पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर आज देर शाम जिले में पहुँचेगी
सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी आज दिनांक 2 मार्च सोमवार को देर शाम संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर जिले में पहुँच रही है। श्रीमती गांधी आज शाम 5:30 बजे लखनऊ एअरपोर्ट से चलकर हैदरगढ़, जगदीशपुर, मुसाफिरखाना होते 7:30 बजे शहर के मारवाड़ी धर्मशाला पहुँच कर भाजपा नेता राम चन्द्र दूबे की नातिन के विवाह समारोह में तथा सांय 8:00 बजे शहर के खुर्शीद क्लब में एक शादी समारोह में शामिल होगी। तत्पश्चात शास्त्रीनगर आवास पहुँच कर भाजपा नेता संदीप सिंह के आवास पर रात्रि विश्राम करेगी।
सांसद के मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी संसदीय क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन 3 मार्च को जिला अस्पताल में संचारी रोग नियंत्रण माह का उद्घाटन,दूबेपुर एवं कुड़वार ब्लाक अन्तर्गत विभिन्न गांवों में अयोग्य केन्द्र के उद्घाटन सहित एक दर्जन से अधिक जनसभाओं को संबोधित करेगी। इसी क्रम में श्रीमती गांधी दौरे के तीसरे व अंतिम दिन 4 मार्च को नगर क्षेत्र में अफीम कोठी के पास रायल फिजियोथिरेपी सेंटर का उद्घाटन, जिला पंचायत परिसर में ग्रामीण मीडिया कार्यशाला का उद्घाटन सहित मोतिगरपुर ब्लाक अन्तर्गत तीन गांवों में जनसभा तत्पश्चात करौंदीकला ब्लाक अन्तर्गत पाकड़पुर में विधायक राजेश गौतम के साथ नवोदय विद्यालय भवन निर्माण का शिलान्यास कर सड़क मार्ग द्वारा सीधे लखनऊ तत्पश्चात वहा से विमान द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी।
मीडिया प्रभारी रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी का 3 व 4 मार्च को संसदीय क्षेत्र के भ्रमण का विस्तृत कार्यक्रम निम्नवत है । 3 मार्च को पूर्वाह्न 9:30 बजे जिला अस्पताल में संचारी रोग नियंत्रण माह का उद्घाटन , पूर्वाह्न 10:00 बजे दूबेपुर ब्लाक अन्तर्गत गोड़वा गांव में जनसभा, बांसी गांव में 10:30 बजे अयोग्य केन्द्र का उद्घाटन एवं जनसभा, कुड़वार ब्लाक अन्तर्गत अझुई गांव में 11:00 बजे एवं रंकेडीह गांव में 11:30 बजे अयोग्य केन्द्र का उद्घाटन एवं जनसभा , दोपहर 12:00 बजे रवनिया पश्चिम एवं अपराह्न 12:30 बजे भांटी में जनसभा, दूबेपुर ब्लाक के खौपुर (कमौलिया) मेें अपराह्न 1:00 बजे जनसभा। तत्पश्चात नरहरपुर में 1:30 बजे मण्डल अध्यक्ष नन्दलाल पाल के आवास पर जलपान।
तत्पश्चात दूबेपुर ब्लाक अन्तर्गत कचनावा में अपराह्न 2 :00 बजे जनसभा, अपराह्न 2:30 बजे बनकेपुर में अयोग्य केन्द्र का उद्घाटन एवं जनसभा, अपराह्न 3:00 बजे लौहर पश्चिम में स्व. रमाकांत दूबे के आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने, अपराह्न 3:45 बजे लोदीपुर में जनसभा , अपराह्न 4:15 बजे जोगीवीर , अहिमाने में आरोग्य केन्द्र का उद्घाटन एवं जनसभा, अपराह्न 4:45 बजे उदयपुर गांव में जनसभा को संबोधित करेंगी।
मीडिया प्रभारी रघुवंशी ने आगे बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी 4 मार्च को पूर्वाह्न 9:30 बजे नगर क्षेत्र में अफीम कोठी के पास रायल फिजियोथिरेपी सेंटर का उद्घाटन, पूर्वाह्न 9:45 बजे जिला पंचायत परिसर में ग्रामीण मीडिया कार्यशाला का उद्घाटन, तत्पश्चात मोतिगरपुर ब्लाक के खैरहा गांव में 10:30 बजे, हांसापुर गांव में पूर्वाह्न 11:00 बजे, खोजापुर गांव में पूर्वाह्न 11:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी। तत्पश्चात दोपहर 12:00 बजे करौंदीकला ब्लाक अन्तर्गत पाकड़पुर गांव में विधायक राजेश गौतम के साथ प्रस्तावित नवोदय विद्यालय भवन निर्माण का शिलान्यास करेंगी। तत्पश्चात श्रीमती गांधी सड़क मार्ग द्वारा पाकड़पुर से अपराह्न 1:30 बजे सीधे कादीपुर, सुलतानपुर, मुसाफिरखाना, हैदरगढ़ होते हुए लखनऊ एअरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगी फिर वहा से अपराह्न 5:50 बजे विमान द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें