रविवार, 3 मार्च 2019

अमेठी।प्रधानमंत्री वापस जाओ-सांसद प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट


अमेठी।आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के पहले सांसद प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री वापस जाओ और कहा कि अमेठी से मेगाफूड पार्क,ट्रिपल आई टी जैसे संस्थान को यहा से हटाने के बाद अब यहा पर झूठे वादे और शिलान्यास करने आ रहे है आप वापस जाये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वापस जाओ के गगन भेदी नारे लगाये।

एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि अमेठी गांधी परिवार के कारण जानी जाती है अमेठी गांधी परिवार का घर है और वाल पेंटिंग्स और पोस्टर वाल हटाने से कांग्रेस को अमेठी वासियों के दिल से नही निकाल सकते अमेठी के दिलो में बसता है गांधी परिवार।


कांग्रेस के युवा नेता प्रांजल तिवारी ने कहा कि आज अगर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को राफेल के बारे में बोलना हो तो जरूर आये लेकिन इसके बारे में कुछ नहीं बोलेंगे।


यहीं नही कांग्रेस नेताओं नें देश का चौकीदार चोर है आदि नारो के बीच जबरजस्त प्रदर्शन किया इस दौरान पुलिस और कांग्रेस नेताओ में जमकर बात बहस हुई लेकिन कांग्रेसी विरोध प्रदर्शन पूरा नही कर सके और वहा पर डटे रहे।यह नजारा देख कर भाजपा के नेता सन्न रह गये।जब सरकार काम नही करेगी तो उसे अमेठी आने का कोई अधिकार नही है। भ्रष्टाचार अपराध में पूरी जनता परेशान है। इनकी मांगो को लेकर कांग्रेस सड़कों पर संघर्ष करेगी।


विरोध प्रदर्शन करने में प्रवक्ता अनिल सिंह,उपाध्यक्ष माता प्रसाद वैश्य,प्रदेश महामंत्री प्रेमनारायण त्रिपाठी,कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा,महामंत्री रामभुआल,कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष रामबरन कश्यप,मनोरमा सरोज आदि भारी तदाद में कांग्रेस नेताअें ने प्रदर्शन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें