जिला स्वास्थ्य समिति शाषी निकाय की बैठक 26 सितम्बर को
सुलतानपुर 25 सितम्बर/ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शाषी निकाय की बैठक 26 सितम्बर को मध्यान्ह 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी।
--------
भगत सिंह की जयन्ती पर, दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम 27 सितम्बर को
सुलतानपुर 25 सितम्बर/शहीद-ए-आजम भगत सिंह जयन्ती के मौके पर नेशनल यूनिटी फाउण्डेशन द्वारा जिला पंचायत परिसर स्थित भगत सिंह पार्क में 27 सितम्बर को सायं 6 बजे से 7 बजे तक श्रद्धांजलि स्वरूप दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। यह जानकारी नेशनल यूनिटी फाउण्डेशन के संरक्षक डाॅ0 सुधाकर सिंह ने दी।
-----------------------------------------------------------------
गन्ना विकास मंत्री का जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित
सुलतानपुर 25 सितम्बर/ राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग, उ0प्र0 सुरेश पासी जी का जनपद भ्रमण कार्यक्रम 26 सितम्बर को प्रस्तावित है। मंत्री जी का 26 सितम्बर को मध्यान्ह 12 बजे जनपद के लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में आगमन होगा। राष्ट्रीय एकता अभियान के अन्तर्गत मंत्री जी राज खन्ना, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त पत्रकार, जानकी प्रसाद यादव पूर्व सूबेदार भारतीय सेना, मदन सिंह गोमती मित्र मण्डल के संचालक, अजमल सुलतानपुरी आदि बुद्धि जीवियों से सम्पर्क करेंगे।
-----------------------------------------------------------------
ग्राम पंचायतों से निष्पादन अनुदान हेतु आवेदन आमंत्रित
सुलतानपुर 25 सितम्बर/ शासन द्वारा लिये निर्णय के क्रम में ग्राम पंचायतों से पुनः निष्पादन अनुदान हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि निष्पादन अनुदान हेतु ग्राम पंचायतों को उस वर्ष संपरीक्षित लेखे प्रस्तुत करने होंगे, जो कि उस वर्ष जिसमें पंचायतों में कार्य निष्पादन अनुदान का दावा प्रस्तुत किया गया है, से पिछले दो वर्ष से अधिक पुराने न हों। ग्राम पंचायतों को पूर्ववर्ती वर्ष की तुलना अपने राजस्व में बढ़ोत्तरी दर्शानी होगी। जैसा संपरीक्षित लेखाओं में दर्शाया गया है। ग्राम पंचायतों द्वारा सम्बन्धित वित्तीय वर्ष में स्वयं की आय का ग्राम निधि 1 अथवा राजस्व विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों की सम्पत्तियों नीलामी तथा अन्य प्राप्तियां जो कि ग्राम पंचायत की आय हैं और समेकित ग्राम में जमा हैं, का प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर संशोधित आडिट कराकर आवेदन कर सकेंगे। उन्हांेने बताया कि ग्राम पंचायतों द्वारा निष्पादन अनुदान हेतु 27 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकेगा। जनपद स्तरीय समिति द्वारा परीक्षणोपरान्त 8 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक पोर्टल पर अनुबन्ध-2 अपलोड किया जायेगा।
------------------------------------------------------- उद्यम समागम प्रदर्शनी का आयोजन 27 एवं 28 सितम्बर को
सुलतानपुर 25 सितम्बर/ उद्यम समागम/ओ0डी0ओ0पी0 प्रदर्शनी का आयोजन 27 एवं 28 सितम्बर को पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में सम्पन्न होगा, जिसमें सम्बन्धित विभाग अपने विभाग से सम्बन्धित स्टाल लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने दी।
-----------------------------------------------------------------
इकाई स्थापित करने हेतु आवेदकों का साक्षात्कार 03 अक्टूबर को
सुलतानपुर 25 सितम्बर/ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड तथा खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग में पी0एम0ई0जी0पी0 पोर्टल पर आॅनलाइन प्राप्त आवेदन कर्ताओं को उद्योग/सेवा की इकाई स्थापित करने हेतु आवेदकों का साक्षात्कार 03 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने कहा कि योजनान्तर्गत पी0एम0ई0जी0पी0 पोर्टल आॅनलाइन आवेदन करने वाले समस्त अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग लें।
----------------------------------------------------------------
स्वच्छता सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए
सुलतानपुर 25 सितम्बर/ कौशल विकास मिशन के सहयोग से ओरियन्ट क्राफ्ट, प्रशिक्षण प्रदाता डी0डी0यू0-जी0के0वाई0 द्वारा 25 सितम्बर को स्वच्छता सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य में रैली का आयोजन किया गया तथा वृद्ध आश्रम तुराबारित, गौराबारिक, पयागीपुर में जाकर फल वितरण एवं श्रमदान करके स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया गया। जिला प्रबन्धक वन्दना सिंह व ओंकार नाथ तिवारी द्वारा स्वच्छता एवं सामाजिक सेवा के कार्य किये जाने हेतु प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित किया गया साथ ही प्लास्टिक उत्पादों का प्रयोग न करने की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में ओरियन्ट क्राफ्ट प्रशिक्षण प्रदाता डी0डी0यू0-जे0के0वाई0 के सेन्टर इंचार्ज व प्रशिक्षणार्थी के साथ-साथ वृद्ध आश्रम के प्रबन्धक मौजूद रहे।
-----------------------------------------------------------------
जिलाधिकारी का ग्राम भ्रमण कार्यक्रम जारी
सुलतानपुर 25 सितम्बर/ MISSION OUTREACH PROJECT के तहत अति पिछड़े ग्रामों के विकास हेतु जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती का माह अक्टूबर का ग्राम भ्रमण कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार जिलाधिकारी 05 अक्टूबर को अपरान्ह 02 बजे विकास खण्ड दूबेपुर की ग्राम पंचायत दादूपुर का भ्रमण कर निर्माण एवं विकास कार्यक्रमों का जायजा लेने के साथ ही गांव के चहुमुखी विकास हेतु योजनाओं को मूर्तरूप देंगी। इसी प्रकार 11 अक्टूबर को करौंदीकला के पाकड़पुर, 19 अक्टूबर को धनपतगंज के भरसंडा तथा 26 अक्टूबर को विकास खण्ड लम्भुआ की ग्राम पंचायत शिवगढ़ का भ्रमण कर ग्राम चैपाल लगायेंगी।
-----------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें