शनिवार, 23 फ़रवरी 2019

दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए तीन मुन्नाभाई

जौनपुर-दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए तीन मुन्नाभाई

जौनपुर रिपोर्ट मनीष पाठक

जौनपुर माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में शनिवार को कक्ष निरीक्षक ने दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे दो फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर में पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए 3 को हिरासत में ले लिया है वहीं हाई स्कूल सामाजिक विज्ञान विषय में 8585 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी सर पता क्षेत्र के लक्ष्मी शंकर यादव इंटर कॉलेज बतौर केंद्र पर प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान का प्रश्न पत्र था  कक्ष संख्या 10 में कक्ष निरीक्षकों ने संदेह के आधार पर अन क्रमांक संख्या 2398 504 परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों रमाकांत को चेक किया तो पता चला कि वह दुर्गेश की जगह परीक्षा दे रहा है इसी तरह कक्ष संख्या एक में अनुक्रमांक 2398 541 पर परीक्षा दे रहा परीक्षार्थी प्रकाश अपने पड़ोसी सजल की जगह परीक्षा दे रहा था सभी परीक्षार्थी एक ही गांव गंगोली के निवासी हैं मामले में सबसे रोचक पहलू यह है कि पकड़े गए सभी फर्जी परीक्षार्थियों का यह चौथा पेपर था अभी तक वह किन परिस्थितियों में पकड़ में नहीं आ सके यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर पुलिस ने चारों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए तीन आरोपी को हिरासत में ले लिया है हाई स्कूल सामाजिक विज्ञान विषय में पंजीकृत 1043 71 परीक्षार्थियों में 8585 अनुपस्थित रहे मंडली सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक पंचम मंडल वाराणसी ने प्रथम पाली में 82 इंच कॉलेज मोहम्मद हसन अशोक इंटर कॉलेज जनक कुमारी इंटर कॉलेज तारा कान्वेंट इंटर कॉलेज केंद्र का निरीक्षण किया सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे वायरल रिकॉर्ड चलते मिले परीक्षा में कहीं खामी नहीं मिली

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें