रायबरेली बछरावां (बछरावां ब्लॉक के राजा मऊ ग्राम में स्थित के डी सी एल शिक्षा सदन के छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने मिलकर निकाला कैंडल मार्च
रायबरेली से जिला संवाददाता देव प्रकाश की रिपोर्ट
बछरावां राजा मऊ एडीसीएल शिक्षा सदन के छात्रों अध्यापकों मैं स्कूल से लेकर सभी गांव की गलियों से कैंडल मार्च निकालते हुए जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को सलामी दी और सभी को यह संदेश दिया कि हमें अपने देश के लिए हमेशा प्राणों की आहुति देने के लिए तैयार रहना चाहिए अगर हमारा हम सुरक्षित हैं तो हमारा देश भी सुरक्षित रहेगा इसके लिए हम सभी को बगैर किसी जात-पात के भेदभाव को मानते हुए अपने देश की प्रगति और उन्नति में हमेशा योगदान करने के लिए तैयार रहना चाहिए
और विद्यालय के छात्र-छात्राओं में वह जज्बा दिखा जो हर एक भारत देश के नागरिक में होना चाहिए यहां तक कि बच्चों ने अपनी बात कह डाली कहा कि अगर मुझे देश की सेवा करने का मौका मिलेगा तो हम भी अपने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे देंगे क्योंकि हम अपने देश की अमानत है अगर हम भारत मां की गोद में सो जाते हैं तो इससे बड़ा मेरे जीवन का कोई बहुमूल्य समय नहीं होगा
Good
जवाब देंहटाएं