गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019

जौनपुर-धारा 370 सौंपने गए शिव सैनिक कार्यकर्ताओं और तहसीलदार केराकत के साथ हुआ नोकझोंक।

धारा 370 सौंपने गए शिव सैनिक कार्यकर्ताओं और तहसीलदार केराकत के साथ हुआ नोकझोंक।

जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक


जौनपुर। केराकत तहसील में शिव सैनिक कार्यकर्ताओं के साथ तहसीलदार साहब के साथ हुआ नोक झोंक।

बताते चलें की आज दिनांक 28/02/2019 धारा 370 को लेकर तहसीलदार केराकत और शिवसैनिक के युवा सेना ,जिला अध्यक्ष, राजेश यादव ,विशाल सिंह नगर प्रमुख, केराकत विधानसभा प्रमुख ,नितिन सोनकर ,जिला सचिव रवि कुमार गिरी पहले केराकत एसडीएम साहब को ज्ञापन सौंपने के लिए गए जहां से एसडीएम साहब ने कहा कि ज्ञापन तहसीलदार साहब को सौंप दीजिए।

जब सभी शिवसैनिक तहसीलदार साहब के यहां धारा 370 बाला पत्र लेकर गये वह लेने से मना कर दिए वह लेने से मना कर दिए और शिव सैनिक कार्यकर्ताओं के साथ पेश आए। जिससे सभी शिव सैनिक काफी आक्रोश में है। और डीएम साहब से इस विषय में कार्यवाही के लिए मांग करने की चर्चा करते हुए नजर आए। धारा 370 पत्र न लेते हुए तहसीलदार केराकत का वीडियो हुआ वायरल

मध्यप्रदेश तेन्दूखेड़ा/ दमोह-थाना प्रभारी के सागर स्थान्तरण होने पर नगर के लोगों ने दी विदाई*

मध्यप्रदेश तेन्दूखेड़ा/ दमोह-थाना प्रभारी के सागर स्थान्तरण होने पर नगर के लोगों ने दी विदाई*

रिपोर्ट-विशाल रजक


 तेन्दूखेड़ा/ दमोह/मध्यप्रदेश!* तेन्दूखेड़ा थाना प्रभारी जेपी ठाकुर का स्थानांतरण सागर हो गया है दो दिन पहले वो दमोह से सागर के लिए रिलिव भी हो गये थे लेकिन  पुलिस स्टाप के कहने पर आज थाना प्रभारी तेन्दूखेड़ा का आगमन हुआ जहां पर तेन्दूखेड़ा नगर के गणमान्य लोगों के साथ पुलिस स्टाप के अलावा नायब तहसीलदार रंजना यादव ने भी उनके कार्यकाल की तारीफ करते हुए थाना प्रभारी को श्रीफल शाल के साथ फूलमाला देकर उनको विदाई दी 

कार्यक्रम में नगर के गणमान्य जनों में रमेश तिवारी शोभाराम नामदेव ने थाना प्रभारी को विदाई समारोह के अवसर पर सबोधित करते हुए कहा कि श्री थाना प्रभारी जेपी ठाकुर ने नगर में सात महीने सेवाएं दी है लेकिन इतने कम समय में भी उन्होंने नगर के यातायात व्यवस्था अपराधों में भी काफी सुधार हुआ है शोभाराम नामदेव ने कहा कि विधानसभा चुनाव भी थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में शांतिपूर्ण तरीके से समापन हुआ जो तारीफ के काबिल है 

वहीं कार्यक्रम में सम्मिलित हुई नायब तहसीलदार रंजना यादव ने भी थाना प्रभारी जेपी ठाकुर को गुलदस्ता देते हुये उनका सामान् किया साथ ही उन्होंने बताया की उनको भी तेन्दूखेड़ा आये हुये अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन चुनाव के समय श्री ठाकुर साब के सहयोग से चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से समापन हुआ है और जब भी पुलिस के सहयोग की जरुरत पड़ी थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे हैं वहीं थाना प्रभारी जेपी ठाकुर ने भी संबोधन में कहा कि में जब यहां आया था लोग यहां के लोगों के साथ मीडिया के बारे में बहुत कुछ गलत जानकारी मिली थी लेकिन जब दो से तीन बार बैठक हुई तो मेरी सोच बदली और मुझे लगा कि जो जानकारी मुझे दी गई थी वह गलत है यहां के लोग काफी अच्छे हैं  और यहां के लोगों का भी व्यवहार अच्छा है साथ ही उन्होंने बताया कि मुझे और यहां रहना था लेकिन स्थान्तरण होने के कारण में सागर जा रहा हूं परन्तु तेन्दूखेड़ा के लोगों की हमेशा याद रखूंगा

अंत में उपनिरीक्षक और थाना प्रभारी श्रीराम ठाकुर ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया जिसमें समस्त स्टाप के साथ नगर के गणमान्य लोगों की भी मौजूदगी रही

सुलतानपुर-डिजीलाकर एवं एम- परिवहन एप की सुविधा प्रदत्त-एआरटीओ-माला वाजपेयी

डिजीलाकर एवं एम- परिवहन एप की सुविधा प्रदत्त एआरटीओ-माला वाजपेयी 

सुलतानपुर 28 फरवरी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) माला वाजपेयी ने बातया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के परिपत्र के अनुक्रम में इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीयन प्रमाण-पत्र, ड्राइविंग लाइसेन्स एवं अन्य प्रमाण-पत्रों को डिजीलाकर( Degilocker) में रखने की सुविधा प्रदान की गयी है तथा उक्त मंत्रालय द्वारा विकसित एम-परिवहन एप ( M- Parivahan App) पर भी ऐसे अभिलेखों को इलेक्ट्रानिक्स रूप में रखने की सुविधा है। पुलिस अधिकारी या राज्य सरकार प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा मांगे जाने पर चालक या परिचालक वाहन से सम्बन्धित से प्रमाण-पत्र यथा-पंजीयन पुस्तिका, ड्राइविंग लाइसेन्स, फिटनेस प्रमाण-पत्र, बीमा इत्यादि इलेक्ट्रानिकली प्रस्तुत करने पर प्रपत्रों को वैध माना जायेगा

अमेठी।आज फरवरी को अमेठी जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक संम्पन

अमेठी।आज फरवरी को अमेठी जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक संम्पन

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट


अमेठी।केंद्रीय जनसंपर्क कार्यालय गौरीगंज में जिला अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में माननीय सांसद प्रतिनिधि श्री चंद्रकांत दुबे जी कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश और संपूर्ण देशवासियों में शोक की लहर है हम राजनीति ना करते हुए देश के वीर जवानों को ईश्वर ताकत प्रदान करें और आज पूरा देश पूरी कांग्रेस पार्टी वीर जवानों के साथ खड़ी है

इस दौरान माननीय सांसद राहुल गांधी जी द्वारा भेजी गयी डायरी और कलेण्डर बाटे गए और जिला अध्यक्ष ने बताया कि बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के माध्यम से तीन दिन के अंदर उपलब्ध करा दिया जायेगा।


बैठक में टी एन तिवारी,नरसिंह बहादुर सिंह,जिला प्रवक्ता अनिल सिंह,राहुल देव सिंह,कृपाशंकर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

अमेठी।उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी अमेठी के गुरुकुल एकेडमी विद्यालय में भाजपा संबाद कार्यक्रम में शामिल

अमेठी।उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी अमेठी के गुरुकुल एकेडमी विद्यालय में भाजपा संबाद कार्यक्रम में शामिल

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट


अमेठी।आज अमेठी में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री के 3 तारीख के संभावित दौरे के मद्देनजर गुरुकुल एकेडमी जो कि मुसाफिरखाना रोड पर स्थिति है वहा पर एक संबाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा विधायक नंद कुमार नंदी के साथ आये और पूजापाठ के बाद आम का एक बृक्ष लगाया।


वही पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन सभा के बारे में अधिकारियो को जरूरी सलाह भी दी।


इस मौके पर मंत्री मोहसिन रजा,सुरेश पासी,भाजपा कार्यकारणी सदस्य राघुवेंद्र प्रताप सिंह जिले और दूसरे जिले के बहुत सारे विधायक मौजूद रहे।

अमेठी।तिलोई विधायक राजा बहादुर मयंकेश्वर शरण सिंह गरीबों के बीच वितरित किये कंबल,गरीब को ठंड से राहत

अमेठी।तिलोई विधायक राजा बहादुर मयंकेश्वर शरण सिंह गरीबों के बीच वितरित किये कंबल,गरीब को ठंड से राहत

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट


अमेठी।तिलोई विधानसभा क्षेत्र के तहसील में एक कंम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने तहसील सभागार में गरीबो को कंम्बल वितरित किया।

कंम्बल का वितरण करते समय विधायक ने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबो को आवास दिया है तथा तमाम योजनाये गांव के गरीबों के लिए संचालित की गई जिनका लाभ गांव की जनता को सीधे मिल रहा है।


विधायक तिलोई ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना निधि के तहत किसानों को दो हजार रुपये सरकार दे रही है।


इस मौके पर तहसीलदार श्रद्धा सिंह, ब्लाक प्रमुख कृष्णकुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह,भाजपा के जिला महामंत्री धर्मेश मिश्रा, तहसीलदार श्रद्धा सिंह सहित लेखपाल,कानूनगो आदि लोग मौजूद रहे।

बुधवार, 27 फ़रवरी 2019

सुलतानपुर-हिन्दू युवा वाहिनी भारत ने जिला प्रशासन को सौपा ज्ञापन

*सुलतानपुर

हिन्दू युवा वाहिनी भारत संगठन उत्तर प्रदेश ने जिला प्रशासन के माध्यम से सौपा महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन...

*ज्ञापन में कहा गया कि मौजूदा समय में जो इस समय भारत पाक बॉर्डर जम्मू कश्मीर में बन रही है इस पर सर्वप्रथम भारतीय होने से हम काफी चिंतित और परंतु रोष महसूस करते हैं इन परिस्थितियों में आम भारतीय का पहला कर्तव्य है कि किसी भी प्रकार के मतभेद राजनीतिक या व्यक्तिगत से ऊपर उठकर देश और भारतीय सेना के साथ खड़ा हो यह हमारे संगठन का आवाहन है हम हिंदू युवा वाहिनी भारत के कार्यकर्ता पूर्ण रूप से अपने देश के साथ हैं और रहेंगे और हमारी भारतीय सेना के साथ हम खड़े हैं हम हर परिस्थितियों में देश की सेना के साथ हैं अगर आवश्यकता पड़े तो हमारा हर कार्यकर्ता सेना के समर्थन में सीमा पर लड़ने के लिए तैयार है श्रीमान जी से निवेदन है कि हमारी संगठन के कार्यकर्ता सेना के साथ खड़ी है इसको स्वीकार करते हुए हमारी विनती स्वीकार की जाए/

हम हैं हिंदू युवा वाहिनी भारत के पदाधिकारी दीपक जायसवाल प्रदेश महामंत्री संगठन कौशलेंद्र प्रताप सिंह मंडल प्रभारी हिंदू आणि भारत उदय मंडल विवेक सिंह मंडल महामंत्री संगठन अयोध्या अभिषेक हिन्दुस्तानी नगर प्रभारी शिवाकांत पांडे जे पी नेता आशुतोष तिवारी पुजारी नगर उपाध्यक्ष प्रभात पांडे अनिल सिंह नगर अध्यक्ष

जौनपुर -एसबीआई तिवारी की एक अच्छी पहल एक गांव एक काल एक सिपाही की पहल से जनता को मिलेगा न्याय।

जौनपुर एसबीआई तिवारी की एक अच्छी पहल एक गांव एक काल एक सिपाही की पहल से जनता को मिलेगा न्याय।

जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक

जौनपुर नवागत एसपी आशीष तिवारी द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था एवं अपराध और अपराधियों के नियंत्रण हेतु एक गांव एक काल एक सिपाही की एक नई पहल शुरू की गई है जिसके अंतर्गत प्रत्येक गांव में प्रतिदिन बिट आरक्षित कॉल कर गांव का हाल-चाल लेगा तथा गांव में होने वाली हर छोटी बड़ी घटना की जानकारी की जा रही है गांव में होने वाली घटना से थाना प्रभारी थाना अध्यक्ष को अवगत करा कर तुरंत निस्तारण कर पीड़ित को न्याय दिलाया जा रहा है प्रत्येक बिट आरक्षित द्वारा उनके आवंटित क्षेत्र में रहने वाले संदिग्ध सक्रिय अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है क्षेत्र में होने वाली हर घटना से अवगत कराने हेतु चुने हुए संभ्रांत व्यक्तियों के माध्यम से गांव में होने वाली हर घटना कार्यक्रम धरना आज की वास्तविक स्थिति की जानकारी कर निस्तारण कराया जा रहा है इस पहल के अंतर्गत प्रतिदिन शाम के समय गांव के किसी एक व्यक्ति विशेष से फोन द्वारा संपर्क कर वर्तमान स्थिति की जानकारी ली जा रही है इस तरह शांति व्यवस्था है तू हर गांव पर पुलिस की नजर बनी हुई है।

जौनपुर-यातायात को सुगम सरल एवं सुरक्षित एवं शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक जौनपुर की एक और पहल

यातायात को सुगम सरल एवं सुरक्षित एवं शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक जौनपुर की एक और पहल

जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक

जौनपुर। यातायात को सुगम सरल एवं सुरक्षित एवं शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक जौनपुर की एक और पहल जनपद के स्कूल प्रधानाचार्य बस ऑपरेटरों के साथ बैठक श्री आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने स्कूली बच्चों के सुरक्षा के दृष्टिगत कल दिनांक 26/०2 /2019 को पुलिस लाइन जौनपुर में जनपद के समस्त स्कूलों के प्रधानाचार्य बस संचालकों के साथ मीटिंग किया गया एवं निम्नलिखित निर्देश निर्गत किए गए।

1. स्कूली वाहनों में ओवरलोडिंग नहीं करेंगे।

2. ड्राइवर ड्रेस का धारण करेंगे।

3. वाहनों के कागजात सही रखेंगे।

4. वाहन में फर्स्ट एड बॉक्स अवश्य रखेंगे।

5. स्कूल प्रबंधक आपसी तालमेल में स्कूल छुट्टी का समय में बदलाव करेंगे

अमेठी।कोतवाली अमेठी ने किया एक अभियुक्त को गिरफ्तार 100 ग्राम स्मैक के साथ

अमेठी।कोतवाली अमेठी ने किया एक अभियुक्त को गिरफ्तार 100 ग्राम स्मैक के साथ

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट


अमेठी।कोतवाली अमेठी के उपनिरीक्षक अखिलेश गुप्ता हमराह हेड कांस्टेबल जितेंद्र मौर्य के साथ अमेठी के सगरा तिराहे पर संदिग्ध चेकिंग के समय मुखबिर की सूचना पर मुंशीगंज रोड से एक व्यक्ति को पकड़ कर तलाशी में उसके पास 100 ग्राम स्मैक बरामद किया गया।जिसकी बाजार कीमत लगभग 2 लाख रुपये है।

पूछतांछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम संजय पुत्र श्रीराम निवासी सिलोखर थाना अमेठी बताया।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ को एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

अमेठी।भागीरथी बने सांसद विकास प्रतिनिधि धीरज श्रीवास्तव,पानी के लिए तरसते गांव को पानी का सहारा

अमेठी।भागीरथी बने सांसद विकास प्रतिनिधि धीरज श्रीवास्तव,पानी के लिए तरसते गांव को पानी का सहारा

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट


अमेठी।अमेठी के भेटुआ ब्लॉक का ग्राम दलशाहपुर विकास में पिछड़ा है।वहां के कई परिवारों को साफ पेयजल सुलभ नही थी।ग्रामीण वर्षों से एक हैंडपंप की मांग कर रहे थे।किंतु कभी सुनवाई नहीं हुई।

अमेठी सांसद राहुल गांधी के विकास प्रतिनिधि धीरज श्रीवास्तव को यह बात पता चली तत्काल ध्यान दिया उन्होंने सांसद निधि से एक हैंडपंप सार्वजनिक स्थान पर लगवाया।जिससे कई परिवारों को साफ पानी मिलेगा।इसलिए ग्रामीणों ने धीरज जी को अपना भागीरथी बताया।


लोगों ने बताया कि विकास उपेक्षित इस ग्राम में सांसद जी का शायद यह पहला विकास कार्य है।जो धीरज जी ने करवाया है।अभी तक कांग्रेस नेता सिर्फ अपनें सम्बन्धियों को ही लाभ देते रहे हैं।धीरज जी आमजन तक विकास पहुंचा रहें हैं।उम्मीद है आगे और सुधार होगा।उन्होंने ग्राम में एक बारात घर भी देनें की बात कही है।उनके नेतृत्व में हम सब राहुल जी को भारी बहुमत से पुनः अपना सांसद चुनेगें।


किन्तु ग्रामीणों ने संकल्प किया है कि जब तक धीरज जी इस हैंडपंप का आकर उद्घाटन नही करेगें,हम सब इसका पानी नही पियेंगे।

अमेठी -विकासखंड अमेठी के वियासिया में चल रहा श्रीमद भागवत कथा का अंतिम दिन सुदामा चरित्र

अमेठी।अमेठी के विकासखंड अमेठी के वियासिया में चल रहा श्रीमद भागवत कथा का अंतिम दिन सुदामा चरित्र

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट


अमेठी।अमेठी जनपद विकास खण्ड अमेठी  बियसिया ककवा  में  कथा यज्ञमान डॉ राधेश्याम तिवारी के यहाँ संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ बधुवार को कृष्ण-सुदामा लीला का वर्णन हुआ कथा ब्यास राजेंद्र जी महाराज ने श्रद्धालुओं को अनेक संदेश दिए।अंतिम दिन कथा सुनने हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।श्री शास्त्री ने भगवान कृष्ण एवं भक्त सुदामा की कथा का मार्मिक प्रसंग सुनाकर भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

राजेन्द्र जी महाराज ने बताया कि सुदामा अत्यंत गरीब थे।एक समय ऐसा भी आ गया कि इनको यहां 21 दिन से परिवार के किसी भी सदस्य को अन्न का दाना भी पेट भरने नहीं मिला।उसके बाद भी सुदामा ने भगवान का भजन नहीं छोड़ा भगवान पर से विश्वास नहीं हटाया।इसका फल सुदामा को प्राप्त हुआ कि जब सुदामा द्वारका भगवान कृष्ण से मिलने पहुंचे तो भगवान ने विप्र सुदामा को अपनी सोने की सिंहासन पर बैठाया एवं भक्त सुदामा के चरण अपने आसुओं से धोए।गरीब सुदामा को प्रभु ने बहुत सम्मान दिया।यह कथा समाज को शिक्षा देती है कि कृष्ण जैसे लक्ष्मीपति भी बन जाओ पर गरीबों का समाज में आदर सम्मान जरूर होना चाहिए।बाल संत ने कहा कि कृष्ण एवं सुदामा की कथा समाज में जो गरीब एवं अमीर में भेद है इसको मिटाती है।अंतित दिन कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।


इस संगीतमयी प्रस्तुति के मौके पर डॉ विवेक तिवारी,डॉ अभिषेक तिवारी,विनोद मिश्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी आदि  श्रद्धालुओं उपस्थित रहे।

अमेठी- जर्जर सड़क से लोग परेशान,मरम्मत करवाने की मांग

अमेठी।अमेठी जिले की जर्जर सड़क से लोग परेशान,मरम्मत करवाने की मांग


अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट


अमेठी।जिले के  संग्रामपुर ब्लॉक के अंतर्गत धोएँ ग्राम सभा से होते हुये चंदेरिया की ओर जानेवाली मुख्य मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है पर फिर भी इस मार्ग पर किसी भी जनप्रतिनिधि या विभागीय अधिकारी की नजर नहीं पड़ती है।बड़े बड़े गड्ढे हो जाने के कारण इस सड़क पर दो पहिया वाहनों से दिन के उजाले में भी चलना मुश्किल मालूम होता है।

ग्रामीणों ने विभाग का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि बरसात से पूर्व अगर सड़क का निर्माण नही किया गया,तो धोएँ से चन्देरिया का संपर्क मार्ग टूट जाएगा योगी सरकार का फरमान पूरा होता नही दिखा  रहा है जबकि योगी सरकार का फरमान था कि सारी सड़कें गड्ढा मुक्त होनी चाहिए  लेकिन अधिकारियों और विभाग की लापरवाही के चलते  क्षेत्र के कई संपर्क मार्ग  जर्जर और गड्ढा युक्त देखे जा रहे हैं।चन्देरिया से पूरे भिच्छुक मिश्र धोएँ मार्ग अत्यंत जर्जर होने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है यही मार्ग अंतु स्टेशन की ओर जाता है क्षेत्रीय लोगों ने इस सड़क की मरम्मत की मांग शासन प्रशासन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से की है बताते चलें योगी सरकार का फरमान था कि सारी सड़क गड्ढा मुक्त होनी चाहिए।लेकिन संग्रामपुर विकासखंड के कई संपर्क मार्ग अभी तक गड्ढा मुक्त नहीं हो पाए हैं और जो गड्ढा मुक्त हुए थे वह फिर से गड्ढा युक्त हो रहे हैं।

अमेठी -थाना संग्रामपुर में नशे की हालत में कुएं में गिरा व्यक्ति को पुलिस ने निकाल कर पहुचाया अस्पताल

अमेठी।अमेठी के थाना संग्रामपुर में नशे की हालत में कुएं में गिरा व्यक्ति को पुलिस ने निकाल कर पहुचाया अस्पताल

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

  

अमेठी।यूपी पुलिस जहाँ एक तरफ जनता में धूमिल छवि के लिए जानी जाती है तो दूसरी तरफ यही यूपी पुलिस कई जिंदगियों को समय से पहुंच कर जान बचाकर मानवता की मिशाल भी पेश करती है।

मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के गोरखापुर पूरे दूबान निवासी लाल जी दूबे पुत्र लालता प्रसाद दूबे मंगलवार की रात लगभग 11:30 बजे के करीब अपने घर के सामने बने कुएँ में नशे की हालत में जा गिरे। परिजनों की सूचना पर एस आई उपेन्द्र सिंह कांस्टेबल अरुण कुमार पांडेय तत्काल अपनी संग्रामपुर पुलिस टीम और अमेठी फायर ब्रिगेड टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सम्मिलित अभियान चलाकर व्यक्ति को जीवित निकाला और तत्काल एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया।अगर समय से पुलिस न पहुँचती तो कुएँ में गिरकर घायल होने से व्यक्ति जान जा सकती थी।पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम को परिजनों ने जान बचाने के लिए धन्यवाद भी दिया।

सुलतानपुर-बेसिक शिक्षा अधिकारी की अनोखी पहल,खिले दिव्यांग बच्चों के मासूम चेहरे

*बेसिक शिक्षा अधिकारी की अनोखी पहल,खिले दिव्यांग बच्चों के मासूम चेहरे* 

सुल्तानपुर फ्लैश-जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक अनोखी पहल को अंजाम को दिया,अपने सात वर्षीय बेटी के जन्मदिन की खुशियां बाटने के लिए दिव्यांग बच्चों का चूना साथ,साजोसाज व्यवस्था से भरपूर कल अपने बिटिया के जन्मदिन का केक दिव्यांग बच्चों के बीच काट उन्हें केक खिला मनाई खुशियां,

अपने परिवार के साथ रहे मौके पर रहे मौजूद, *बीएसए कौस्तुभ सिंह उनकी पत्नी माला सिंह* केक कटने के बाद दिव्यांग बच्चो के साथ रात में खाना खाने के बाद सभी बच्चों को दिया पेंशल बॉक्स, जन्मदिन के अवसर पर खुशियों में चार चांद लगाने के लिए दिव्यांग बच्चो ने अपनी कला का किया प्रदर्शन, मनमोहक निर्त्य को पेश कर सभी के दिलो मोहा,वहां उपस्थित सभी लोगो ने किया बच्चो का उत्साहवर्धन,जन्मदिन के अवसर पर आए सभी लोगो का बीएसए ने तहेदिल से कहा धन्यवाद।

क्या कहते है बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ सिंह -

 दिव्यांग बच्चो के बीच जन्मदिन मानने में मुझे बहुत खुशी मिलती हैं इससे इन दिब्यानग बच्चों का उत्साहवर्धन होता है और मैं हरबार इसी तरीके से अपने बच्चे का जन्मदिन मनाता रहूंगा 



मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019

जौनपुर -केराकत पाकिस्तान को करारा जवाब मिलते झूम उठे सभी क्षेत्रवासी

जौनपुर केराकत पाकिस्तान को करारा जवाब मिलते झूम उठे सभी  क्षेत्रवासी 

जौनपुर  मनीष पाठक


जौनपुर। भारती जाबाज सेना के जवानों द्वारा पाकिस्तान में घुसकर जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी ठिकानों पर बम बरसा कर आतंकवादियों को मार गिराने की खबर मिलते ही पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इसी कड़ी मैं जिले के केराकत तहसील में क्षेत्रवासियों द्वारा ढोल नगाड़े डीजे पटाखे द्वारा पूरे नगर में भ्रमण करते हुए हिंदुस्तान का झंडा लहराते हुए। गर्व से हम हिंदू हैं। हिंदुस्तान के मिट्टी में मिला देंगे पाकिस्तान को हिंदुस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए पूरे नगर का भ्रमण किए। इस बीच क्षेत्र वासियों में काफी उत्साह एवं खुशी दिखाई दी। इसमें शामिल हिंदू युवा वाहिनी की ब्लाक प्रमुख के के यादव नगर अध्यक्ष कोमल सोनकर नगर अध्यक्ष सावन सोनकर हिंदू युवा वाहिनी की ब्लॉक महामंत्री बाबा हिंदू वंशी शबनम नाज एवं शिवसेना कार्यकर्ताओ का हौसला बढ़ाते हुए नितिन सोनकर रवि गिरी पवन पाठक आदि शामिल रहे

जौनपुर-फातमा जहरा स.अ, के जन्मदिन के अवसर पर निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन

फातमा जहरा स.अ, के जन्मदिन के अवसर पर निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन

जौनपुर  मनीष पाठक


जौनपुर। फातमा जहरा स, अ, के जन्मदिन के अवसर पर निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन हुसैनी फोरम इंडिया एम सनबीम स्कूल उर्दू बाजार के संयुक्त तत्वधान में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया सर्वप्रथम शिविर का उद्घाटन फीता काटकर हुसैनी फोरम इंडिया के संरक्षक शकील अहमद मैनेजर ने किया जिला अध्यक्ष सै, मोहम्मद हसन नसीम ने कहा कि आज फातमा जहरा स, अ, के विलादत के मौके पर या शिविर लगाया गया था जिसमें डॉक्टर हरी अरीबुज्जिमा ने तकरीबन 310 रोगियों को देखा और फ्री दवाएं वितरित की गई

 जिला महासचिव तहसील अब्बास सोनी जौनपुर अजादारी एसोसियन के जिला उपाध्यक्ष ए एम डीजे में डॉक्टर अरीबुज्जिमा को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उनके समाज के प्रति किए जा रहे कार्यों की सराहना किया संस्था के राष्ट्रीय संयोजक खान इक़बाल मधु ने शिविर में आए सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ सीमा पर वो उपाध्यक्ष मिर्जा जावेद सुल्तान शाहिद हुसैन रिजवी इमेजिन सभासद सरफराज का बिल रजा वे लाल जानी आरिफ हुसैन नौशाद अहमद ओमप्रकाश उत्तम कुमार प्रशांत साहू भीमसेन हमीरपुर से सभी अब्बास साकिर सीमा जी पद्मा किरण देवी सहित कई लोग मौजूद रहे

जौनपुर-बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे पलटा दबने से साइकिल सवार की मौत

बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे पलटा दबने से साइकिल सवार की मौत

जौनपुर संपादक मनीष पाठक


जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के गोरारी बाजार में मंगलवार की सुबह एक बाइक सवार युवक को बचाने के चक्कर में ट्रक असंतुलित होकर सड़क के किनारे पलट गई। जिसकी चपेट में आकर एक अज्ञात साइकिल सवार युवक की मौत हो गई हादसे से नाराज लोगों ने लुंबिनी दूधी राज्य मार्ग जाम लगा दिया है 

राजमार्ग पर वाहनों की कतार लगने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया उप जिला अधिकारी राजेश कुमार वर्मा क्षेत्र अधिकारी अजय श्रीवास्तव ने पहुंचकर क्रोधित लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन गुस्साए लोगों ने उसकी एक नहीं सुनी ग्रामीण बाजार में तत्काल स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग पर अड़े रहे कहा कि वाहन चालकों पर पुलिस का कोई अंकुश नहीं है इसलिए बाजार में कस्बे में भी तेज रफ्तार चार पहिया वाहन चलने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है शाहगंज की तरफ जाने वाली सभी बड़े वाहनों को सराय ख्वाजा पुलिस ने थाने के सामने रोक दिया है फिलहाल ट्रक के नीचे दबे युवक को पुलिस बड़ी मशक्कत से बाहर निकलवा पाई पर खबर लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो सकी

बाराबंकी-भारत ने दिखा दिया कि सीना 56 नहीं 58 इंच का है - शिवसेना

बाराबंकी-भारत ने दिखा दिया कि सीना 56 नहीं 58 इंच का है - शिवसेना 

पकिस्तान में घुस कर वायु सेना की कार्यवाई की जहाँ पूरे देश में सराहना हो रही है तो वहीँ बात - बात पर सरकार की खिंचाई करने वाली उसकी सहयोगी शिवसेना भी सरकार के इस कदम और वायुसेना के पराक्रम से फूले नहीं समा रही है | बाराबंकी में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पकिस्तान पर सेना की कार्यवाई पर ख़ुशी जताते हुए जश्न मनाया | 

तस्वीरों में गोले दाग कर मिठाई बाँट रहे लोग भाजपा के कार्यकर्ता नहीं है बल्कि यह सरकार की कदम -कदम पर खिंचाई करने वाली शिवसेना के कार्यकर्ता हैं | वायु सेना की कार्यवाई से यह लोग इतने गदगद हैं कि मानो यह दिवाली आज ही मना रहे हों | शिवसेना कार्यकर्ताओं की अगुवाई कर रहे मंडल प्रमुख किशन लाल रावत ने कहा कि आज भारत ने दिखा दिया कि सीना 56 इंच का नहीं बल्कि 58 इंच का है | 

किशन लाल रावत ने कहा कि पाकिस्तान को अब यह समझ लेना चाहिए कि अगर वह भारत के खिलाफ कोई भी आतंकवादी गतिविधियां करता है तो आगे भारत उसे विश्व के मानचित्र से गायब कर देगा | सेना के पराक्रम के लिए उसका अभिनन्दन है | 


बाईट - किशन लाल रावत ( मण्डल अध्यक्ष शिवसेना अयोध्या मण्डल ) 

रिपोर्टर, सैफ मुख्तार

अमेठी।विज्ञान भारती व बीबीएयू के छात्रो ने अमेठी में शुरू किया डिजिटल जागरूकता का अभियान

अमेठी।विज्ञान भारती व बीबीएयू के छात्रो ने अमेठी में शुरू किया डिजिटल जागरूकता का अभियान


अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

अमेठी।देश का प्रतिष्ठित संगठन विज्ञान भारती पिछले 3 दशकों से स्वदेशी विज्ञान के विकास व जागरूकता का कार्य राष्ट्रीय स्तर पर करता आ रहा है।इसी क्रम में 28 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के पूर्व आज बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (सैटेलाइट परिसर)के छात्रों व विज्ञान भारती के स्वयंसेवकों ने मिलकर टीकरमाफी ग्राम में जागरूकता अभियान को आयोजित किया।इस अभियान का संचालन डॉ नीरज तिवारी (विभागाध्यक्ष -कम्प्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग) व श्री श्रेयांश मंडलोई (संगठनमंत्री, विज्ञान भारती अवध प्रान्त) जी के मार्गदर्शन में किया गया।

विज्ञान भारती छात्र मंडल के तुषार तिवारी, रजत तनुज, नौशाद, बलराम, शिवान्शी पटेल, अमृता सिंह, सत्यव्रत व अन्य 30 छात्रों ने ग्रामवासियों को मोबाइल फोन द्वारा सुरक्षित बैंकिंग भुगतान,कैशलेस ट्रांजेक्शन,खाते से भुगतान,ऐप के माध्यम से त्वरित भुगतान आदि के तरीके बताए। 


छात्राओं ने गांव की महिलाओ लड़कियों को आपातकाल में कैसे पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती है के तरीके भी प्रयोग करके बताए।

इस अभियान से गांव के 150 से अधिक परिवार लाभान्वित हुए।


टीकरमाफी ग्रामवासियों ने विज्ञान भारती व बीबीएयू के छात्रों की सराहना की तथा समय समय पर भारत सरकार द्वारा किये जा रहे डिजिटल इंडिया पर आधारित जागरूकता अभियान संचालित कराए जाने का आवाहन किया।

डिजिटल जागरूकता अभियान के सफल आयोजन के लिए छात्र रजत तनुज को बेस्ट मैनेजमेंट,तुषार तिवारी  को बेस्ट मीडिया व एडवरटाइजिंग, आराधना गुप्ता को बेस्ट इंटरेक्शन,गरिमा सिंह को बेस्ट तकनीकी सेवा व बेस्ट फोटोग्राफी के लिए प्रदीप कुमार व हर्ष को प्रोत्साहित किया गया।


डॉ नीरज तिवारी जी का मानना है कि छात्रों के सहयोग से अमेठी जिले में विज्ञान के आधारभूत प्रायोगिक तकनीकियों को    दूरस्थ क्षेत्रों में भी पहुँचने का प्रयास करेंगे।

सुलतानपुर-हिंदू युवा वाहिनी भारत सुल्तानपुर जिले के राहुलनगर बाजार मे निकाली विशाल तिरंगा यात्रा*

*हिंदू युवा वाहिनी भारत सुल्तानपुर जिले के राहुलनगर बाजार  मे  निकाली विशाल तिरंगा यात्रा* 

के डी न्यूज 

सुलतानपुर 

रिपोर्ट राम सहाय 

हिंदू युवा वाहिनी सुल्तानपुर  जिले के अखण्डनगर थाना क्षेत्र राहुलनगर बाजार मे  भाजपा के जिलामंत्री राजेश सिंह  ने चेतावनी दी  कि हम सभी शान्ति चाहते हैं पंरतु यदि पाकिस्तान ने युद्ध थोपा तो भारतीय सेना ऐसा जवाब देगी की पाकिस्तान फिर कई टुकड़ों में बंट जायेगा।

भारतीय सैनिकों के सफल ऑपरेशन के द्वारा पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस खुशी के अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी भारत ने एक विशाल तिरंगा यात्राका आयोजन शाम 5:30 बजे राहुलनगर बाजार से होते हुए ताजुद्दीनपुर के पूरे बाजार मे  तिरंगा यात्रा के दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद ,वंदे मातरम्, भारत माता की जय ,पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से पूरा  राहुल नगर बाजार गुंजायमान रहा। इस विशाल शोभायात्रा का आयोजन  की अगुवाई में जिला मंत्री राजेश सिह उपस्थिति में भव्य रूप से संपन्न हुई।

बाराबंकी-यहाँ अखिलेश यादव को लगा बड़ा झटका , पूर्व मन्त्री हुए शिवपाल के साथ

यहाँ अखिलेश यादव को लगा बड़ा झटका , पूर्व मन्त्री हुए शिवपाल के साथ 


समाजवादी पार्टी के प्रमुख मायावती से चुनावी गठबन्धन करके भाजपा को रोकने का दम्भ भर रहे है मगर उनकी अपनी ही पार्टी में लगातार टूट होती जा रही है । इसी क्रम आज समाजवादी पार्टी का सबसे मजबूत गढ़ माना जाने वाला बाराबंकी जनपद में भी अखिलेश यादव को जोरदार झटका लगा है । बाराबंकी सदर से तीन बार के विधायक और पूर्व दर्जा प्राप्त मन्त्री और मुलायम सिंह यादव के बगलगीर रहे कद्दावर नेता छोटेलाल यादव ने अपनी उपेक्षा से निराश होकर अखिलेश यादव का साथ छोड़कर उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के साथ हो लिए । इस दौरान छोटेलाल यादव ने अखिलेश यादव पर वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया और साथ ही साथ जिले में समाजवादी पार्टी की कमान सम्हाल रहे नेताओं में भी गुटों में बंटकर पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगाया ।


तस्वीरों में दिखाई दे रहा यह नेता मुलायम सिंह यादव के सानिध्य में समाजवादी पार्टी का बड़ा चेहरा हुआ करता था । इस नेता ने समाजवादी पार्टी के संघर्षकाल में मुलायम सिंह के साथ रह कर जिले की सदर सीट से तीन बार विधायक रहकर समाजवाद की आवाज को बुलन्द किया । मुलायम ने अपने मुख्यमंत्रित्व के दौरान इस वरिष्ठ नेता को मन्त्री पद के दर्जे से भी नवाजा मगर मुलायम काल खत्म होते और अखिलेश काल शुरू होते ही यह नेता नेपथ्य में चला गया । 2012 और 2017 के चुनाव में हुई अपनी उपेक्षा के कारण आज इस नेता ने निराश होकर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को तिलांजलि देकर शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का साथ पकड़ लिया ।


इस दौरान छोटेलाल यादव ने कहा कि वह नेताजी मुलायम सिंह यादव के संघर्षों के साथी है और मुलायम सिंह यादव ने हमेशा  उनका सम्मान किया मगर जबसे  अखिलेश यादव के हाथों में कमान आयी है तबसे वह वरिष्ठ लोगों को किनारे लगाने का काम कर रहे है और जनाधार विहीन लड़को को नेता समझने लगे है । छोटे लाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव ने जब अपने पिता मुलायम सिंह यादव का सम्मान नही किया तो हम जैसे लोगों कार्यकर्ताओं का सम्मान कैसे करेंगे । छोटे लाल यादव ने कहा कि जिले की समाजवादी पार्टी गुटों में बंटकर कमजोर हो गयी है । एक गुट बेनी प्रसाद का है , दूसरा गुट अरविन्द सिंह गोप का है , तीसरा विधायक सुरेश यादव का है और चौथा गुट नए नवेले एमएलसी बने लड़के राजू यादव का है । अखिलेश यादव अब लड़को से राजनीति कराना चाहते है । वरिष्ठतम नेता बेनी प्रसाद वर्मा पर धोखे की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि वह हमेशा धोखा देने की राजनीति करते है । काँग्रेस से गठबन्धन के सवाल पर छोटेलाल यादव ने कहा कि काँग्रेस खुद उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष के सम्पर्क में है और अगर सम्मानजनक समझौता हुआ तो आगामी चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेकेंगे । जनता अब भ्रष्टाचार मुक्त और गुण्डाराज मुक्त सरकार चाहती है । शिवपाल की पार्टी के मैदान पर आने से समाजवादी पार्टी का नुकसान होने के सवाल पर छोटेलाल यादव ने कहा कि अब किसका नुकसान होगा यह सोंचने का समय नही है अब हम मजबूती से आगे बढ़ेंगे ।


प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ( लोहिया ) के प्रदेश प्रवक्ता अजय तिवारी ने कहा कि भाजपा को सत्ता से बेदखल करना उनका और उनको पार्टी का एकमात्र मकसद है । हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को संगठन का और कार्यकर्ताओं का भौगोलिक ज्ञान है इसी कारण उन्हें प्रदेश में बड़ा जनसमर्थन मिल रहा है । जनपद में हमारी पार्टी छोटेलाल यादव के नेतृत्व में पूरी दमदारी के साथ चुनाव के रण में उतरेगी ।




रिपोर्टर, सैफ मुख्तार

अमेठी के थाना पीपरपुर पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अमेठी।अमेठी के थाना पीपरपुर पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट



अमेठी।अमेठी में अपराध व अपराधियों की धरपकड़ को अंजाम देते हुये थाना पीपरपुर के उ0नि0 विजय कुमार सिंह थाना प्रभारी श्यामसुंदर के निर्देशन में अपने हमराहियों के साथ चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन तलाश वांछित के लिए क्षेत्र में मौजूद थे।


मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 463/18 धारा 363/366/376/368 भादवि में वांछित अनिल कुमार गौतम पुत्र श्रीराम उर्फ मिठाई लाल ग्राम कला भदारी थाना क्षेत्र लालगंज जनपद प्रतापगढ से 10:00 बजे रात्रि पकड़ लिया गया।


गिरफ्तारी करने वाली टीम मे हेड कांस्टेबल कृपाशंकर राय कांस्टेबल मुकेश मौर्या मौजूद रहे।

सोमवार, 25 फ़रवरी 2019

जौनपुर -पुलिस द्वारा चलाए गए अवैध शराब बरामदगी अभियान में कई ली शराब बरामद,और 45 अभियुक्त हुए गिरफ्तार

सराहनीय कार्य जौनपुर पुलिस द्वारा चलाए गए अवैध शराब बरामदगी अभियान के दौरान 316 लेटर इन 529 सीसी अवैध विदेशी शराब के साथ कुल 45 अभियुक्त गिरफ्तार

जौनपुर संवाददाता मनीष पाठक


पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में जनपद कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराध अपराधियों पर प्रभावी अंकुश के अंतर्गत दिनांक 23/02/ 2019 से 24/02 /2019 तक चलाए गए शराब बरामद दी अभियान में समस्त थाना अध्यक्षों द्वारा पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के दिशानिर्देश में शराब बरामद की गिरफ्तारी अभियान चलाया गया अभियान के दौरान बरामद किए गए शराब एवं गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का थाना वार विवरण कुछ इस प्रकार है

1. थाना गौराबादशाहपुर-थाना गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त विनोद पुत्र सुखराम निवासी बारी रोड थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर को मैरादखान के पास से 5 लीटर देसी नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

2-थाना केराकत-थाना केराकत पुलिस द्वारा एक अभियुक्त बबलू खान पुत्र कल्लन खान निवासी सराय वीरू थाना केराकत जौनपुर को 5 लीटर अवैध देसी शराब के साथ छितौना रेलवे क्रॉसिंग से गिरफ्तार किया गया।

2 अभियुक्त मनोज कुमार यादव पुत्र राम मूरत यादव निवासी नारायणपुर थाना केराकत जौनपुर को दोगी पट्टी से 10 लीटर अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

3-अभियुक्त सुरेंद्र निषाद पुत्र रामाधार निषाद निवासी उदय चंदपुर थाना केराकत जौनपुर को गंगौली से 5 लीटर अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

4-अभियुक्त अमर बहादुर निषाद पुत्र गजराज निषाद निवासी उदय चैनपुर थाना केराकत को तेज पुर से 5 लीटर अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया

Barabanki- युवक ने व्हाट्सएप पर लगाई आपत्तिजनक डीपी, राष्ट्रध्वज का भी किया अपमान, पुलिस ने भेजा जेल

Barabanki Story- युवक ने व्हाट्सएप पर लगाई आपत्तिजनक डीपी, राष्ट्रध्वज का भी किया अपमान, पुलिस ने भेजा जेल


एंकर- उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से पुलिस ने एक युवक को सोशल मीडिया पर देश विरोधी सामग्री शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बाराबंकी में देवा थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव के पास से मोनिस खान नाम के युवक को गिरफ्तार किया। युवक पर आरोप है कि उसने व्हाट्सएप पर देश विरोधी नारे वाली आपत्तिजनक डीपी लगाकर उसे मैसेज शेयर किया था। जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल करने के बाद शिकायत सही पाई और आरोपी को गिराफ्तार करके जेल भेज दिया है।


वीओ- बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक आर.एस. गौतम ने  बताया कि ग्राम अजय प्रताप नाम के शख्स ने थाने पर सूचना दी कि ग्राम बुढ़नपुर निवासी मोनिस खान ने अपने व्हाट्सएप से उनके मोबाइल पर मैसेज भेजा जो कथित रूप से राष्ट्रीय ध्वज को अपमानित करने तथा देश विरोधी नारे वाला था। जिसके बाद अभियुक्त मोनि byस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके कब्जे से मोबाइल भी बरामद किया गया है।



रिपोर्टर, सैफ मुख्तार