अमेठी।तहसील दिवस अमेठी में आई शिकायत,सी ओ पीयूषकांत राय ने कहा होगी जांच के बाद उचित कार्यवाही
चंदन दुबे की रिपोर्ट
यूपी के अमेठी में सम्पूर्ण समाधान दिवस अमेठी तहसील में आयोजित किया गया जिसमे कुल 65 शिकायतें प्राप्त हुई।
तहसीलदार पल्लवी सिंह ने बताया कि 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। 10 शिकायतों के प्रारूप को देखते हुए पुलिस व राजस्व की टीम गठित कर मौके की जांच कर निस्तारित करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कुल शिकायती प्रार्थनापत्रों में राजस्व से संबंधित 22, पुलिस से 15, विकास के 9 , विद्युत की 5, आपूर्ति विभाग की 6 व अन्य 8 शिकायतें मिली है। बाकी अन्य शिकायतों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस विभाग से सम्बंधित एक शिकायत को देखकर सीओ पीयूष कांत राय का पारा उस समय चढ़ गया जब एक 12 वर्ष के नाबालिक पर 107/16 की कार्यवाही संग्रामपुर पुलिस द्वारा कर देने की शिकायत आयी। उन्होंने कहा कि संग्रामपुर पुलिस ने 12 वर्ष के एक बच्चे के खिलाफ निरोधात्मक 107/16 की कार्यवाही की है जो गलत है इसकी जांच कराई जा रही है और जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मामला डेहरा गांव का है जहां दो पक्षों में मामूली कहा सुनी हुई और इसकी शिकायत एक पक्ष ने संग्रामपुर थाने पर कर दी। पुलिस ने तेजी दिखाकर फौरन निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 12 वर्ष के नाबालिक को लपेट दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें