यूपी अयोध्या
जिले में थाना कैंट के पलिया शाहबदी में ग्रीन ग्रुप का प्रशिक्षण खत्म महिलाओं में क्षेत्रधिकारी नगर द्वार हरे रंग की साड़ी का हुआ वितरण।
रिपोर्ट मनोज तिवारी
ग्रीन ग्रुप" की होप संस्थान की अयोध्या टीम ने नशे से प्रभावित क्षेत्र की महिलाओँ के साथ आज पलिया साहबादी ,थाना कैन्ट पर साड़िया बांटकर ग्रीन गैंग के विषय पर चर्चा की।
इस ग्रुप के शुरू करने का उद्देश्य घरेलू हिंसा के खिलाफ, महिला सशक्तिकरण को बढावा देना है तथा गांवो में चल रहे शराब, जुँआ इत्यादि नशाखोरी से गाँव को मुक्त कराना है । इसके अलावा ग्रीन ग्रुप द्वारा गांवो में अशिक्षा को भी दूर किया जाता है। अयोध्या जनपद में ग्रीन ग्रुप का निर्माण उन इलाक़ों में किया जा रहा है जिन इलाकों में नशीली शराब के कारण अब तक कई लोगों ने अपने जान गंवा चुके हैं और कम उम्र के बच्चे इसमें लिप्त हैं। ज्ञात हो कि *श्री आशीष तिवारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अयोध्या के निर्देशन वर्ष 2015 में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय व दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रो के गैर सरकारी संगठन होप् बेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से ग्रीन ग्रुप की 120 महिलाओं का प्रशिक्षण 2 महीने से चल रहा था होप वेलफेयर संस्था की तरफ से दिव्या तिवारी, रवि मिश्रा,दिव्यांशु उपाध्याय,श्यामकांत सुमन,संदीप गुप्ता,विकाश दिक्सित,प्रशांत गौर,सौरभ सिंह। होप वेलफेयर ट्रस्ट के दिव्या तिवारी ने बताया कि अभी महिलाओं को संस्थान की प्रतीक हरे रंग की साड़ी क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया द्वारा वितरण किया गया और जल्दी ही एसएसपी अयोध्या आशीष तिवारी द्वारा ग्रीन ग्रुप के अयोध्या ईकाई का उदघाटन किया जायेगा।मौके पर प्रभारी निरीक्षक कैन्ट श्री विनोद बाबू मिश्र मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें