शुक्रवार, 29 जून 2018

पुलिस के साथ बत्तमीजी करना नौ व्यक्तियो को पडा महगा,* फैज़ाबाद बीकापुर


http://kdnewslive.in/2018/06/29/पुलिस-के-साथ-बत्तमीजी-करन/

*पुलिस के साथ बत्तमीजी करना नौ व्यक्तियो को पडा महगा,*

ग्यारह हजार वोल्टेज सप्लाई की पोल टूटने से कई गाँवों की बिद्युत सप्लाई हुई बंद।जेई को फोन करने पर नही उठता फोन*सुल्तानपुर कूरेभार*


http://kdnewslive.in/2018/06/29/ग्यारह-हजार-वोल्टेज-सप्ल/

*ग्यारह हजार वोल्टेज सप्लाई की पोल टूटने से कई गाँवों की बिद्युत सप्लाई हुई बंद।जेई को फोन करने पर नही उठता फोन*सुल्तानपुर कूरेभार* 

सुल्तानपुर जनपद को मिला मिला तोहफा,सीताकुण्ड घाट का होगा विस्तारीकरण,गोमती मित्र मंडली के अथक प्रयास से मिली सफलता


http://kdnewslive.in/2018/06/29/सुल्तानपुर-जनपद-को-मिला-म/

*सुल्तानपुर जनपद को मिला मिला तोहफा,सीताकुण्ड घाट का होगा विस्तारीकरण,गोमती मित्र मंडली के अथक प्रयास से मिली सफलता*पूरी खबर www.kdnewslive.in पर

योगी सरकार में भी नही सुरक्षित हो पा रही हैं युवतियां, बढ़ रही छेड़खानी की करतूतें,एन्टी रोमियो टीम निष्क्रिय*


http://kdnewslive.in/2018/06/29/योगी-सरकार-में-भी-नही-सुरक/

*योगी सरकार में भी नही सुरक्षित हो पा रही हैं युवतियां, बढ़ रही छेड़खानी की करतूतें,एन्टी रोमियो टीम निष्क्रिय*बाराबंकी--पूरी खबरों के लिए देखे www.kdnewslive.in पर

गुरुवार, 28 जून 2018

Welcome to kdnews E-peper|hindi news paper wikli|only hindi paper published in 8 pages…28 june 2018. Date 

KD 28 June-18  Welcome to kdnews E-peper|hindi news paper wikli|only hindi paper published in 8 pages…28 june 2018. Date 


 http://kdnewslive.in/2018/06/28/kd-28-june-18-welcome-to-kdnews-e-peperhindi-news-paper-wiklionly-hindi-paper-published-in-8-pages-28-june-2018-date/

*दिल्ली: मदरसे के शिक्षक ने नाबालिग लड़के से किया कुकर्म, गिरफ्तार*

http://kdnewslive.in/2018/06/29/दिल्ली-मदरसे-के-शिक्षक-ने/

*दिल्ली: मदरसे के शिक्षक ने नाबालिग लड़के से किया कुकर्म, गिरफ्तार*

पूरी खबर के लिए लॉगिन करे www.kdnewslive.in पर

मंगलवार, 26 जून 2018

100 रुपये के विवाद में दो साल के मासूम को जमीन पर पटका ,जिससे बच्चे की हुई मौत, मुकदमा दर्ज 

बरेली: 100 रुपये के लिए दो साल के मासूम को पटककर मार डाला, मुकदमा दर्ज



बरेली: 100 रुपये के लिए दो साल के मासूम को पटककर मार डाला, मुकदमा दर्ज 

    

बच्चे की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तरफ से दर्ज मुकदमे के बाद जांच शुरू कर दी है.


नई दिल्ली/बरेली: बरेली से एक हैरान करने वाली खबर आई है. मात्र 100 रुपये के विवाद के लिए मासूम की हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, फर्रुखनगर मोहल्ले में उधारी के सौ रुपये वापस मांगने पर पड़ोसी ने  महज दो साल के बच्चे को जमीन पर पटककर मार डाला. इस घटना में गंभीर अवस्था में घायल मासूम को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तरफ से दर्ज मुकदमे के बाद जांच शुरू कर दी है.





क्या था विवाद 

दरअसल, फरीदपुर थाना क्षेत्र के फर्रुखनगर का है. जहां दो दिन पहले ही मधु नाम की महिला ने अपने पड़ोसी शिवनंदन को सौ रुपए उधार दिए थे. उधार दिए रुपये मांगने पर जब मधु की भाभी आशा देवी अपने दो साल के बेटे के साथ शिवनंदन के यहां पर गई, तो पति-पत्नी ने पहले आशा देवी को पीटा और फिर उसके मासूम को भी जमीन पर पटक दिया, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. 







आरोपियों ने बेरहमी से पीटा

पीड़िता का आरोप है कि रकम मांगते ही शिवनंदन और उसकी पत्नी ने गले में दुपट्टा डालकर आशा को जमीन पर गिराकर बेहरमी से पीटना शुरू कर दिया. आशा जब किसी तरह खुद को बचाकर वहां से भागने की कोशिश की. तो आरोपी शिवनंदन और उसकी पत्नी ने उसके दो साल के मासूम बच्चे को उसकी गोद से छीना और जमीन पर पटक दिया.



घर में मचा कोहराम

पीड़िता ने बताया कि जैसे ही उन्होंने बच्चे को जमीन पर पटका, उसके मुंह से खून निकलने लगा और वो बेहोश हो गया. आनन-फानन में वो बच्चे को बेहोशी की हालत में ही अस्पताल लेकर दौड़ी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इकलौते बेटे की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ

अब एक ही काउंटर से होगा डाकघर में काम,बड़ा डाक घर मंडल में कोर सिस्टम एन्टीग्रेटर का हुआ शुभारंभ,डाकघर हुआ पेपरलेस


अब एक ही काउंटर से होगा डाकघर में काम,बड़ा डाक घर मंडल में कोर सिस्टम एन्टीग्रेटर का हुआ शुभारंभ,डाकघर हुआ पेपरलेस

कोर्ट ने मामले पर लिया कड़ा रुख ,मालखाना प्रभारी को किया तलब,भ्रामक जानकारी देने पर हुई हैं कार्यवाही

कोर्ट ने मामले पर लिया कड़ा रुख ,मालखाना प्रभारी को किया तलब,भ्रामक जानकारी देने पर हुई हैं कार्यवाही पूरी खबर www.kdnewslive.in


छत्तीसगढ़ के सुकमा में आई बी के जूनियर इंटलीजेंस ऑफिसर की हादसे में मौत,गॉर्ड ऑफ ऑनर के बाद हुआ दाहसंस्कार

छत्तीसगढ़ के सुकमा में आई बी के जूनियर इंटलीजेंस ऑफिसर की हादसे में मौत,गॉर्ड ऑफ ऑनर के बाद हुआ दाहसंस्कार पूरी खबर के लिय लॉगिन करे www.kdnewslive.in पर

http://kdnewslive.in/2018/06/26/छत्तीसगढ़-के-सुकमा-में-आई-ब/

  1. http://kdnewslive.in/2018/06/26/छत्तीसगढ़-के-सुकमा-में-आई-ब/
  1. *छत्तीसगढ़ के सुकमा में आई बी के जूनियर इंटलीजेंस ऑफिसर की हादसे में मौत,गॉर्ड ऑफ ऑनर के बाद हुआ दाहसंस्कार*

http://kdnewslive.in/2018/06/26/छत्तीसगढ़-के-सुकमा-में-आई-ब/ *छत्तीसगढ़ के सुकमा में आई बी के जूनियर इंटलीजेंस ऑफिसर की हादसे में मौत,गॉर्ड ऑफ ऑनर के बाद हुआ दाहसंस्कार*

http://kdnewslive.in/2018/06/26/छत्तीसगढ़-के-सुकमा-में-आई-ब/

*छत्तीसगढ़ के सुकमा में आई बी के जूनियर इंटलीजेंस ऑफिसर की हादसे में मौत,गॉर्ड ऑफ ऑनर के बाद हुआ दाहसंस्कार*

सोमवार, 25 जून 2018

रविवार को राजपूताना शौर्य फाउंडेशन का प्रथम समागम संपन्न

रविवार को राजपूताना शौर्य फाउंडेशन का प्रथम समागम संपन्न


 केंद्रीय टीम प्रवीण कुमार सिंह ने राजपूताना फाउंडेशन के कार्यक्रमों के बारे में बताया कि हम 10 सूत्रीय काम कर रहे है

संवाद एवं सदस्यता अभियान कार्यक्रम

शैक्षणिक कार्यक्रम 

स्वास्थ्य कार्यक्रम

 स्वरोजगार एवं रोजगार परक कार्यक्रम

 महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम वैवाहिक कार्यक्रम

 कानूनी सहायता कार्यक्रम

 सृजन कार्यक्रम 

अन्य समय व परिस्थिति जन्य कार्यक्रम 

केंद्रीय टीम के शिव शंकर सिंह ने

इस फाउंडेशन के माध्यम से किए वैवाहिक कार्यक्रमों, रक्तदान व राजपूतों को दिए गए सहयोग के बारे में विस्तार से बताया,

केंद्रीय टीम के अश्विनी सिंह ने कहा कि आप किसी भी राजनैतिक संगठन में हो हमें उससे कोई ऐतराज नहीं और न ही किसी को कोई समर्थन होगा फाउंडेशन सिर्फ अराजनैतिक है और सिर्फ और सिर्फ समाज के उत्थान के लिए कार्य करना है

कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता अरविन्द सिंह राजा, अशोक सिंह गौरा को संरक्षक नियुक्त किया गया अपने उद्बोधन में अरविंद सिंह राजा ने सभी कार्यकर्तायों, आये हुए सभी राजपूत भाइयों का धन्यवाद दिया और आश्वाशन दिया कि अधिवक्ता के रूप में कोई भी उनका सहयोग ले सकता है साथ ही अपने समाज के माध्यम से निर्धन परिवार के बच्चों के शैक्षणिक सहयोग का आस्वाशन भी दिया , प्रणीत सिंह बौद्धिक ने संगठन विस्तार के लिए सभी से 01 दिन माँगा और बताया कि ग्रामीण स्तर तक हम संगठन को पहुंचा कर अपने समाज के लिए काम करेंगे 

कार्यक्रम में दिनेश सिंह, बृजेश सिंह, विनय सिंह राजपूत, आलोक सिंह , सजल सिंह, धीरेन्द्र सिंह, विवेक विक्रम सिंह, संतोष सिंह, उज्ज्वल सिंह, सर्वेश सिंह, गौरव सिंह, मनोज प्रभाकर सिंह, शक्ति सिंह आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे

बैन हटते ही महिला ने सऊदी अरब की सड़कों पर ( रेसिंग कार)भरा फर्राटा

बैन हटते ही  महिला ने सऊदी अरब की सड़कों पर ( रेसिंग कार)भरा फर्राटा

दौड़ाई रेसिंग कार


असीद-अल हमद नाम की महिला ने रविवार को हजारों समर्थकों के सामने रेनॉल्ट फॉर्मूला वन कार चलाकर सऊदी अरब में महिला ड्राइविंग के एक नए युग की शुरुआत कर दी

बैन हटते ही इस महिला ने सऊदी अरब की सड़कों पर दौड़ाई रेसिंग कार

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने दिया आस्वासन हाथ से मैला उठाना छोड़ने वाले परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी

हाथ से मैला उठाना छोड़ने वाले परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी


मुख्यमंत्री को चार सूत्रीय मांगपत्र भी सौंपा गया. इसमें प्रत्येक शहर के नगर निगम में इन्हें व्यवसाय करने के लिए दुकान आवंटित करते हुए टी स्टॉल, सरकारी स्तर पर भीम भोजनालय-15 रुपए प्रति थाली के मूल्य पर सुलभ कराई जाए, जिसका प्रबंधन वाल्मीकि एवं समकक्ष समाज को दिया 

हाथ से मैला उठाना छोड़ने वाले परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री डॉ.लालजी प्रसाद निर्मल ने वाल्मीकि समाज के दो दर्जन से अधिक जनपदीय प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की. डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया है कि हाथ से मैला उठाने की प्रथा में लगे हुए, जिन परिवारों ने इसे छोड़ दिया है, उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरियों में सेवायोजित किया जाएगा. इनके सही आंकड़े जुटाने के लिए डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल को निर्देश दिए हैं.डॉ लालजी प्रसाद निर्मल ने बताया कि पूरे प्रदेश में अभी भी हजारों परिवार हाथ से मैला उठाने के कार्यों में लगे हुए हैं. इस मुद्दे को वह काफी समय से उठाते रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को मुख्यमंत्री के आमंत्रण पर दो दर्जन से अधिक प्रतिनिधियों ने मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पूरे प्रदेश के वाल्मीकि मंदिरों का सुदृढ़ीकरण करवाया जाएगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्राथमिकता के तहत वाल्मीकि समाज के लोगों को शहरी और ग्रामीण इलाके में आवास एवं शौचालय दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि वाल्मीकि समाज के लोग बच्चों को स्कूल भेजें. यदि किसी तरह की कठिनाई होगी तो उनके लिए अलग से पठन-पाठन की व्यवस्था की जाएगी.


'श्रम कार्यालयों में वाल्मीकि समाज के प्रत्येक श्रमिक का पंजीकरण करवाएं'अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों को वर्ष 2015-16 में सिर्फ 14 लाख बच्चों को छात्रवृत्ति एवं प्रतिपूर्ति दी जाती थी, राज्य सरकार ने इसे बढ़ाकर 21 लाख कर दिया है. इसे 2 लाख और बढ़ाकर 23 लाख किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश के श्रम कार्यालयों में वाल्मीकि समाज के प्रत्येक श्रमिक का पंजीकरण करवाएं एवं असुविधा होने पर मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत करवाएं.इस दौरान मुख्यमंत्री को चार सूत्रीय मांगपत्र भी सौंपा गया. इसमें प्रत्येक शहर के नगर निगम में इन्हें व्यवसाय करने के लिए दुकान आवंटित करते हुए टी स्टॉल, सरकारी स्तर पर भीम भोजनालय- 15 रुपए प्रति थाली के मूल्य पर सुलभ कराई जाए, जिसका प्रबंधन वाल्मीकि एवं समकक्ष समाज को दिया जाए. हाथ से मैला उठाने के कार्य में लगे हुए, जो परिवार इस पेशे से मुक्त हुए हैं. उन परिवारों के एक-एक व्यक्ति को आउट सोर्सिंग की नौकरियों में स्थापित किया जाएं.बिहार की तर्ज पर चलें सांध्यकालीन कक्षाएंवाल्मीकि समाज में व्यापक शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु बिहार राज्य की तर्ज पर इनकी बस्तियों में सांध्यकालीन कक्षाएं चलाने के लिए टोली/शिक्षा नायक की नियुक्ति की जाए. हाथ से मैला उठाने की प्रथा पर एक वर्ष की अवधि के भीतर पूर्णतः रोक लगा दी जाए. मुख्यमंत्री से मिलने वालों में डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल के साथ राजेश कुमार विद्यार्थी, राजू प्रधान, अरविंद लाल, मोना भारती, अमित तिसावर, चंदन रावत, प्रेम सुधा, डॉ कौलेश्वर प्रियदर्शी, पीएल भारती, बृजेश कुमार वाल्मीकि, विक्रम सुमन, सुबोध कुमार, भग्गूलाल बाल्मीकि, योगेंद्र कुमार परिहार, मुरारी लाल भाष्कर, करन संतोषी, विजय कुमार, ऋषि कुमार, राजेश कुमार, विशाल वाल्मीकि और अनिल कुमार शामिल रहे.

सुपर कंप्यूटर सोल्यूशन का हुआ भव्य शुभारंभ,सपा भाजपा के नेता गण रहें मौजूद

सुपर कंप्यूटर सोल्यूशन का हुआ भव्य शुभारंभ,सपा भाजपा के नेता गण रहें मौजूद।                                             

  रिपोर्ट, अंकुर यज्ञसेनी।                       

 के डी न्यूज़, बाराबंकी, आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर में स्तिथ भारतीय स्टेट बैंक के सामने सुपर कंप्यूटर सोलुशन का सोमवार को भव्य शुभारंभ हुआ।

आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर में आधुनिकता से परिपूर्ण एक दुकान का शुभारंभ नगरअध्यक्ष जगदीश,भाजपा, जिला पंचायत सदस्य पौरुष सिंह सोनू सपा के द्वारा किया गया।जिसमें सुपर कंप्यूटर सोलुशन के डायरेक्टर ऋषि गुप्ता ने बताया कि इस क्षेत्र में जो भी आधुनिकता की कमी है उसे पूर्ण करने में पूरा प्रयास करूंगा इस अवसर पर बाबा आनंद निगम एस के गुप्ता निर्मल  आर के गुप्ता चंदन सिंह अंकित मिश्रा नगर रामदेव श्रीवास्तव अंकित श्री वास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

शुक्रवार, 22 जून 2018

के.डी न्यूज़ शौचालय निर्माण हुआ जनपद में अधूरा,विकास विभाग का काम हुआ पूरा?-सुल्तानपुर

 शौचालय निर्माण हुआ अधूरा,विभाग का काम हुआ पूरा?

के.डी न्यूज़


*सुल्तानपुर-मोदी योगी के महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छता व शौचालय निर्माण के कार्य मे लगा ग्रहण

*सुल्तानपुर जनपद में मुख्य विकास अधिकारी के अधीन DPRO विभाग हुआ शून्य...

स्वच्छता अभियान में बन रहे जनपद में शौचालय निर्माण कार्य हुये है ठप्प..

*किसी भी लाभार्थियों के खाते में नही जा रहा है शौचालय निर्माण कार्य का पैसा...

*वही सूत्रों की माने तो DPRO विभाग अधिकारी विहीन होने के चलते सारी फाइले पड़ी है ठप्प....

*मुख्य विकास अधिकारी नही कर रहे है ध्यान...

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ के महत्वकांक्षी योजना जनपद में हो रही है फ्लॉप ...

*बेलगाम हुआ जनपद का विकास विभाग,धाराशाही हुआ स्वच्छता अभियान,जनपद में बन रहे शौचालय निर्माण हुआ अधूरा,विभाग का काम हुआ पूरा?

बुधवार, 20 जून 2018

चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज सर्वाधिक संख्या महिलाओं की मिली देखने को ,लगभग दस हजार लोगों ने योग महोत्सव में लिया हिस्सा

चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज सर्वाधिक संख्या महिलाओं की मिली देखने को ,लगभग दस हजार लोगों ने योग महोत्सव में लिया हिस्सा


चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज सुल्तानपुर प्रदेश में योग महोत्सव में सबसे अव्वल रहा, जिला मुख्यालय पर लगभग10 हजार लोगो ने योग कर इसे ऐतिहासिक व जन आंदोलन का रूप दे दिया।इस योग महोत्सव में आज सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की देखने को मिली।इस कार्यक्रम को स्थानीय भाजपा विधायक सूर्यभान सिंह व् जिला अधिकारी ने योग क्रिया का शुभारंभ कर शुरू किया।

क्या कहते है जिलाधिकारीं विवेक कुमार

जिलाधिकारीं विवेक ने कहा कि योग शरीर व् मन दोनों स्वस्थ रहता है,उन्होंने बताया कि प्रशासन के अधिकांश अधिकारी प्रतिदिन योग करते है,जिससे उन्हें अपने कार्यो के निर्वाहन में बड़ी शक्ति मिलती है,उन्होंने कहा चार वर्ष पहले पी एम श्री मोदी की शुरू की गई मुहिम ने जनांदोलन का रूप ले लिया है

सरस्वती विद्या मन्दिर वरिश्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानन्दनगर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यार्थियों ने भी किया योग

सुलतानपुर : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यार्थियों ने भी किया योग


June 21, 2018 सुल्तानपुर

सुलतानपुर : अन्तर्राश्ट्रीय योग दिवस पर सरस्वती विद्या मन्दिर वरिश्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानन्दनगर में भी योग एवं सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक साथ योगासन किये।




विद्यालय परिसर में आयोजित योग कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चिन्मय मिषन के उत्तर-प्रदेष एवं उत्तराखण्ड के प्रभारी व विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष डाॅ. जे.पी. सिंह ने कहा कि योग, प्राणायाम एक व्यायाम है किन्तु समर्पण भाव से योग करने पर दीर्घकालिक उद्देष्य की पूर्ति होती है। दीर्घकालिक उद्देष्य का मतलब सच्चा सुख से है, षरीर, मन और आत्मा के सामन्जसय से सुख मिलता है। इस अवसर पर विद्यालय के षारीरिक आचार्य विवेकानन्द यादव ने योग क्रिया सम्पन्न करायी। इससे पहले प्रधानाचार्य षेशमणि मिश्र ने अतिथियों का परिचय कराया तथा योग पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रबन्धक सुनील कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष षिव नारायण तिवारी, पूर्व छात्र डाॅ. पवन सिंह, इंजीनियर सुमित श्रीवास्तव मौजूद रहे। संचालन वरिश्ठ आचार्य राजनारायण षर्मा ने किया।

21 डायल हंड्रेड मोटरसाइकिल को एसपी ने दिखाई हरी झंडी, एसपी ने कहा पहले से कानून व्यवस्था होगी मजबूत 


सुल्तानपुर में कानून व्यवस्था को  मजबूत करने के लिए 21 डायल हंड्रेड मोटरसाइकिल को दिखाई हरी झंडी 

    

 21 डायल हंड्रेड मोटरसाइकिल को एसपी ने दिखाई हरी झंडी, एसपी ने कहा पहले से कानून व्यवस्था होगी मजबूत

 सुलतानपुर - पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा के द्वारा पुलिस लाइन सुल्तानपुर से डायल 100 मोटरसाइकिल को हरी झंडी देकर रवाना किया गया जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 21 मोटरसाइकिल को जनपद के विभिन्न थानों में रवाना किया गया है जिससे जनता की और कम समय में आवश्यकता अनुसार मदद की जा सके इससे डायल हंड्रेड का रिस्पांस टाइम में भी और सुधार आएगा

खाता न बही,स्कूल संचालक जो करें वही सही,हवा में है सारी बही,अब जांच होगी सही

खाता न बही,स्कूल संचालक जो करें वही सही,हवा में है सारी बही,अब जांच होगी सही


सुलतानपुर - 
खाता न बही,स्कूल संचालक जो करें वही सही यह कहावत चरितार्थ साबित हो रही हैं मामला सुल्तानपुर जनपद का है जहाँ जांच कमेटी को जांच में यह मिला कि तीनों विद्यालय जमीन पर हैं ही नहीं. न कोई स्कूल, न कोई स्कूली भवन, न कोई छात्र और न कोई टीचर ,फिर भी वर्षों से कागजों पर संचालित हो रहा है मान्यता प्राप्त विद्यालय। वह भी एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन तीन स्कूलों को बिना देखे हवा में मान्यता दे दी गई थी। इतना ही नहीं है कि बिना हकीकत के मान्यता प्राप्त स्कूल संचालित हो रहे हैं बल्कि इन काल्पनिक स्कूलों के संचालक द्वारा काल्पनिक मान्यता प्राप्त स्कूलों के नाम पर किया गया आर्थिक घोटाला सामने आया है। इस बार के घोटाले में कोई फीस घोटाला या फिर छात्रवृत्ति घोटाला नहीं हुआ है, बल्कि इस बार सांसद निधि और विधायक निधि के पैसों में हुआ है, वह भी स्कूल को फंड देने के नाम पर।  

 *शिकायत के बाद हुआ खुलासा* 

इस घोटाले का खुलासा तब हुआ जब कोठरा कला गांव निवासी शत्रुघ्न सिंह ने शासन में शिकायत की। शासन के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार सिंह ने दो सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच कराई। जांच कमेटी को जांच में यह मिला कि तीनों विद्यालय जमीन पर हैं ही नहीं। ऑन रिकॉर्ड जिस भूखंड पर स्कूलों का होना बताया गया था, दरअसल वह भूखण्ड कथित स्कूल प्रबन्धक सन्तोष सिंह की भूमिधरी जमीन है और वहां किसी प्रकार का न तो कोई स्कूल है और न ही कोई भवन निर्माण ही हुआ है। जांच कमेटी की रिपोर्ट मिलते ही बीएसए के हाथ पांव फूल गये। अब बीएसए ने मान्यता निरस्त करने की कार्यवाही शुरू करने की रिपोर्ट डीएम को भेजी है। 

  *स्कूल के नाम पर लाखों रुपए हड़पे*

 लम्भुआ तहसील के कोठराकलां गांव निवासी संतोष सिंह ने तीन फर्जी विद्यालयों लालजी प्राथमिक शिक्षण संस्थान , लालजी उच्च प्राथमिक शिक्षण संस्थान तथा रामरती सिंह बालिका उच्च प्राथमिक शिक्षण संस्थान की अफसरों को झांसे में डालकर मान्यता ले ली। आश्चर्य जनक यह है कि प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर बिना किसी स्कूल के ही बीस वर्षों से विद्यालयों का संचालन दिखा रहे हैं। प्रशासन ही नहीं वे जिले के माननीयों को भी भरम डालकर उनकी निधि से अच्छी खासी रकम हड़प लिए हैं।

   *वर्ष 1999 से खेल रहे थे यह खेल* 

सबसे पहले सन्तोष सिंह ने वर्ष 1999 में सांसद जयभद्र सिंह को अपना शिकार बनाया।उन्होंने सांसद जयभद्र सिंह की निधि से दो बार 5 लाख रुपए और एक लाख 35 हजार रुपए स्कूल में कमरा बनाने के नाम पर ली। विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह की निधि से 1 लाख 35 हजार रुपए ,लम्भुआ विधायक रहे पूर्व मंत्री विनोद सिंह की निधि से 25 लाख रुपए स्कूल में निर्माण व विकास के लिए हासिल किये। संक्षेप में कहें तो सन्तोष सिंह ने कुल 32 लाख 70 हजार रुपए हड़पे लिए हैं।

*जिलाधिकारी ने शुरू की कार्रवाई* जिलाधिकारी विवेक ने मुख्य विकास अधिकारी राधेश्याम को (रिकबरी ) रकम वसूली की कार्यवाही करने का आदेश दिया है।

मंगलवार, 19 जून 2018

अताउल्ला आशिक का बड़ा प्रोग्राम,22 जून (शुक्रवार)को पीढ़ी चौराहे के बगल गौसियानगर (अकोढ़ी चौराहा) बाजार में,

अताउल्ला आशिक का बड़ा प्रोग्राम,22 जून को पीढ़ी चौराहे के बगल गौसियानगर (अकोढ़ी चौराहा) बाजार में, चर्चित भोजपुरी के युवा स्टार कलाकार का रंगारंग कार्यक्रम

22 जून को पीढ़ी चौराहे के बगल गौसियानगर (अकोढ़ी चौराहा) बाजार में चर्चित भोजपुरी के स्टार कलाकार अताउल्ला आशिक का बड़ा प्रोग्राम,

सुल्तानपुर जनपद में बड़ा लाईव शो इसी जमी का शितारा ने भोजपुरी सिनेमा में किया धमाल-बड़ी बेब कंपनी ने 22 जून को पीढ़ी चौराहे के बगल गौसियानगर (अकोढ़ी चौराहा बाजार में रात आठ बजे से दो बजे तक होने वाला है चर्चित भोजपुरी के स्टार कलाकार अताउल्ला आशिक का प्रोग्राम,
इस बात की जानकारी संजोजक मो असफाक व मो सलमान ने दी।--अपील-//चर्चित भोजपुरी के स्टार कलाकार अताउल्ला आशिक के प्रोग्राम में मिलने का सुनहरा मौका

21 हजार में घूमें अंडमान,और निकोबार आइसलैंड ,IRCTC का जबरदस्त ऑफर,घूमने के लिए सस्ती कीमत पर ट्रिप किया है ऑफर ,फ्लाइट से लेकर सब कुछ मिलेगा

IRCTC का शानदार ऑफर, 21 हजार में घूमें अंडमान, फ्लाइट से लेकर सब कुछ मिलेगा


21 हजार में घूमें अंडमान,और निकोबार आइसलैंड ,IRCTC का जबरदस्त ऑफर,घूमने के लिए सस्ती कीमत पर ट्रिप किया है ऑफर ,फ्लाइट से लेकर सब कुछ मिलेगा

आईआरसीटीसी ने अंडमान और निकोबार आइसलैंड घूमने के लिए सस्ती कीमत पर ट्रिप ऑफर कर रहा है.

Updated on: June 20, 2018, 

अगर आपका भी मन है अंडमान और निकोबार आइसलैंड जानें का और पैसों की वजह से नहीं कर पा रहे हैं तो रेलवे लाया है बेहतरीन ऑफर जिसके जरिए आप काफी कम दाम में अंडमान और निकोबार आइसलैंड घूम लेंगे. आईआरसीटीसी ने अंडमान और निकोबार आइसलैंड घूमने के लिए सस्ती कीमत पर ट्रिप ऑफर कर रहा है.4 रात और 5 दिन का है ट्रिप



बिल नहीं तो फ्री में खाना खाएं, भारतीय रेलवे की नई पॉलिसी


ये चीजें हैं पैकेज में शामिल

कोलकाता से शुरू होने वाले इस टूर पैकेज में फ्लाइट का डिपार्चर टाइम 7.35 बजे है, जो कि पोर्ट ब्लेयर 9.50 बजे पहुंचेगी. रिटर्न फ्लाइट का डिपार्चर टाइम 10.20 बजे है. यह कोलकाता 12.35 बजे पहुंच जाएगी. IRCTC के टूर पैकेज में सभी जगहों पर डबल शेयरिंग बेसिस पर एसी कमरों में ठहरना, एंट्री टिकट, फेरी टिकट और फॉरेस्ट एरिया में जाने की इजाजत होगी.92 पैसे में मिलता है 10 लाख रुपये का इंश्‍योरेंस, जानें इसके बारे में सबकुछ


इस पैकेज में एक से चार साल का एक बच्चा कॉम्पलीमेंटरी होगा, वह माता-पिता के साथ होटल अकामडेशन शेयर कर सकता है. दो साल से ऊपर के बच्चे के लिए हवाई टिकट जरूरी हो

रविवार, 17 जून 2018

के.डी न्यूज़ की खबर का असर। जानलेवा पुलिया का निर्माण कार्य हुआ शुरू, लोगो ने बोला थैंक यू के डी न्यूज़।         

के.डी न्यूज़ की खबर का असर।                   

 जानलेवा पुलिया का निर्माण कार्य हुआ शुरू, लोगो ने बोला थैंक यू के डी न्यूज़।                                           

 रिपोर्ट, अंकुर यज्ञसेनी


बाराबंकी, विकास खण्ड पूरेड़लई के खुटौली मोड़ के निकट संपर्क मार्ग पर बनी पुलिया में विभागीय लापरवाही के चलते संकरी होने के कारण राहगीरों के लिए जान का खतरा बनीं हुई थीं।

जहां आये दिन बड़ी घटनाएं होती रहती थीं लेकिन जिम्मेदार इस पर पूर्ण रूप से मौन थे जैसे कोई बड़ी घटना का इंतजार हो रहा था

    मालूम हो कि टिकैतनगर से भेलसर मार्ग पर ग्राम सभा अजईमऊ के ठीक आगे गहरे नाले पर बनीं पुलिया सकरी होनें के कारण यहां आये दिन कोई न कोई दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

ज्ञात हो कि हाल में ही बालू लदा ट्रक सीधे गहरे नाले में जा गिरा था । उपरोक्त बीते पखवाड़े में बारातियों से भरी बोलेरो भी ओवरटेक के चक्कर में इसी गहरे नाले में गिरी थी।

दुर्घटना को दावत देती ये पुलिया हमेशा चर्चा का विषय बनीं रहती है। लेकिन जिम्मेदारों के लापरवाही का आलम यह था कि यहां कई हफ्ते से टूटा डिवाइडर तक अभी नहीं बन नहीं पाया जिसे के डी न्यूज़ समाचार पत्र व पोर्टल में जानलेवा पुलिया की खबरों को प्रकाशित कर चलाया गया जिसको सम्बंधित अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए पुलिया का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जिसपर अजईमऊ ग्राम प्रधान, राजू सिंह, खुटौली ग्राम प्रधान जग प्रसाद रावत व प्रमिश शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, सत्यम मिश्रा ने के डी न्यूज की प्रशंसा की और सभी ने बोला थैंक यू के डी न्यूज़

संदिग्ध परिस्थितियों में में एक युवक फांसी पर झूला।

संदिग्ध परिस्थितियों में में एक युवक फांसी पर झूला।

  

        रिपोर्ट, अंकुर यज्ञसेनी।            

  के डी न्यूज़,बाराबंकी। थाना टिकैतनगर नगर क्षेत्र के सराय दुनौली मे एक अज्ञात युवक का शव  संदिग्ध परिस्थितियों में बबूल के पेड़ में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है।                                  मामला थाना क्षेत्र टिकैतनगर के ग्राम सरांयदूनौली का जहा बहटई नाला के निकट बबूल के पेड़ से एक व्यक्ति फांसी पर झूलते हुए दिखाई दिया जिसकी ग्रामीणों ने सूचना टिकैतनगर पुलिस को दिया जिसपर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त विनोद राजगीर, श्रावस्ती उम्र लगभग 40 वर्ष हुई जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

शनिवार, 16 जून 2018

एस0टी0एफ0 व जयसिहपुर पुलिस टीम द्वारा सरार्फा व्यवसायी के यहाँ हुई लुट और हत्या का प्रयास का खुलासा

एस0टी0एफ0 व जयसिहपुर पुलिस टीम द्वारा सरार्फा व्यवसायी के यहाँ हुई लुट और हत्या का प्रयास का खुलासा

 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार  


आज दिनांक 15/6/18 को एसटीएफ टीम प्रभारी राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में विभिन्न जनपदों में हत्या और लूट करने वाले गिरोह के संबंध में अभिसूचना संकलन के संबंध में जनपद सुलतानपुर में जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अभी हाल में ही जेल से छूटने वाला शातिर लुटेरा अभियुक्त अरविंद यादव निवासी चमराडीह थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ संतोष हरिजन निवासी करौंदीकला सुल्तानपुर अपने गैंग के नए सदस्यों को शामिल कर लूटपाट हत्या पर रंगदारी वसूलने की साजिश रच रहे हैं उक्त गैंग के द्वारा ही दिनांक 4/6/18 को थाना जयसिंहपुर अंतर्गत सराफा व्यवसाई को गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया था उक्त अभियुक्तो कि तलाश के क्रम में थाना जयसिंहपुर सुल्तानपुर अंतर्गत बगिया चौराहे पर टीम के साथ मौजूद था तभी मुखबिर खास ने समय 16:10 बजे आकर सूचना दिया कि दो मोटरसाइकिल पर चार अपराधी लामा बनकटा से नहर मियागंज की पुलिया की तरफ आने वाले हैं इस सूचना से अवगत कराते हुए प्रभारी निरीक्षक जयसिंहपुर देवेश कुमार सिंह को बुलाया गया प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस टीम के साथ लामा बनकटा मे उपस्थित आने पर आपस में राय मशवरा कर मय मुखबिर के डबल नहर मियागंज पुलिया की ओर चल दिए पुलिया से थोड़ा पहले अपनी गाड़ियों के रोड के किनारे पेड़ की आड़ में खड़ी कर 2 टीम बनाकर जिसमें एक का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक जयसिंहपुर और दूसरे का नेतृत्व प्रभारी राघवेंद्र सिंह एस0टी0एफ0 ने किया हम लोग अपनी अपनी टीम के साथ पुलिया के पास पहुंचकर लामा बनकटा की तरफ से आने वाली नहर पटरी पर झाड़ियों में छुप कर बदमाशों के आने का इंतजार करने लगे दो मोटरसाइकिल आती दिखाई पड़ी मुखबिर ने इशारा कर बताया कि इन्हीं  दोनों मोटरसाइकिल पर बदमाश है हम लोगों ने पास आने पर एकबारगी रोका तो उक्त चारों लोग नहर पटरी पर मोटरसाइकिल गिराकर हम लोगों पर जान से मारने की नियत से अपने अपने असलहो से फायर करते हुए पीछे मुड़कर भागना चाहे झाड़ियों में छिपी दूसरी टीम द्वारा ललकारते हुए धावा बोल दिया गया अपने आप को चारों ओर से घिरा देख नहर पटरी से कूदकर खेत की तरफ भागना चाहे की दोनों टीमों द्वारा ललकारते हुए घेरमारकर तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया गया वह 01 व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा गिरफ्तार व्यक्तियों से जामा तलाशी लेते हुए पूछताछ की गई तो एक ने अपना नाम अरविंद उर्फ लंबू उर्फ फौजी पुत्र श्री देव यादव निवासी चमराडीह थाना फूलपुर आजमगढ़ बताया जामा तलाशी में अरविंद के पास से एक देसी पिस्टल 32 बोर 03 जिंदा कारतूस वह 01 खोखा कारतूस चेंबर में फंसा हुआ मिला एक Lava मोबाइल व 600 रु0 नगद बरामद हुए दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम संतोष हरिजन उर्फ भगत उर्फ मोटे पुत्र सुक्खू हरिजन निवासी डिहवा करौंदीकला थाना करौदीकला सुल्तानपुर बताया जामा तलाशी में अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर 01 खोखा कारतूस अगर 04 जिंदा कारतूस 315 बोर 02 मोबाइल व 700 नगद बरामद हुए तीसरे ने अपना नाम राशिद अंसारी पुत्र आफताब अंसारी निवासी पटैला थाना खुटहन जौनपुर बताया तलाशी लेने पर अभी उसके पास से एक तमंचा 315 बोर वह तमंचे के चेंबर में 01 खोखा कारतूस 03 जिंदा कारतूस व 200 नगद बरामद हुए पकड़े हुए अभियुक्तों से पूछताछ करने पर भागने वाले व्यक्ति का नाम पूछा गया तो अभियुक्त ने बताया कि वह हमारा साथी दीपक सिंह उर्फ विकास सिंह पुत्र बम बहादुर सिंह निवासी मानपुर झलियावा थाना लंम्भुआ सुल्तानपुर बताया सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 4/6/18 को बगिया चौराहे पर सोनार की दुकान पर लूट किए थे सोनार द्वारा लूट का विरोध करने पर हमारे साथी संतोष द्वारा सोनार को गोली मार दी गई थी वहाँ रखा कपड़े का बैग लेकर फायरिंग करते हुए इसी नहर पटरी से होते हुए कादीपुर की तरफ भाग गए थे घटना के बारे में गहराई से पूछने पर बताया कि इसी पल्सर मोटरसाईकिल से मोनू और अरविंद ने व संतोष और दीपक ने सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल लुट करने आए थे पल्सर मोटरसाइकिल के बारे में पता करने पर पता चला कि एस0वी0आई0 कूरेभार के सामने से चोरी हुई थी तथा घटना में प्रयुक्त दूसरी गाड़ी के बारे में पूछने पर बताया कि मोटरसाइकिल दीपक के पास है वही लाया था सख्ती से पूछताछ करने पर मोनू ने बताया कि साहब मैंने अपने साथी उमेश यादव निवासी खुटहन व विशाल राजभर निवासी शाहगंज के साथ दिनांक 2018 को 2:30 बजे माधुरी ITI जमुनिया से 75000 की लूट की थी आज हम बरौंसा में लूट करने जा रहे थे कि आप ने पकड़ लिया अभियुक्त गणों को जुर्म से अवगत कराते हुए हिरासत में लिया गया न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जाएगा ।

नाम पता अभियुक्त

1. अरविंद यादव निवासी चमराडीह थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ ।

2. सतोष हरिजन उर्फ भगत उर्फ मोटे पुत्र सुक्खू हरिजन निवासी डिहवा करौंदीकला थाना करौदीकला सुल्तानपुर।

3. राशिद अंसारी पुत्र आफताब अंसारी निवासी पटैला थाना खुटहन जौनपुर ।

4. दीपक सिंह उर्फ विकास सिंह पुत्र बम बहादुर सिंह निवासी मानपुर झलियावा थाना लंम्भुआ सुल्तानपुर ।

बरामदगी- एक देसी पिस्टल 32 बोर 03 जिंदा कारतूस वह 01 खोखा कारतूस, 02 तमंचा 315 बोर 02 खोखा कारतूस अगर 07 जिंदा कारतूस 315 बोर, पल्सर मोटरसाईकिल(यू0पी062क्यू3321)व डिस्कवर मोटरसाईकिल,03 अदद मोबाईल,1 किलो को लगभग चादीँ के जेवरात,150 ग्राम के करीब सोने के आभुषण व 1500 रु0 बरामद किया गया ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम-

1.निरीक्षक देवेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक जयसिहपुर सुलतानपुर ।

2.उ0नि0 राघवेन्द्र प्रताप सिह प्रभारी एस0टी0एफ0 टीम ।

3.उ0नि0 सत्य प्रकाश सिंह एस0टी0एफ0 टीम ।

4.उ0नि0 सतीश कुमार सिंह थाना जयसिहपुर सुलतानपुर ।

5.आ0 सतेन्द्र सिहं एस0टी0एफ0 टीम ।

6.आ0 प्रभाकर कुमार एस0टी0एफ0 टीम ।

7.आ0 प्रशान्त कुमार एस0टी0एफ0 टीम ।

8.कमाँण्डो कृष्ण कुमार एस0टी0एफ0 टीम ।

9.आ0 अनिल कुमार थाना जयसिहपुर सुलतानपुर ।

10आ0 विजय कुमार थाना जयसिहपुर ।

11.आ0 चा0 सुनील दत्त तिवारी थाना जयिहपुर ।

मु0अ0स0-187/18 धारा 307/34 भ0द0वि0 ,मु0अ0स0-188/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0स0- 189 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट,मु0अ0स0-190/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट

शुक्रवार, 15 जून 2018

ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि चौपाल लगाकर सुनी जनता की समस्याएं


ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि चौपाल लगाकर सुनी जनता की समस्याएं

के.डी न्यूज़ फैज़ाबाद-देवकाली नगर एंव ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि चौपाल लगाकर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजय गुप्ता,  जिले के प्रभारी राम प्रकाश गुप्ता एंव जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार पाणडेय बादल ने लोगों की समस्याएं सुनी। सेक्टर प्रभारी राजेश कुमार मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी लोगो से अपनी अपनी समस्याएं मंच के समक्ष रखने का आग्रह किया । इस अवसर पर मंच पर आसीन नगर अध्यक्ष सुधीर सिंह सिद्धू , पार्षद प्रतिनिधि चंदन सिंह, देवकाली प्रधान प्रतिनिधि मनोज श्रीवास्तव, सेक्टर प्रभारी राजेश कुमार मिश्र ने आम जनमानस से उनकी समस्याओं के विषय में वार्ता की । उनकी समस्याओं को लिखित रुप में लेकर मुख्य अतिथि को समस्याओं से अवगत कराया गया

आज ऑपरेशन के दौरान लगभग दस किलो का महिला के पेट से निकला टयूमर,जिले के वरिष्ठ सर्जन (CMS)डॉ-बी.बी.सिंह की टीम ने किया सफल ऑपरेशन

आज ऑपरेशन के दौरान लगभग दस किलो का महिला के पेट से निकला टयूमर,जिले के वरिष्ठ सर्जन (CMS)डॉ-बी.बी.सिंह की टीम ने किया सफल ऑपरेशन

आज लगभग दस किलो का महिला के पेट से निकला ऑपरेशन के बाद टयूमर,जिले के वरिष्ठ सर्जन (CMS)डॉ-बी.बी.सिंह की टीम ने किया सफल ऑपरेशन


के.डी न्यूज़ सुल्तानपुर जिले के वरिष्ठ सर्जन (CMS)डॉ-बी.बी.सिंह ने ओ.टी के दौरान लगभग 8से10किलो.का महिला के पेट से निकाला टयूमर कई सालों से दर्द से थी परेशान परिजन कई डॉक्टरों को दिखा कर गए थे हार। थक हार कर जिला अस्पतालों के डॉ-बी.बी.सिंह को दिखाया जहाँ डाक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी।जहाँ आज जिला अस्पताल मेंऑपरेशन हुआ। टीम मे डॉक्टर RK mishra डाक्टर गोयल, व अनारा, ऐलिस खान समेत स्टाफ़ साथ रहा।

इस मामले में जब वरिष्ठ सर्जन (CMS)डॉ-बी.बी.सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला बल्दीराय क्षेत्र की हैं जिसको काफी दिनों से पेट मे परेशानी थी  लेकिन हमारी टीम ने सफलता पूर्वक ऑपरेशन को सफल बनाया और मरीज पूरी तरीके से स्वस्थ हैं।

आज लगभग दस किलो का महिला के पेट से निकला ऑपरेशन के बाद टयूमर,जिले के वरिष्ठ सर्जन (CMS)डॉ-बी.बी.सिंह की टीम ने किया सफल ऑपरेशन

आज लगभग दस किलो का महिला के पेट से निकला ऑपरेशन के बाद टयूमर,जिले के वरिष्ठ सर्जन (CMS)डॉ-बी.बी.सिंह की टीम ने किया सफल ऑपरेशन


के.डी न्यूज़ सुल्तानपुर जिले के वरिष्ठ सर्जन (CMS)डॉ-बी.बी.सिंह ने ओ.टी के दौरान लगभग 8से10किलो.का महिला के पेट से निकाला टयूमर कई सालों से दर्द से थी परेशान परिजन कई डॉक्टरों को दिखा कर गए थे हार। थक हार कर जिला अस्पतालों के डॉ-बी.बी.सिंह को दिखाया जहाँ डाक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी।जहाँ आज जिला अस्पताल मेंऑपरेशन हुआ। टीम मे डॉक्टर RK mishra डाक्टर गोयल, व अनारा, ऐलिस खान समेत स्टाफ़ साथ रहा।


इस मामले में जब वरिष्ठ सर्जन (CMS)डॉ-बी.बी.सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला बल्दीराय क्षेत्र की हैं जिसको काफी दिनों से पेट मे परेशानी थी  लेकिन हमारी टीम ने सफलता पूर्वक ऑपरेशन को सफल बनाया और मरीज पूरी तरीके से स्वस्थ हैं।

गुरुवार, 14 जून 2018

22 जून को पीढ़ी चौराहे के बगल गौसियानगर (अकोढ़ी चौराहा) बाजार में चर्चित भोजपुरी के स्टार कलाकार अताउल्ला आशिक का बड़ा प्रोग्राम

22 जून को पीढ़ी चौराहे के बगल गौसियानगर (अकोढ़ी चौराहा) बाजार में चर्चित भोजपुरी के स्टार कलाकार अताउल्ला आशिक का बड़ा प्रोग्राम,



सुल्तानपुर जनपद में बड़ा लाईव शो इसी जमी का शितारा ने भोजपुरी सिनेमा में किया धमाल

बड़ा शो

बड़ी बेब कंपनी ने 22 जून को पीढ़ी चौराहे के बगल गौसियानगर (अकोढ़ी चौराहा बाजार में रात आठ बजे से दो बजे तक होने वाला है चर्चित भोजपुरी के स्टार कलाकार अताउल्ला आशिक का प्रोग्राम

इस बात की जानकारी संजोजक मो असफाक व मो सलमान ने दी।

अपील-//चर्चित भोजपुरी के स्टार कलाकार अताउल्ला आशिक के प्रोग्राम में मिलने का सुनहरा मौका

[नोट--कल गुरुवार को इस खबर में त्रुटि बस प्रोग्राम स्थल गोसैसिंह पुर हो गया था जबकि कार्यक्रम 22 जून को स्थान पीढ़ी चौराहे के बगल गौसियानगर (अकोढ़ी चौराहा) बाजार में होना निश्चित है

चर्चित भोजपुरी के स्टार कलाकार अताउल्ला आशिक का प्रोग्राम,22 जून को पीढ़ी चौराहे के बगल गोसैसिंहपुर बाजार में





सुल्तानपुर जनपद में बड़ा लाईव शो इसी जमी का शितारा ने भोजपुरी सिनेमा में किया धमाल

बड़ा शो

बड़ी बेब कंपनी ने 22 जून को पीढ़ी चौराहे के बगल गोसैसिंहपुर बाजार में रात आठ बजे से दो बजे तक होने वाला है चर्चित भोजपुरी के स्टार कलाकार अताउल्ला आशिक का प्रोग्राम

इस बात की जानकारी संजोजक मो असफाक व मो सलमान ने दी।

अपील-//चर्चित भोजपुरी के स्टार कलाकार अताउल्ला आशिक के प्रोग्राम में मिलने का सुनहरा मौका

40लाख 25 हजार का घोटाला आया सामने,श्रमविभाग के चार व अन्य लोग हैं शंलिप्त,DM ने की पत्रकार वार्ता,सुल्तानपुर जनपद का मामला

23 मई को श्रम विभाग के मामले पर महिलाओं ने अंत्येष्ठि  का पैसा न मिलने का शिकायत किया ,   DM ने घोटाले पर 3 सदस्यीय टीम का किया गठन,40लाख 25 हजार का घोटाला आया सामने,विभाग के चार विभाग व अन्य लोग हैं शंलिप्त,DM की चल रही है कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकार वार्ता,सुल्तानपुर जनपद का मामला

चक्रवाती तूफान ने पूरे शहर के माहौल को किया अस्त-व्यस्त,एक महिला की मौत और 20 लोग हुए घायल ,


चक्रवाती तूफान से हिला शहर। फैजाबाद मे बुधवार की शाम अचानक आए चक्रवाती तूफान ने पूरे शहर के माहौल को अस्त-व्यस्त कर दिया । कुछ समय के लिए यातायात थम सा गया । घर और बाहर  मौजूद लोगों की धड़कन  बढ़ गई। लोग अपने आप को सुरक्षित करने के लिए यहां-वहां भागे। इस तूफान में कई पेड़ धाराशाही हो गए । इस दौरान एक महिला की मौत और 20 लोग घायल हुए । फैजाबाद सहित अन्य कई इलाकों में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई । आधे घंटे तक लोग  घबराए हुए थे, कई खंभे तार टूटकर मुख्य मार्ग पर गिरे जिसके कारण के  आवा गमन भी बाधित रहा ।कई जगह यातायात में बदलाव करना पड़ा यहां तक कि एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही। पुलिस कंट्रोल रूम का टावर गिरने से वायरलेस व्यवस्था भी प्रभावित हुई। चक्रवाती तूफान के पूर्वानुमान लगाने में मौसम वैज्ञानिक फेल रहे हालांकि गर्मी से राहत जरूर मिली। शाम को आए तूफान में लोगों के झोपड़े उड़ गए । शहर के रोडवेज, सिविल लाइन, छावनी क्षेत्र, सहादतगंज, रेतिया, कोट सराय , कुर्मी टोला, रानोपाली, देवकाली सहित कई इलाकों में तूफान से भारी नुकसान देखने को मिला । फैजाबाद रेलवे जंक्शन का पेड़ गिरने से उसके नीचे रहने वाले रिक्शा चालक  बहराइच निवासी इरफान घायल हो गया। तहसीलदार के वाहन को भी नुकसान पहुंचा ।रानोपाली चौकी मे खडे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता प्रथम मनोज कुमार ने सभी को जानकारी लेने का निर्देश दिया लेकिन बिजली आपूर्ति बहाल होने को लेकर अधिकारी भी संशय में रहे।

बुधवार, 13 जून 2018

भारतीय सेना में 10वी पास के लिए निकली बम्फर भर्ती

Indian Army Bharti-2018 | भारतीय सेना में 10वी पास के लिए निकली बम्फर भर्ती



Indian Army Bharti-2018 Indian Army (भारतीय सेना) ने सोल्जर पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। योग्‍य एवं इच्छुक उम्‍मीदवार 24/06/2018 तक विभागीय वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Indian Army Bharti Recruitment-2018 से सम्बन्धित विस्तृत उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

Indian Army Recruitment-2018 Apply Form 10th 12th Pass Candidate

पदों की संख्या/ विस्तृत जानकारी(Vacancy Details):-

विभाग का नाम:- भारतीय सेना

पद का नाम:- सोल्जर

कुल पदों की संख्या:- विभिन्न पद

वेतनमान:- विभागीय नोटिफिकेशन देखे

राष्ट्रीयता:- भारतीय

नौकरी स्थान:- पुरे राज्य

परीक्षा:- लिखित/फिजिकल टेस्ट

आवेदन:- ऑनलाइन

इंटरव्यूह/अंतिम तिथि:- 24/06/2018

विभागीय वेबसाइट:- joinindianarmy.nic.in

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Educational Qualification & Experiences):- मान्यता प्राप्त संस्‍था/बोर्ड/विश्‍वविद्यालय से 8 वीं / 10 वीं / 12 वीं / आईटीआई / स्नातक डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है।

आयु सीमा (Age Limit):- 17 वर्ष से कम एवं 23 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

आवेदन/परीक्षा शुल्क (Application Fee/Exam Fee) :-

सामान्‍य/अपिव विभागीय नोटिफिकेशन देखे

अजा/अजजा विभागीय नोटिफिकेशन देखे

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया(Selection Process):-  इस Govt Job के लिए, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट, मेडिकल एग्जामिनेशन और रिटेन टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।

आवेदन कैसे करें (How to Apply):- योग्य/इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद के लिए फॉर्म अप्लाई करने के लिए निचे दिए हुए महत्वपूर्ण लिंक/Important Link विजिट कर फॉर्म अंतिम तिथि से पूर्व कर सकते है। शुल्क का भुगतान उपलब्ध माध्यम से करना होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां(Important Date):-

# ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 24/06/2018

# रिक्रूटमेंट रैली की तिथि:- 22/06/2018 से 18/07/2018

महत्वपूर्ण लिंक/Important Link:-


विभागीय विज्ञापन के लिए यहाँ क्लिक करे:-

Click Here

विभाग को आवेदन करने के लिए क्लिक करे:-

Online Form

Get Free Jobs Alerts In Your Mobile

नोट:- सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से नम्र अनुरोध है कि इस भर्ती (Recruitment) संबधी निर्देशों का अवलोकन भली-भांति कर लें एवं रोज़गार समाचार/सरकारी नौकरी विज्ञापन फॉर्म अप्लाई करने से पहले विभागीय विज्ञापन के अवलोकन/ विवेक का इस्तेमाल जरुर करे।