्राप्त डीईओएस/बीएसए तथा जनपद स्तर पर गठित इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब के सदस्यों, स्कूल/कालेजो के प्रधानाचार्य, एनएसएस, एनसीसी, भारत स्काउट एण्ड गाइड के स्वीप को-आर्डिनेटर, नेहरू युवा केन्द्र एवं सहयोगी संस्थाओं यथा व्यापार मण्डल, लायन्स क्लब, रोटरी क्लब इत्यादि के सक्रिय प्रतिनिधियों तथा निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंक्टेश्वर लू द्वारा उक्त विषयों के सम्बन्ध में बैठक 25 जुलाई को करेंगे। उप जिलाधिकारी सदर ने बैठक में कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी उक्त बैठक हेतु समुचित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए निर्धारित तिथि/समय पर प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित करें।
इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश पटेल, जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) अखिलेश कुमार द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी, प्र0 जिला सूचना अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, तहसीलदार लम्भुआ सहित अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद व अन्य सम्बन्धित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
-----------------------------------------------------------------
अनुसूचित जाति के बेरोजगार व्यक्तियों को दिये गये बकाया ऋण जमा करने हेतु एक मुश्त समाधान योजना लागू-जिला समाज कल्याण अधिकारी।
सुलतानपुर 18 जुलाई/ जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह ने बताया कि उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति के बेरोजगार व्यक्तियों को विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं में लघुवित्त, मार्जिन मनी ऋण, वाहन योजना तथा अन्य योजनाओं में ऋण की धनराशि दी गयी है, जिसे निर्धारित समय में निर्धारित ब्याज दर पर बकायेदारों को धनराशि की वापसी किस्तों में की जानी थी, परन्तु बहुत से लाभार्थी कतिपय कारणों से अभी भी बकायेदार चल रहे हैं। जिन्होंने धनराशि जमा नहीं की है। उनके लिये शासन/निगम द्वारा एक मुश्त समाधान योजना संचालित है।
उन्होंने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति के बेरोजगार व्यक्तियों को विभाग द्वारा उन बकायेदारों को शासन/निगम द्वारा एक मुश्त समाधान योजना (ओ0टी0एस0) 15 जुलाई से 31 अक्टूबर, 2019 तक के लिये पुनः संचालित की गयी है, जिसमें एक मुश्त धनराधि जमा कर खाता बन्द करने पर लाभार्थी को चक्रबृद्धि ब्याज, दण्ड ब्याज में पूर्ण ंरूप से छूट प्रदान की जायेगी। उन्होंने जनपद के समस्त बकायेदार से अपेक्षा की है कि अपनी बकाया रकम को विकास भवन, कमरा नं0-15 में हरिश्चन्द्र पाठक, वसूली सहायक, मो0 नं0-9450043086 से अथवा कार्यालय दूरभाष नं0-05362-220109 पर सम्पर्क कर धनराशि जमा करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें