सोमवार, 25 फ़रवरी 2019

सुलतानपुर-धारा 370 हटाने के लिए तिकोनिया पार्क में युवा अनिश्चितकालीन के लिए बैठे धरने पर

धारा 370 हटाने के लिए युवा अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे-

सुलतानपुर-25 फरवरी

स्थान- डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क


पिछले दिनों पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा हमला किया गया जिसमें देश के 44 वीर सपूत शहीद हो गए जिससे सुल्तानपुर के युवाओं में खासा रोष व्याप्त है और इससे नाराज होकर सुल्तानपुर के कुछ युवा अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं उनकी मांग है देश के हालात एवं देश के अंदर हो रही आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए कश्मीर में धारा 370 एवं 35a को समाप्त करना बहुत ही आवश्यक है | ताकि वहां पर पाकिस्तान प्रायोजित शक्तियों से जो कार्यक्रम पत्थरबाजों द्वारा प्रायोजित हो रहे हैं उन पर रोक लगाई जा सके और हमारे वीर जवानों की शहादत को रोका जा सके युवाओं ने यह मांग की है की जब तक धारा 370 हटा नहीं दी जाती तब तक यह धरना अनिश्चितकालीन तक समय तक जारी रहेगा | 

धरने के प्रथम दिन की शुरुआत के अवसर पर अविनाश सिंह राजपूत,मनीष मिश्रा (सोनू),प्रणीत सिंह बौद्धिक ,स्वाभिमान मंच से अंकित सिंह,ख़ुश्बू पांडे,शिवाकान्त पाण्डेय,बृजेश सिंह,सौरभेन्द्र प्रताप सिंह,अभिनव सिंह रजवाड़,आकाश द्विवेदी,अभिषेक सिंह,अभिषेक सिंह राणा, अखिलेश सिंह पर्वत,हिन्दू युवा वाहिनी भारत से अनिल सिंह,अगस्त पण्डित जी,शिवा दुबे,राजन दुबे,मुकेश पाण्डेय,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें