बुधवार, 27 फ़रवरी 2019

सुलतानपुर-बेसिक शिक्षा अधिकारी की अनोखी पहल,खिले दिव्यांग बच्चों के मासूम चेहरे

*बेसिक शिक्षा अधिकारी की अनोखी पहल,खिले दिव्यांग बच्चों के मासूम चेहरे* 

सुल्तानपुर फ्लैश-जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक अनोखी पहल को अंजाम को दिया,अपने सात वर्षीय बेटी के जन्मदिन की खुशियां बाटने के लिए दिव्यांग बच्चों का चूना साथ,साजोसाज व्यवस्था से भरपूर कल अपने बिटिया के जन्मदिन का केक दिव्यांग बच्चों के बीच काट उन्हें केक खिला मनाई खुशियां,

अपने परिवार के साथ रहे मौके पर रहे मौजूद, *बीएसए कौस्तुभ सिंह उनकी पत्नी माला सिंह* केक कटने के बाद दिव्यांग बच्चो के साथ रात में खाना खाने के बाद सभी बच्चों को दिया पेंशल बॉक्स, जन्मदिन के अवसर पर खुशियों में चार चांद लगाने के लिए दिव्यांग बच्चो ने अपनी कला का किया प्रदर्शन, मनमोहक निर्त्य को पेश कर सभी के दिलो मोहा,वहां उपस्थित सभी लोगो ने किया बच्चो का उत्साहवर्धन,जन्मदिन के अवसर पर आए सभी लोगो का बीएसए ने तहेदिल से कहा धन्यवाद।

क्या कहते है बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ सिंह -

 दिव्यांग बच्चो के बीच जन्मदिन मानने में मुझे बहुत खुशी मिलती हैं इससे इन दिब्यानग बच्चों का उत्साहवर्धन होता है और मैं हरबार इसी तरीके से अपने बच्चे का जन्मदिन मनाता रहूंगा 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें