गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019

जौनपुर: गोमती नदी के किनारे बनेगा 1 किमी लंबा घाट खर्च होंगे इतने करोड़

जौनपुर: गोमती नदी के किनारे बनेगा 1 किमी लंबा घाट खर्च होंगे इतने करोड़

जौनपुर संवाददाता मनीष पाठक

जौनपुर लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गोमती नदी को प्रदूषण से मुक्त किया जाएगा उन्होंने कहा कि नदी के उत्तरी इलाके में बजरंग घाट से सद्भावना पुल तक नया घाट बनाया जाएगा इसके लिए एक शर्ट करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर केंद्रीय जल संसाधन एवं नदी विकास एवं गंगा पुनर द्वार मंत्री नितिन गडकरी को कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने पत्र लिखा है। नगर विकास राज्य मंत्री ने कहा कि गोमती नदी को लेकर वह गंभीर है चुनाव में उन्होंने वादा भी किया था इसी के तहत अटल नवीन करण और सारी रूपांतरण मिशन के तहत सीवरेज योजना की मंजूरी मिली है जीएसटी लेकर 302 करोड़ रुपए इस पर खर्च किया जाएगा 26 फरवरी तक इसका टेंडर होने की उम्मीद है सीवर लाइन शहर में विच लाने के बाद नदी में 14 नामों का गंदा पानी गिरना बंद हो जाएगा नालों के इंटरसेक्शन एंड डायवर्जन और आवासी आबादी द्वारा उत्सर्जित सीवेज के संशोधन एवं निस्तारण के लिए सीवरेज योजना की मंजूरी मिली है और नदी प्रदूषण से मुक्त होगी इसके अलावा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट 206 करोड ₹5000 की मंजूरी मिल चुकी है इसका टेंडर भी 7 मार्च तक होने की संभावना है नगर विकास राज्य मंत्री ने कहा कि नगर में शुद्ध पेयजल के लिए 24 नए ट्यूबेल लगाए जा रहे हैं 10 एमडीएल का ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की कार्रवाई चल रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें