डीएम ऑफिस पर आवारा पशुओं ने डाला डेरा नगर पालिका की कलाई खुली
जौनपुर संवाददाता मनीष पाठक
जौनपुर। आवारा पशुओं को रखने के लिए प्रदेश सरकार ने अस्थाई गौशाला की स्थापना कराकर आवारा जानवरों को रखने का फरमान जारी किया है हुक्म का पालन किस तरह से किया जा रहा है उसका उदाहरण कहीं और नहीं बल्कि जिले के आला हकीम के दफ्तर के सामने देखने को मिला है सोमवार को डीएम ऑफिस के सामने दो आवारा पशु आराम फरमाते दिखाई पड़े हालांकि डीएम अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे यह नजारा देखकर वहां पर मौजूद फोटोजर्नलिस्ट अपने अपने कैमरे में यह नजारा कैद कर लिया इसके बाद या तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है योगी सरकार बनाने के बाद प्रदेशभर के अवैध स्लाटर हाउस ओं पर ताला लगा दिया गया जिसका दुष्परिणाम हुआ कि गांव में लेकर शहर की गलियों तक आवारा पशुओं की बाढ़ आ गई है यह जानवर अपनी भूख मिटाने के लिए किसानों की फसलों को अपना निवाला बनाने लगे किसानों की यह समस्या सरकार तक पहुंची तो सरकार ने ब्लाक स्तर तक गौशाला बनाकर सभी आवारा पशुओं को रखने का फरमान जारी किया साथ ही पशुओं के खाने पीने का बंदोबस्त करने का आदेश दिया है आदेश मिलने के बाद अधिकारियों ने जमीनी तलाश करके अस्थाई गौशाला बनाकर पशुओं को रखने का सिलसिला शुरू हो गया शहरी इलाके के जानवरों को पकड़ कर गौशाला ले जाने की जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन के कंधे पर है नगरपालिका अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह किस तरह कर रहा है इसका नजारा आप दोनों से लगा सकते हैं डीएम ऑफिस के सामने एक गाय बैठकर आराम कर रही है दूसरी कोर्ट के बगल में खड़ी है इन जानवरों के चलते यहां आने वाले लोग किसी तरह से आते जाते हैं जो लोग यह नजारा देखा वही बस यही कहा कि जब यह हाल जिलाधिकारी कार्यालय का है तो अन्य स्थानों का क्या हाल होगा सभी जिम्मेदार अधिकारियों को कोसते रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें