गुरुवार, 18 जुलाई 2019

सुलतानपुर-/पुलिस समाचार -जनपद में आज पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण, देखे पूरी रिपोर्ट


सुलतानपुर-/पुलिस समाचार -जनपद में आज पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण, देखे पूरी रिपोर्ट  



01. आज दिनांक 18.07.2019 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा पुलिस कार्यालय सुलतानपुर में जनता की समस्यओ को सुना गया व उनके निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर को आज 35 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 01 प्रार्थना पत्रो पर मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया गया व शेष प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी को जांच के आदेश दिये गये ।


02. पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली देहात से 03,चांदा से 04,लम्भुआ से 13,मोतिगरपुर से 05,कादीपुर से 08,अखण्डनगर से 17,बल्दीराय से 02,कूरेभार से 07 कुल 59 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना कोतवाली देहात

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत /वारण्टी /संदिग्ध व्यक्तियो के विरुध्द चलाये गये अभियान के तहत थाना-कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-39/19 धारा-457/380/411भा0द0वि0 व मु0अ0सं0-88/19 धारा-419/420/467/468/471भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त शकील उर्फ छंगू पुत्र हारुन निवासी-रामपुर हनुमानगंज,थाना-कोतवाली देहात जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना कोतवाली नगर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत /वारण्टी /संदिग्ध व्यक्तियो के विरुध्द चलाये गये अभियान के तहत थाना-कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-672/19 धारा-302/201भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त अफशर पुत्र कय्यूम निवासी-सिरवारारोड थाना-गोशाईगंज जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।



थाना हलियापुर

पुलिस अधीक्षक, सुलतानपुर के निर्देशन में चलाये गये चेकिंग/गस्त/एण्टीरोमियो/वारण्टी गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत थाना हलियापुर पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त अरविन्द पुत्र जयराम निवासी-हलियापुर थाना-हलियापुर जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना लम्भुआ

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत /वारण्टी /संदिग्ध व्यक्तियो के विरुध्द चलाये गये अभियान के तहत थाना-लम्भुआ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-377/19 धारा-376/323/504/506/342/354/109/34 भा0द0वि0 में वांछित बाल अपचारी रितेश उर्फ निरहु पुत्र रामसरन निवासी-पटखौली,थाना-लम्भुआ, जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।




यातायात
आज दिनांक 18.07.19 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा 27 ई-चालान 08 मोटरसाईकिल में चालान करते हुए 1600 रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें