यूपी/अमेठी-सती महारानी जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा न्याय पंचायत बड़गांव के अंतर्गत सभी गांवों के 215 मरीजो का हुआ परीक्षण,75 ब्यक्तियों को मिलेगी रोशनी
चंदन दुबे की रिपोर्ट
विधायक गरिमा सिंह के प्रयास से सती महारानी जन कल्याण ट्रस्ट की ओर 215 से अधिक मरीजो का नेत्र परीक्षण किया गया।
75 से अधिक मरीजो को ऑपरेशन के लिये चिन्हित किया गया।
विधायक गरिमा सिंह की ओर से सती महारानी जनकल्याण ट्रस्ट की तरफ से विधानसभा अमेठी के विकासखण्ड संग्रामपुर के न्याय पंचायत बड़गांव के लोगो के लिए ग्रामसभा बड़गांव के पंचायत भवन परिसर में निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया है।
ट्रस्ट की संचालक शाम्भवी सिंह ने बताया कि गांव का कोई भी गरीब आंखो की बीमारी से ग्रसित नही रहेगा। गांव गांव टीम भेजकर लोगो को चयनित किया जा रहा है।न्याय पंचायतस्तर पर कैम्प आयोजित कर आंखों की जांच की जा रही है।बताया कि आज न्याय पंचायत के 215 से अधिक लोगो की आंख की जांच कराई गई।जिसमें 75 से अधिक लोग मोतियाबिंद रोगी मिले।सभी लोगो को परीक्षण के बाद सीधे अस्पताल ले जाकर ऑपरेशन कराकर लेंस लगवाया जा रहा है।
सोमवार को बड़गांव न्यायपंचायत के बड़गांव में आयोजित कैम्प में विधायक प्रतिनिधि राजकुमार अनन्त विक्रम सिंह ने कहा कि विधायक का यही प्रयास है कि हमारे यहां कोई भी गरीब इलाज के अभाव में न रहे अभी नेत्र कैम्प लगवाया जा रहा है आगे हेल्थ कैम्प लगवाने की तैयारी है अगले माह इसकी शुरुआत हो जाएगी।शिविर के पश्चात विकलांग कैम्प भी विधानसभास्तर पर आयोजित होगा।हमारा यही प्रयास है कि कोई भी विकलांग कृतिम अंग और उपकरण के अभाव में न रहे।
श्री सिंह ने CAA के समर्थन के लिए लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि मैं एक शक्तिशाली ,गौरवशाली,सुरक्षित,एवं शांति पूर्ण राष्ट्र के लिए राष्ट्रवादी मोदी सरकार के द्वारा लाया गया CAA बिल के लिए सरकार का सम्पूर्ण समर्थन करता हूँ।
ट्रस्ट की ओर से ताला,नरैनी,रामगढ़,खेरौना, पश्चिम दुवारा,भेटुवा,धरईमाफी, कोरारी गिरधरशाह,रामदेयपुर,टीकरमाफी,इस्माइलपुर,कल्याणपुर, अग्रेसर,त्रिसुंडी,कसारा,ठेंगहा,भावलपुर,गोरखापुर,बड़गांव न्यायपंचायत में शिविर लगाया जा चुका है।
इस मौके पर,कन्हैया बक्श सिंह दाऊ,नागेंद्र सिंह कंसापुर,वृजेश सिंह जिरहा,लाल चंद गुप्ता प्रधान,राम सुमेर वर्मा,रामप्रकाश यादव,जिन्ना सिंह,देव नारायण पांडेय,अनिल पांडेय,अम्बा सिंह,पथिक जी,गंगा बक्श सिंह पूर्व प्रधान,शिव बहादुर चौहान,सुरेश सिंह,युवा नेता अंकित सिंह,अखण्ड सिंह,भोले सिंह प्रधान प्रतिनिधि,सतन सिंह,सोनू तिवारी,अखंड सिंह,राम पांडेय,राजा सिंह,संजय सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें