शनिवार, 16 जून 2018

एस0टी0एफ0 व जयसिहपुर पुलिस टीम द्वारा सरार्फा व्यवसायी के यहाँ हुई लुट और हत्या का प्रयास का खुलासा

एस0टी0एफ0 व जयसिहपुर पुलिस टीम द्वारा सरार्फा व्यवसायी के यहाँ हुई लुट और हत्या का प्रयास का खुलासा

 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार  


आज दिनांक 15/6/18 को एसटीएफ टीम प्रभारी राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में विभिन्न जनपदों में हत्या और लूट करने वाले गिरोह के संबंध में अभिसूचना संकलन के संबंध में जनपद सुलतानपुर में जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अभी हाल में ही जेल से छूटने वाला शातिर लुटेरा अभियुक्त अरविंद यादव निवासी चमराडीह थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ संतोष हरिजन निवासी करौंदीकला सुल्तानपुर अपने गैंग के नए सदस्यों को शामिल कर लूटपाट हत्या पर रंगदारी वसूलने की साजिश रच रहे हैं उक्त गैंग के द्वारा ही दिनांक 4/6/18 को थाना जयसिंहपुर अंतर्गत सराफा व्यवसाई को गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया था उक्त अभियुक्तो कि तलाश के क्रम में थाना जयसिंहपुर सुल्तानपुर अंतर्गत बगिया चौराहे पर टीम के साथ मौजूद था तभी मुखबिर खास ने समय 16:10 बजे आकर सूचना दिया कि दो मोटरसाइकिल पर चार अपराधी लामा बनकटा से नहर मियागंज की पुलिया की तरफ आने वाले हैं इस सूचना से अवगत कराते हुए प्रभारी निरीक्षक जयसिंहपुर देवेश कुमार सिंह को बुलाया गया प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस टीम के साथ लामा बनकटा मे उपस्थित आने पर आपस में राय मशवरा कर मय मुखबिर के डबल नहर मियागंज पुलिया की ओर चल दिए पुलिया से थोड़ा पहले अपनी गाड़ियों के रोड के किनारे पेड़ की आड़ में खड़ी कर 2 टीम बनाकर जिसमें एक का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक जयसिंहपुर और दूसरे का नेतृत्व प्रभारी राघवेंद्र सिंह एस0टी0एफ0 ने किया हम लोग अपनी अपनी टीम के साथ पुलिया के पास पहुंचकर लामा बनकटा की तरफ से आने वाली नहर पटरी पर झाड़ियों में छुप कर बदमाशों के आने का इंतजार करने लगे दो मोटरसाइकिल आती दिखाई पड़ी मुखबिर ने इशारा कर बताया कि इन्हीं  दोनों मोटरसाइकिल पर बदमाश है हम लोगों ने पास आने पर एकबारगी रोका तो उक्त चारों लोग नहर पटरी पर मोटरसाइकिल गिराकर हम लोगों पर जान से मारने की नियत से अपने अपने असलहो से फायर करते हुए पीछे मुड़कर भागना चाहे झाड़ियों में छिपी दूसरी टीम द्वारा ललकारते हुए धावा बोल दिया गया अपने आप को चारों ओर से घिरा देख नहर पटरी से कूदकर खेत की तरफ भागना चाहे की दोनों टीमों द्वारा ललकारते हुए घेरमारकर तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया गया वह 01 व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा गिरफ्तार व्यक्तियों से जामा तलाशी लेते हुए पूछताछ की गई तो एक ने अपना नाम अरविंद उर्फ लंबू उर्फ फौजी पुत्र श्री देव यादव निवासी चमराडीह थाना फूलपुर आजमगढ़ बताया जामा तलाशी में अरविंद के पास से एक देसी पिस्टल 32 बोर 03 जिंदा कारतूस वह 01 खोखा कारतूस चेंबर में फंसा हुआ मिला एक Lava मोबाइल व 600 रु0 नगद बरामद हुए दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम संतोष हरिजन उर्फ भगत उर्फ मोटे पुत्र सुक्खू हरिजन निवासी डिहवा करौंदीकला थाना करौदीकला सुल्तानपुर बताया जामा तलाशी में अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर 01 खोखा कारतूस अगर 04 जिंदा कारतूस 315 बोर 02 मोबाइल व 700 नगद बरामद हुए तीसरे ने अपना नाम राशिद अंसारी पुत्र आफताब अंसारी निवासी पटैला थाना खुटहन जौनपुर बताया तलाशी लेने पर अभी उसके पास से एक तमंचा 315 बोर वह तमंचे के चेंबर में 01 खोखा कारतूस 03 जिंदा कारतूस व 200 नगद बरामद हुए पकड़े हुए अभियुक्तों से पूछताछ करने पर भागने वाले व्यक्ति का नाम पूछा गया तो अभियुक्त ने बताया कि वह हमारा साथी दीपक सिंह उर्फ विकास सिंह पुत्र बम बहादुर सिंह निवासी मानपुर झलियावा थाना लंम्भुआ सुल्तानपुर बताया सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 4/6/18 को बगिया चौराहे पर सोनार की दुकान पर लूट किए थे सोनार द्वारा लूट का विरोध करने पर हमारे साथी संतोष द्वारा सोनार को गोली मार दी गई थी वहाँ रखा कपड़े का बैग लेकर फायरिंग करते हुए इसी नहर पटरी से होते हुए कादीपुर की तरफ भाग गए थे घटना के बारे में गहराई से पूछने पर बताया कि इसी पल्सर मोटरसाईकिल से मोनू और अरविंद ने व संतोष और दीपक ने सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल लुट करने आए थे पल्सर मोटरसाइकिल के बारे में पता करने पर पता चला कि एस0वी0आई0 कूरेभार के सामने से चोरी हुई थी तथा घटना में प्रयुक्त दूसरी गाड़ी के बारे में पूछने पर बताया कि मोटरसाइकिल दीपक के पास है वही लाया था सख्ती से पूछताछ करने पर मोनू ने बताया कि साहब मैंने अपने साथी उमेश यादव निवासी खुटहन व विशाल राजभर निवासी शाहगंज के साथ दिनांक 2018 को 2:30 बजे माधुरी ITI जमुनिया से 75000 की लूट की थी आज हम बरौंसा में लूट करने जा रहे थे कि आप ने पकड़ लिया अभियुक्त गणों को जुर्म से अवगत कराते हुए हिरासत में लिया गया न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जाएगा ।

नाम पता अभियुक्त

1. अरविंद यादव निवासी चमराडीह थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ ।

2. सतोष हरिजन उर्फ भगत उर्फ मोटे पुत्र सुक्खू हरिजन निवासी डिहवा करौंदीकला थाना करौदीकला सुल्तानपुर।

3. राशिद अंसारी पुत्र आफताब अंसारी निवासी पटैला थाना खुटहन जौनपुर ।

4. दीपक सिंह उर्फ विकास सिंह पुत्र बम बहादुर सिंह निवासी मानपुर झलियावा थाना लंम्भुआ सुल्तानपुर ।

बरामदगी- एक देसी पिस्टल 32 बोर 03 जिंदा कारतूस वह 01 खोखा कारतूस, 02 तमंचा 315 बोर 02 खोखा कारतूस अगर 07 जिंदा कारतूस 315 बोर, पल्सर मोटरसाईकिल(यू0पी062क्यू3321)व डिस्कवर मोटरसाईकिल,03 अदद मोबाईल,1 किलो को लगभग चादीँ के जेवरात,150 ग्राम के करीब सोने के आभुषण व 1500 रु0 बरामद किया गया ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम-

1.निरीक्षक देवेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक जयसिहपुर सुलतानपुर ।

2.उ0नि0 राघवेन्द्र प्रताप सिह प्रभारी एस0टी0एफ0 टीम ।

3.उ0नि0 सत्य प्रकाश सिंह एस0टी0एफ0 टीम ।

4.उ0नि0 सतीश कुमार सिंह थाना जयसिहपुर सुलतानपुर ।

5.आ0 सतेन्द्र सिहं एस0टी0एफ0 टीम ।

6.आ0 प्रभाकर कुमार एस0टी0एफ0 टीम ।

7.आ0 प्रशान्त कुमार एस0टी0एफ0 टीम ।

8.कमाँण्डो कृष्ण कुमार एस0टी0एफ0 टीम ।

9.आ0 अनिल कुमार थाना जयसिहपुर सुलतानपुर ।

10आ0 विजय कुमार थाना जयसिहपुर ।

11.आ0 चा0 सुनील दत्त तिवारी थाना जयिहपुर ।

मु0अ0स0-187/18 धारा 307/34 भ0द0वि0 ,मु0अ0स0-188/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0स0- 189 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट,मु0अ0स0-190/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें