सोमवार, 18 फ़रवरी 2019

जौनपुर- सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्धीकपुर बाजार में रविवार को अपहरण हुआ था बच्चा, पिता ने दो लाख फिरौती देकर बचाया अपने बेटे की जान

पिता ने दो लाख फिरौती देकर बचाया अपने बेटे की जान

जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक

जौनपुर सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्धीकपुर बाजार से रविवार को अपहरण हुए बच्चे को परिजनों ने दो लाख फिरौती देकर छुड़ाया हालांकि पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित निकालने पर अपनी प्राथमिकता दी। सिद्धिपुर बाजार से रविवार को 2: 30 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने राहुल मिश्रा के 6 वर्षीय पुत्र प्रांजल मिश्रा का अपहरण कर फरार हो गए थे। जिसमें पुलिस अधिकारियों ने सीओ सदर के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की कई टीमों को तलाश में लगा दिया था। टी में बच्चे की तलाश में जुटी थी। सोमवार को सुबह राहुल मिश्रा के फोन पर अपहरणकर्ताओं ने फोन किया कहा कि बच्चा जिंदा पाना चाहते हो तोदो लाखरूपये लेकर दो घंटे में फूलपुर पहुंचो धमकी पर राहुल मिश्रा का परिवार सहम उठा और उन्होंने तत्काल सहयोगियों से सलाह ली और जिसकी जानकारी पुलिस को भी दी पुलिस ने बच्चे को बचाना पहली प्राथमिकता समझी परिवार के पुत्र मोह को देखते हुए पुलिस ने उन्हें पहले जाने की हरी झंडी दे दी राहुल मिश्रा के साथ डॉ चंद्रजीत यादव व प्रणय यादव पैसा लेकर फूलपुर में पहुंचे। उसके बाद लोकेशन फाफामऊ का दिया वहां पहुंचे पापा तो इलाहाबाद का लोकेशन दिया उसके बाद एक पेट्रोल पंप पर बुलाया वहां भी नहीं मिले वहां पहुंचने पर पहलवान ढाबे पर बुलाया अंतिम लोकेशन देते हुए शांति पुरम कॉलोनी में राहुल मिश्रा को अकेले बुलाया जिन से दो लाख वसूलने के बाद बच्चे को अपहरणकर्ताओं ने रिहा कर दिया प्रांजल पाते ही परिवार खुशी से झूम उठा थाना अध्यक्ष रमेश यादव ने कहा कि परिवार की एक पुत्र को पाने की पीड़ा को देखते हुए बच्चे को बचाना पहली प्राथमिकता थी अपहरणकर्ता बचेंगे नहीं मामले का शीघ्र खुलासा होगा हमारी टीम लोकेशन को फॉलो कर वहां काम कर रही है और अपराधियों के गले तक जरूर पहुंच जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें