Indian Army Bharti-2018 | भारतीय सेना में 10वी पास के लिए निकली बम्फर भर्ती
Indian Army Bharti-2018 Indian Army (भारतीय सेना) ने सोल्जर पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 24/06/2018 तक विभागीय वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Indian Army Bharti Recruitment-2018 से सम्बन्धित विस्तृत उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।
Indian Army Recruitment-2018 Apply Form 10th 12th Pass Candidate
पदों की संख्या/ विस्तृत जानकारी(Vacancy Details):-
विभाग का नाम:- भारतीय सेना
पद का नाम:- सोल्जर
कुल पदों की संख्या:- विभिन्न पद
वेतनमान:- विभागीय नोटिफिकेशन देखे
राष्ट्रीयता:- भारतीय
नौकरी स्थान:- पुरे राज्य
परीक्षा:- लिखित/फिजिकल टेस्ट
आवेदन:- ऑनलाइन
इंटरव्यूह/अंतिम तिथि:- 24/06/2018
विभागीय वेबसाइट:- joinindianarmy.nic.in
शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव (Educational Qualification & Experiences):- मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड/विश्वविद्यालय से 8 वीं / 10 वीं / 12 वीं / आईटीआई / स्नातक डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है।
आयु सीमा (Age Limit):- 17 वर्ष से कम एवं 23 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
आवेदन/परीक्षा शुल्क (Application Fee/Exam Fee) :-
सामान्य/अपिव विभागीय नोटिफिकेशन देखे
अजा/अजजा विभागीय नोटिफिकेशन देखे
इस भर्ती की चयन प्रक्रिया(Selection Process):- इस Govt Job के लिए, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट, मेडिकल एग्जामिनेशन और रिटेन टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।
आवेदन कैसे करें (How to Apply):- योग्य/इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद के लिए फॉर्म अप्लाई करने के लिए निचे दिए हुए महत्वपूर्ण लिंक/Important Link विजिट कर फॉर्म अंतिम तिथि से पूर्व कर सकते है। शुल्क का भुगतान उपलब्ध माध्यम से करना होगा।
महत्वपूर्ण तिथियां(Important Date):-
# ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 24/06/2018
# रिक्रूटमेंट रैली की तिथि:- 22/06/2018 से 18/07/2018
महत्वपूर्ण लिंक/Important Link:-
विभागीय विज्ञापन के लिए यहाँ क्लिक करे:-
Click Here
विभाग को आवेदन करने के लिए क्लिक करे:-
Online Form
Get Free Jobs Alerts In Your Mobile
नोट:- सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से नम्र अनुरोध है कि इस भर्ती (Recruitment) संबधी निर्देशों का अवलोकन भली-भांति कर लें एवं रोज़गार समाचार/सरकारी नौकरी विज्ञापन फॉर्म अप्लाई करने से पहले विभागीय विज्ञापन के अवलोकन/ विवेक का इस्तेमाल जरुर करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें