अमेठी।भागीरथी बने सांसद विकास प्रतिनिधि धीरज श्रीवास्तव,पानी के लिए तरसते गांव को पानी का सहारा
अमेठी से चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी।अमेठी के भेटुआ ब्लॉक का ग्राम दलशाहपुर विकास में पिछड़ा है।वहां के कई परिवारों को साफ पेयजल सुलभ नही थी।ग्रामीण वर्षों से एक हैंडपंप की मांग कर रहे थे।किंतु कभी सुनवाई नहीं हुई।
अमेठी सांसद राहुल गांधी के विकास प्रतिनिधि धीरज श्रीवास्तव को यह बात पता चली तत्काल ध्यान दिया उन्होंने सांसद निधि से एक हैंडपंप सार्वजनिक स्थान पर लगवाया।जिससे कई परिवारों को साफ पानी मिलेगा।इसलिए ग्रामीणों ने धीरज जी को अपना भागीरथी बताया।
लोगों ने बताया कि विकास उपेक्षित इस ग्राम में सांसद जी का शायद यह पहला विकास कार्य है।जो धीरज जी ने करवाया है।अभी तक कांग्रेस नेता सिर्फ अपनें सम्बन्धियों को ही लाभ देते रहे हैं।धीरज जी आमजन तक विकास पहुंचा रहें हैं।उम्मीद है आगे और सुधार होगा।उन्होंने ग्राम में एक बारात घर भी देनें की बात कही है।उनके नेतृत्व में हम सब राहुल जी को भारी बहुमत से पुनः अपना सांसद चुनेगें।
किन्तु ग्रामीणों ने संकल्प किया है कि जब तक धीरज जी इस हैंडपंप का आकर उद्घाटन नही करेगें,हम सब इसका पानी नही पियेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें