*राजीव गांधी पार्क में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी भरेंगे हुंकार*
सुल्तानपुर :/ सरकार की विकास विरोधी नीतियों व वर्षों से पड़े ट्रामा सेंटर की खस्ताहाल व्यवस्था , महिला चिकित्सालय में भ्रष्टाचार, शहर में जाम व अतिक्रमण की समस्याओं को ठीक कर आम जनजीवन सुदृढ़ बनाने को लेकर सुल्तानपुर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष ने बड़ी लड़ाई ठान दी है । सोमवार से वह अपने पदाधिकारियों के साथ शहर के राजीव गांधी पार्क में भूख हड़ताल पर बैठेंगे । उनके इस ऐलान के बाद जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है । वही प्रदेश कांग्रेस के कमेटी व पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी को भी इस बाबत सहमति के लिए पत्र भेज दिया गया है । मिली जानकारी के अनुसार अमहट सुल्तानपुर स्थित मिनी ट्रामा सेंटर का संचालन ना किये जाने के विरोध में दिनांक 25/2/2019 को समय 10 बजे सुबह से स्थानीय राजीव गांधी पार्क (तिकोनिया पार्क) सुल्तानपुर में रणजीत सिंह सलूजा अध्यक्ष शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ व महासचिव मोहसिन सलीम साथियों के साथ भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इस बाबत नगर अध्यक्ष रणजीत सिंह सलूजा ने जिले भर के सभी कांग्रेस जनों,सामाजिक संगठनों व जनपदवासियों से अपील है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर जनहित के लिए समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करें । जिससे सरकार तत्काल इन समस्याओं पर ध्यान दें और जिले की जनता को सुविधाओं का बेहतर लाभ मिल सके
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें