बुधवार, 25 सितंबर 2019

अमेठी-आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से होगा निःशुल्क ईलाज-जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा

अमेठी-आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से होगा  निःशुल्क ईलाज-जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा

चंदन दुबे की रिपोर्ट



आज जिला कलेक्ट्रेट में प्रेस कांफ्रेंस कर जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा ने प्रधानमंत्री के आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के अंतर्गत लोगो तक सरकार की मंशा को पहचाने का कार्य किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना की शरुआत 23 सितम्बर 2018 को हुई।2011 (secc) सामाजिक जातीय एवं आर्थिक रूप से पिछड़े हुये परिवारो को 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा प्रतिवर्ष इस योजना के माध्यम से दिया जाता हैं।जनपद अमेठी में कुल 120779 लाभार्थी परिवार है,11877 को प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना तथा 2302 लोगो को मुख्यमंत्री जन अरोग्य अभियान के अंतर्गत है।

इस योजना से सम्बद्ध कुल 5 अस्पताल नामित है।1.जिला संयुक्त चिकित्सालय गौरीगंज जनपद अमेठी 2.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी 3.सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जगदीशपुर 4.सूर्या चिकित्सालय जगदीशपुर 5.संजय गांधी चिकित्सालय मुंसिगंज अमेठी नामित है।

इसके अतिरिक्त जनपद के अंतर्गत स्थित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के अंतर्गत इम्पैनलमेंट किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।जिसके अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेटुआ को स्त्री एवं प्रसूति रोग सेवाओ के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भादर को हड्डी रोग के लिए, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुर जनरल सर्जन सेवाओ के लिए, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलोई बाल एवं शिशु रोग के लिए, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुसाफिरखाना को बाल एवं शिशु रोग के लिए नामित किया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 40000 लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाये जा चुके हैं तथा 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत ग्रामवार कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है।कामन सर्विस सेंटर के द्वारा 30 रुपया जमा करके लाभार्थी अपना गोल्डेन कार्ड बनवा सकता है।अब तक गोल्डेन कार्ड अभियान के अंतर्गत 5559 कार्ड बनाये जा चुके हैं।अब तक जनपद में 496 लाभार्थियों का ईलाज हुआ है।योजना के अंतर्गत 3680000 का भुगतान संबंधित चिकित्सालयो को किया जा चुका है।तथा 627800 का भुगतान प्रक्रियाधीन है।प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें