अमेठी।नगरीय क्षेत्र की जन समस्याएं दूर करने हेतु जिलाधिकारी ने की सभासदों के साथ बैठक
चंदन दुबे की रिपोर्ट
शहर की जन समस्याओं के निदान हेतु जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में नगर के सभी वार्डों के सभासदों के साथ बैठक किया।जिसमें शहर में होने वाले जलभराव,जर्जर सड़क, बिजली, शुद्ध पेयजल,कूड़ा डंपिंग ग्राउंड व अतिक्रमण पर चर्चा की गई। जिसमें सभासदों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कूड़ा डंपिंग ग्राउंड चिन्हित होने के बावजूद भी कूड़ा दूसरी जगह फेंका जा रहा है तथा सफाई कर्मी द्वारा नियमित सफाई व कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है,जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि शहर का कूड़ा चिन्हित स्थान पर ही डलवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा सभी सफाई कर्मचारी नियमित रूप से शहर की सफाई करें व प्रतिदिन कूड़ा उठाकर चिन्हित स्थान पर ही डालें।उन्होंने कहा कि सड़क किनारे जो भी दुकानदार हैं वह सड़क पर अतिक्रमण न करें इसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।जिलाधिकारी ने सभी सभासदों से अपील करते हुए कहा कि जो भी नए भवन शहर में बन रहे उसमें जल संचयन की व्यवस्था हेतु लोगों को जागरूक करें, तथा जो पुराने भवन बने हैं उनमें भी जल संचयन के लिए लोगों में जागरूकता लाएं।
बैठक में सभासदों द्वारा शहर में बिजली कटौती की समस्या उठाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित सभी सभासद मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें