मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019

अमेठी।विज्ञान भारती व बीबीएयू के छात्रो ने अमेठी में शुरू किया डिजिटल जागरूकता का अभियान

अमेठी।विज्ञान भारती व बीबीएयू के छात्रो ने अमेठी में शुरू किया डिजिटल जागरूकता का अभियान


अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट

अमेठी।देश का प्रतिष्ठित संगठन विज्ञान भारती पिछले 3 दशकों से स्वदेशी विज्ञान के विकास व जागरूकता का कार्य राष्ट्रीय स्तर पर करता आ रहा है।इसी क्रम में 28 फरवरी को होने वाले राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के पूर्व आज बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (सैटेलाइट परिसर)के छात्रों व विज्ञान भारती के स्वयंसेवकों ने मिलकर टीकरमाफी ग्राम में जागरूकता अभियान को आयोजित किया।इस अभियान का संचालन डॉ नीरज तिवारी (विभागाध्यक्ष -कम्प्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग) व श्री श्रेयांश मंडलोई (संगठनमंत्री, विज्ञान भारती अवध प्रान्त) जी के मार्गदर्शन में किया गया।

विज्ञान भारती छात्र मंडल के तुषार तिवारी, रजत तनुज, नौशाद, बलराम, शिवान्शी पटेल, अमृता सिंह, सत्यव्रत व अन्य 30 छात्रों ने ग्रामवासियों को मोबाइल फोन द्वारा सुरक्षित बैंकिंग भुगतान,कैशलेस ट्रांजेक्शन,खाते से भुगतान,ऐप के माध्यम से त्वरित भुगतान आदि के तरीके बताए। 


छात्राओं ने गांव की महिलाओ लड़कियों को आपातकाल में कैसे पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती है के तरीके भी प्रयोग करके बताए।

इस अभियान से गांव के 150 से अधिक परिवार लाभान्वित हुए।


टीकरमाफी ग्रामवासियों ने विज्ञान भारती व बीबीएयू के छात्रों की सराहना की तथा समय समय पर भारत सरकार द्वारा किये जा रहे डिजिटल इंडिया पर आधारित जागरूकता अभियान संचालित कराए जाने का आवाहन किया।

डिजिटल जागरूकता अभियान के सफल आयोजन के लिए छात्र रजत तनुज को बेस्ट मैनेजमेंट,तुषार तिवारी  को बेस्ट मीडिया व एडवरटाइजिंग, आराधना गुप्ता को बेस्ट इंटरेक्शन,गरिमा सिंह को बेस्ट तकनीकी सेवा व बेस्ट फोटोग्राफी के लिए प्रदीप कुमार व हर्ष को प्रोत्साहित किया गया।


डॉ नीरज तिवारी जी का मानना है कि छात्रों के सहयोग से अमेठी जिले में विज्ञान के आधारभूत प्रायोगिक तकनीकियों को    दूरस्थ क्षेत्रों में भी पहुँचने का प्रयास करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें