मंगलवार, 16 जुलाई 2019

सुलतानपुर/पुलिस समाचार -जनपद में पुलिस द्वारा आज की कार्यवाही का विवरण

पुलिस समाचार जनपद सुलतानपुर  

 

01. पुलिस अधीक्षक  सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना करौंदीकला से 04,चांदा से 02,जयसिंहपुर से 02,अखण्डनगर से 01,बल्दीराय से 05 मोतीगरपुर से 08, कुल 22 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना कोतवाली नगर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत /वारण्टी /संदिग्ध व्यक्तियो के विरुध्द चलाये गये अभियान के तहत थाना-कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-709/18 धारा-409/419/420/468/471भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त शिवप्रसाद सिंह पुत्र कल्लू निवासी-धम्मौर,थाना-धम्मौर, जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर  माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना करौदीकला

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत /वारण्टी /संदिग्ध व्यक्तियो के विरुध्द चलाये गये अभियान के तहत थाना करौदीकला पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-121/19 धारा-323/498A/304B व 3/4DP ACT में वांछित अभियुक्त समोधी पुत्र विशम्भर निवासी-पाकडपुर थाना करौदीकला जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर  माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना कोतवाली देहात

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत /वारण्टी /संदिग्ध व्यक्तियो के विरुध्द चलाये गये अभियान के तहत थाना-कोतवाली देहात पुलिस द्वारा  02 नफर  वारण्टी अभियुक्त 01. मोबीन अहमद 02.मोईन अहमद पुत्रगण इमाम अली निवासीगण- गोपालपुर थाना-कोतवाली देहात जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।




थाना अखण्डनगर

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत /वारण्टी /संदिग्ध व्यक्तियो के विरुध्द चलाये गये अभियान के तहत थाना-अखण्डनगर पुलिस द्वारा  02 नफर  वारण्टी अभियुक्त 01. विपुल 02.विवेक अहमद पुत्रगण निवासी-बनगवांडीह थाना-अखण्डनगर, जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।



थाना जयसिंहपुर

पुलिस अधीक्षक, सुलतानपुर के निर्देशन में चलाये गये चेकिंग/गस्त/एण्टीरोमियो/वारण्टी गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत थाना जयसिंहपुर  पुलिस द्वारा सार्वजनिक जगह पर अश्लील कार्य करने के सम्बन्ध में 01नफर अभियुक्त जितेन्द्र मिश्रा पुत्र स्व0रामसजीवन मिश्रा निवासी-चुरावन, थाना-गोशाईगंज, जनपद- सुलतानपुर के विरुद्ध मु0अ0सं0-368/19 धारा-294 भा0द0वि0 पंजीकृत कर  विधिक कार्यवाही की गयी।
यातायात
आज दिनांक 16.07.19 को पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा 19 ई-चालान 06 मोटरसाईकिल में चालान करते हुए 2400 रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें