महिला उत्पीड़न की समीक्षा एवं सुनवाई 20 फरवरी को।
सुलतानपुर 19 फरवरी, राज्य महिला आयोग उ0प्र0 की सदस्य श्रीमती सुमन सिंह 20 फरवरी, 2019 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे स्थानीय लोक निर्माण विभाग, निरीक्षण भवन में महिला उत्पीड़न की रोक थाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के सम्बन्ध में बैठक कर जनशिकायतें सुनेगीं तथा जनपद में महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित घटनाओं की समीक्षा करेगीं और त्वरित न्याय दिलाने हेतु मौके पर उनके द्वारा कार्यवाही भी की जायेगी। यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय ने दी।
-------------------------------------------------------------
नवागत सीडीओ की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस 20 फरवरी को लम्भुआ तहसील में।
सुलतानपुर 19 फरवरी, माह के तीसरे मंगलवार को संत रविदास जयन्ती 19 फरवरी को शासन द्वारा सार्वजनिक अवकाश होने के कारण 20 फरवरी (दिन बुधवार) को नवागत मुख्य विकास अधिकारी श्री मधुसूदन नागराज हुलगी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील लम्भुआ में आयोजित किया जायेगा, जिसमें सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी समय से उपस्थित हों, ताकि इस मौके पर आने वाली जनशिकायतों का निस्तारण कराया जा सके।
अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) की अध्यक्षता में तहसील सदर सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जायेगा, जब कि उप जिलाधिकारी बल्दीराय की अध्यक्षता में बल्दीराय तहसील में तथा उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर की अध्यक्षता में तहसील जयसिंहपुर में तथा उप जिलाधिकारी कादीपुर की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होगा।
यह जानकारी अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय ने देते हुए बताया कि शासन के आदेशानुसार जनसमस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में समय से अवश्य पहुंचे।
------------------------------------------------------------------
ईवीएम तथा वीवी पैट के जागरूकता हेतु प्रशिक्षण 20, 21 व 22 फरवरी को।
सुलतानपुर 19 फरवरी, भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत ईवीएम तथा वीवी पैट के जागरूकता एवं प्रशिक्षण हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष देव पाण्डेय द्वारा जारी कार्यालय ज्ञाप के अनुसार 20 फरवरी को मण्डी परिषद सुलतानपुर, में पूर्वान्ह् 10ः00 बजे से अपरान्ह् 12 बजे तक, रेलवे स्टेशन सुलतानपुर में अपरान्ह् 12ः30 से 2ः30 बजे तक एवं भारतीय स्टेट बैंक परिसर में अपरान्ह् 03 बजे से 4ः30 बजे तक ईवीएम तथा वीवी पैट लगाकर सम्बन्धित समस्त स्टाफ व किसान, व्यापारीगण आदि को प्रशिक्षित सम्बन्धित मास्टर ट्रेनरों द्वारा किया जायेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 21 फरवरी को गनपत सहाय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में पूर्वान्ह् 10 बजे से अपरान्ह् 12ः30 बजे तक तथा राजकीय आईटीआई में अपरान्ह् 1ः30 बजे से अपरान्ह् 3ः30 बजे तक समस्त स्टाफ एवं छात्र/छात्राओं को ईवीएम तथा वीवी पैट का प्रशिक्षण देकर जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को केएनआईटी परिसर सुलतानपुर के समस्त स्टाफ एवं छात्र/छात्राओं को जागरूक किये जाने हेतु पूर्वान्ह् 10ः30 बजे से अपरान्ह् 01ः30 बजे तक प्रशिक्षण दिया जायेगा, जब कि 22 को चीनी मील सुलतानपुर में प्रधान प्रबन्धक, चीनी मील के समस्त स्टाफ एवं उपभोक्तागण को जागरूक किये जाने हेतु प्रशिक्षण क्रमशः पूर्वान्ह् 10ः30 से अपरान्ह् 1ः30 बजे तक एवं अपरान्ह् 02ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक ईवीएम एवं वीवी पैट का सजीव प्रदर्शन कराकर मतदान के सम्बन्ध में जानकारी प्रशिक्षकों द्वारा दी जायेगी तथा इसकी विशेषता के बारे में बताया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें