अमेठी।मॉडल स्कूल कोटवा में प्रभावी कक्षा शिक्षण पर शिक्षकों का विशेष प्रयास
चंदन दुबे की रिपोर्ट
विकास क्षेत्र संग्रामपुर की न्याय पंचायत सहजीपुर के मॉडल प्राथमिक विद्यालय कोटवा में जुलाई माह में शासन की मंशा के अनुरूप अन्य सुविधाओं के साथ-साथ कक्षा शिक्षण पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा विशेष प्रयास प्रारंभ कर दिए गए हैं।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि विद्यालय ससमय प्रारंभ होने के पश्चात सभी शिक्षक पाठ योजना के अनुसार ही शिक्षण कार्य करेंगे, जिसका मूल्यांकन स्वयं उनके द्वारा किया जाएगा।शिक्षक द्वारा शिक्षक डायरी में पढ़ाई गयी विषय वस्तु का अंकन निरंतर होता रहेगा।कक्षा कक्ष में मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा तथा शिक्षण को प्रभावी बनाने एवं शिक्षकों को तत्पर रहने हेतु कुर्सी की व्यवस्था नहीं होगी।स्टाफ रूम में शिक्षकों के लिए सभी सुविधाएं अवश्य उपलब्ध रहेंगी शिक्षण कार्य समय सारणी के अनुसार ही करना अनिवार्य होगा। इन प्रयासों से विद्यालय के मॉडल होने की सार्थकता बनाए रखने पर जोऱ दिया जाएगा।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में बच्चों के शिक्षण में अवरोध उत्पन्न करने वाली नकारात्मक गतिविधियों को दूर रखा जाएगा और भविष्य में हर संभव प्रयास कर विद्यालय के शैक्षिक वातावरण सृजन का निरंतर प्रयास जारी रहेगा।विद्यालय के शिक्षक श्री अम्बरीष जायसवाल एवं श्री हनुमान शरण यादव भी प्रधानाध्यापक के साथ कदम से कदम मिलाते हुए विद्यालय विकास में सहर्ष तत्पर हैं।अभिभावकों द्वारा भी इन कार्यो पर हर्ष जताया गया और पूर्णतः सहयोग का आश्वासन दिया।
खंड शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश चंद्र जोशी ने विद्यालय की सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें