बुधवार, 17 जुलाई 2019

सुल्तानपुर-5 वर्ष तक के बच्चों को सुनने की मशीन व पोलियो ग्रस्त बच्चे/युवक के घुटनों का होगा निःशुल्क आपरेशन

05 वर्ष तक के बच्चों को सुनने की मशीन तथा 24 वर्ष तक के पोलियो ग्रस्त बच्चे/युवक के घुटनों का आपरेशन निःशुल्क कराये जाने हेतु रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

सुलतानपुर 17 जुलाई/जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी ने सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा शून्य से 05 वर्ष तक के ऐसे बच्चे जिनको कान से सुनाई नहीं देता, उन बच्चों में आपरेशन के माध्यम से उच्च तकनीक की सुनने की मशीन जिसकी कीमत रू0 06 लाख है को निःशुल्क लगवाने हेतु उनके कार्यालय में पंजीकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शून्य से 24 वर्ष तक के पोलियो से ग्रसित बच्चे/युवक जिनके घुटनों का आपरेशन कर पैर सीधा किया जाना हो, को पोलियो करैक्टिव सर्जरी(शल्य चिकित्सा योजना) के अन्तर्गत निःशुल्क चिकित्सा कराये जाने हेतु जनपद के इच्छुक दिव्यांगजन अपना रजिस्ट्रेशन अबिलम्ब जिला  दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय, कक्ष संख्या 16, विकास भवन से सम्पर्क करें।
-----------------------------------------------------------------
हज यात्रियों का प्रशिक्षण/टीकाकरण 18 जुलाई को।

सुलतानपुर 17 जुलाई/जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि हज-2019 की यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों को प्रशिक्षण केन्द्र(ट्रेनर सेन्टर) व हज टेªनरों द्वारा निर्धारित स्थान पर प्रशिक्षण/टीकाकरण पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी हज यात्रियों को मेनिनगोकोकल मेनिनजाइटिस, सीजनल इन्फलूएन्जा वैक्सीन का टीकाकरण मदरसा जामे अरबिया खैराबाद सुलतानपुर में 164 एवं मदरसा जामे इस्लामिया खैराबाद सुलतानपुर मंे 163 यात्रियों को ओरल पोलियो ड्राप 18 जुलाई को पिलाया जायेगा।
------------------------------------------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें